63 Desh Bhakti Shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी सुविचार
देश भक्ति शायरी

भारत माँ की जय कहना,
अपना सौभाग्य समझता हूँ
अपना जीना मरना अब सब
तेरे नाम ऐ “तिरंगा” करता हूँ
भारत माता की जय !!

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
1: चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो
2: दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो
3: देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द !!
4: मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है
5: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
6: अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
7: हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम
8: मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
9: जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
10: खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,
11: खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…
12: जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
13: सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
हम बुलबुलें हैं उसकी वो गुलसिताँ हमारा।
परबत वो सबसे ऊँचा
हमसाया आसमाँ का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा ……
14: ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये….
15: लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
16: मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *
17: अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
18: इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
19: आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे
20: देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
21: मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
22: ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
23: लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
24: गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है
25: कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
26: आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
27: सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ !
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!
28: इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम
वन्दे मातरम…
29: जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी
जय हिन्द!!
30: देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें
31: खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे
छू ना पाये सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
32: ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान
33: तेरे दामन से जो आये, उन हवाओं को सलाम
चूम लूँ मैं उस जुबां को जिस पे आये तेरा नाम
सबसे सुन्दर सुबह तेरी
सबसे सुन्दर तेरी शाम
तुझ पे दिल कुरबान
ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान।।
34: तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी
35: सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
36: जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग
37: अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं
38: उड़ जाती है नींद ये सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं
39: इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
40: कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
41: कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
42: उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
स्वतन्त्र भारत के नागरिकों के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही दिन बहुत विशेष हैं| इस दिन शहीदों की कुर्बानी को याद किया जाता है और वतन पर जान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जाती है| ये दिन देश भक्तों के नाम है जिन्होंने हँसते हुए फांसी का फंदा चूम लिया ताकि हम लोग आजाद हिंदुस्तान में सांस ले सकें|
उन शहीदों को दिल से सलाम जिन्होंने अपने घर, परिवार और अपने प्राणों की चिंता ना करते हुए अपना सब कुछ देश के लिए न्यौछावर कर दिया और भारत माता को अंग्रेजी बेड़ियों से मुक्त कराया| हम उन शहीदों को दिल से नमन करते हैं और सौगंध लेते हैं कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, हम भी अपने प्राणों की चिंता किये बगैर इस मातृभूमि की रक्षा करेंगे|
ये भी पढ़ें –
देशभक्ति कविता – चन्द्रशेखर आजाद
स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें
शहीद भगत सिंह
शहीद मंगल पांडे की जीवनी
Bhut acchi h bhai
Kyo ki har foji ki ye hi tammna hoti h
Aur me bi ek foji hu bhai
Good
Hi sir my dream is Indian army
Bhot hi acha collection hai sayri ka ..Dhyanwad share krne ke liye 🙂
जो देश के लिए मरतें हैं, उन्हे कोई पुरस्कार दे दिया जाय हमें कोई ऐतराज नही!
आपकी सोच गलत है। देश बचाने में सहयोग करे ।धन्यवाद
Foji desh ki dhadkan hai bahut achaa collection hai shayari ka sir share karne ke liye dhyawad
I love my india
मेरा जीवंन मेने देश के नाम किया लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली में बॉर्डर पर नहीं पहुच पाया लेकिन अब EYE EMO बन की बच्चे बुजुर्ग हम उम्र के सभी भाई बहिनो की सेवा कर रहा हु ।बॉर्डर पर न सही बॉर्डर के भीतर रहकर जन सेवा कर रहा हु ।इच्छा थी बॉर्डर पर रॉफेल चलने की ।
अब तक नहीं ख़ौला वह खून नही पानी है।
देश के कम नही आये बेकार वह जवानी है
Jaiii hind bhayy sahabbb apka kartabya mst..hai usiii koo imandarii see kijiye
नमन किया
I
LOVE
MY
INDIA.
MOB 8426962058
जय हिन्द जय भारत
MAI APKA SAPORT KARTA HO
JAY HIND
MOB. 8933028285
O nyc sir ji m bhi PARA ARMY m hu so verrrry beautyful shayri dil ko chho gyi oye
i love my india
good shayari….,bande matram..
Most very nice
Jay hind
“मै इसका हनुमान हुँ ,
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बेठा हिन्दुस्तान है”
“I Love My India”
What a line, this line to sounding class on the preyer. Thankyou man.
“We are Indians, Firstly and Lastly”
I
Love
My
India
“Jai Hind Jai Bharat”
Nice shatriya I like it!!!
ham aapne batan Bali se kahte hai ki savi log thora thora Marne bale sayni ke paribaro ko madad kar de
Jay hind
Wow bhut sundar hai ….mera n 9060598635 7463909597 hai .mai aapko support karuga ok
I
LOVE
MY
INDIA
JAY
HIND
JAY
BHARAT
KRISHANA BIND
I LOVE MY INDIA
JAY HIND JAY BHARAT
jai hind ??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Bharat Mata ki jai
?????
सिर्फ बेटियाँ ही नहीं साहब…बेटे भी घर छोड़ जाते हैं…और वो बेटे फौजी कहलाते हैं ।
हमें आपकी सभी पंक्तियां बहुत बहुत पसंद आए इसके लिए आपको शुभकामनाएं बहुत-बहुत धन्यवाद।
Very nice
Jai hind I love my India
yes
jai hind
Lovely sayari
Jay hind
Garda yar.I Love my India
Hindi
Hindu
Hindustan
दिल छू गया
hi
I LIKE
Good sir
So nice
Very fine or nice. Lajawab hai
very very nice and proud of you
thank you
shahnawaz akhtar sonebhadri
agar khilaf ho hone do jan thodi hai ye sab afwah asman thodi hai
sabhi ka khun samil hai yaha ke mitti me kisi ke bap ka hindustran thodi
Jai Hind,
Thank you for publishing a very informative post. Every post of yours is very awesome, we feel satisfied by reading it. Please keep writing such post further.
I am happy
because
I live in India
And my country is very nice.
Nyc
Mera Jan mere desh ke nam………………………………………………………………… …..jai hind
bahut acchi Hui
अच्छी देश भक्ति शायरी है जय हिन्द
बहुत बहुत अच्छा collection । Sbhi ko bahut bahut dhnyawaad🌹Jai Hind ।। Hai Bharat 🌹
I love my India
Jai hind
Jai Bharat🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Bahut hi achhi desh bhakti shayri
beautiful collections of words
amazing content
thank you for sharing
celebrate shaheed diwas today is 23rd march martrys day
ए भारत माँ तुझे शत् शत् नमन
Bhaut sahi… Achha likha h
very nyc h ye enko padkar ajadi ka jajba udta h
Very Nice
Jai Hind !
18 की उम्र में
मोहब्बत तो हमने भी की
फर्क सिर्फ इतना है कि
उन्होंने सनम से की
और हमने वतन से की
जय हिंद दोस्तों मैं फौजी देशराज सिंह इंडियन आर्मी
I love my india
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है
न सरकार मेरी है,
न रौब मेरा है,
न सरकार मेरी है,।
न रौब मेरा है,
मुझे तो बस इस बात का गर्व है,
की मै हिंदुस्तान का हूँ,
और हिंदुस्तान मेरा है,
जय हिंद
happy independence
आओ झुक कर करें सलाम उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
कितने खुशनसीब है वो लोग,
जिनका खुन वतन के काम आता है..!!🙇
Waah maza aa gaya padne mein Jai hind Jai bharat
Watan ke vaaste jeena watan ke vaaste marna..
ભગતસિંહ, રાજગુરુ, સુખદેવ હમારે દિલ♡ ઔર દિમાગ મેં રહતે હૈ. ઓર ગાંધીજી હમારી જેબ 💸💵મેં.
बहुत अच्छी शायरी लिखी है आपने।
आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं !
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
….अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें
Plz muje koi desh bakti song lik ker do main huse compose krta hu 8239060030
आपकी शायरियां बहुत ही अच्छी है। विशेष कर यह
100+ Deshbhakti Shayariyan in Hindi देशभक्ति शायरियाँ इन हिन्दी
मै आपके कार्य और विचार को दिल से सम्मान करता हूं बस दिल में देशभक्ति की ज्वाला अगर जल रही है तो वो बार्डर में हो देश के अंदर अपना काम करेगी जय हिन्द।
Boht badiya maza agya bhai, Perfect words thanks for sharing
These Desh Bhakti Shayari
2: अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
Santosh Kumar UPADHYAY 8882204649
Happy republic day
all are the best Shayari read more Desh Bhakti Shayari in Hindi
#:मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
* जय-हिन्द *