प्यारी माँ | 30 Beautiful Mother Quotes in Hindi {Maa Status}
Short Mother Quotes in Hindi / Maa Status
वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है
माँ भगवान का ही रूप होती है
भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मातृत्व – सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है
मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
एक बात हमेशा याद रखना !
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना,
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना, स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना।
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना।
माँ का दिल वो बड़ा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है
माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है
माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए
बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती
ये भी पढ़ें:-
माँ के बारे में अदभुत 12 तथ्य
प्यारी माँ के लिए कविता
मदर्स डे पर कविता
माँ की ममता पर कहानी
Nice post……like it
this is true for all
Ya really nice
लोगोँ से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड दो
हम घर से दवा नहीँ माँ की दुआ लेकर निकलते है!
8602028076/Rahul
Super and best words.i am so glad to read this post.thanks
very good article. thanks for sharing keep up the good work
mujhe padh kar bahut khushi hui, wonderfull mother day quotes and thanks for sharing keep up the good work
more….Mothers days Slogans In Hindi
Aap ne mother’s day par bahut hi shaandaar vichaar likhe .
Inhe padhkar mai bahut prabhavit hua.
Aap bhi hamare blog par visit kariye .mai bhi motivational articles likhta hu.
successtree1.blogspot.com
Mother is our first teacher who teach us about life. You provide a great information through this article.
– awesomegyani.com/mother-quotes-in-hindi
aap ye sab quotes shayari kha se laate hai kya aap khud likhte hai ya kahi se dekh kar likhte hai.
Kuch internet se milti hain and kuch khud likhte hain.
Nice Article Sir I Will Enjoyed It.