प्यारी माँ | 30 Beautiful Mother Quotes in Hindi {Maa Status}
Short Mother Quotes in Hindi / Maa Status
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है
माँ भगवान का ही रूप होती है
भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
मातृत्व – सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है
बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है
मैं करता रहा सैर
जन्नत में रात भर
सुबह उठकर देखा
तो सर माँ के क़दमों में था
माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है
माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)
एक बात हमेशा याद रखना !
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना,
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना, स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना।
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना।
माँ का दिल वो बड़ा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है
माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है
माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए
बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं
माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है
दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती
ये भी पढ़ें:-
माँ के बारे में अदभुत 12 तथ्य
प्यारी माँ के लिए कविता
मदर्स डे पर कविता
माँ की ममता पर कहानी
Nice post……like it
this is true for all
लोगोँ से कह दो हमारी तकदीर से जलना छोड दो
हम घर से दवा नहीँ माँ की दुआ लेकर निकलते है!
8602028076/Rahul
Super and best words.i am so glad to read this post.thanks