2020 Independence Day Quotes in Hindi स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें
15 August Our Independence Day Quotes in Hindi
ना सर झुका है कभी
और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पे जियो असल में जिंदगी है वही
15 अगस्त एक ऐसा दिन है जो हमें आजादी की याद दिलाता है और उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने इस देश के लिए अपना घर, अपना परिवार एवं अपनी जिंदगी सब कुर्बान कर दिया
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान
हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे
बची है जो 1 भी बूंद लहू की तब तक
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है
आजादी का जोश कभी कम नहीं होने देंगें
जब भी जरुरत पड़ी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कभी आंच नहीं आने देंगे
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
चलो फिर से खुद को जागते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा
हम आजादी तभी पाते हैं
जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं – रवींद्र नाथ टैगोर
तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते, उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता – अब्राहम लिंकन
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं किया जा सकता| वह जीवन है| भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा? – महात्मा गाँधी
ना पूछो ज़माने से क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो ये है कि हम हिंदुस्तानी हैं
जो अब तक ना खौला
खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रसधार नहीं
वह हृदय नहीं वो पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
संस्कृति और संस्कार की शान मिले ऐसे
हिंदू, मुस्लमान और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल कर रहे ऐसे कि
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
मैं हनुमान हूँ इसका
ये मेरे श्री राम हैं
छाती चीरकर देख लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है
मैं चैन ओ अमन पसंद करता हूँ, मेरे देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, मेरी छत पे तिरंगा रहने दो
ये मत पूछो की वतन ने तुमको क्या दिया ?
ये सोचो कि तुमने वतन के लिए क्या किया ?
ये अगस्त ही वो महीना है तो आजादी की याद दिलाता है
उन देशभक्तों की याद दिलाता है
जो देश के लिए घर परिवार सब छोड़कर
बलिदान हो गये
जय हिन्द….
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक,
हिंदुस्तानी एक हैं
वतन परस्ती पर कुछ लेख –
आजादी पर 5 देश भक्ति गीत
देशप्रेम पर 4 कविताएं
देश भक्ति शायरी
देशभक्ति कविता इन हिंदी : चन्द्रशेखर आजाद!
दोस्तों आजादी की इस पावन वेला पर मैं चाहूंगा कि सभी लोग कमेंट में जय हिन्द जरूर लिखें। धन्यवाद!!!!
just awesome post. I like it.
Happy Independence Day 🙂
very nice quotes. thanks
👍👍
Nice one your talking ..09104190997
jai hind bharat mata ki jai
Jai Hind Jai Bharat
Jwala seenay ki bujhnay nahi Dangay.
Thirkay huye kadamo ko ruknanay nahi Dangay.
Jo kurban huye is bharat Bhoomi per
Yad dilo se unnki mitnay nahi Dangay.
Ye chaman hamara hai
Isay hum lutnay nahi Dangay.
JAY HIND
RAJEEV KALIYA
It was really very good
Jay hind
Jay hind…..?????
Jay hind…..?????
Jai hind
किया बात है भाई
Jai hind
jai hind
jai bharat
जय हिन्दR
Jay hind jay bharat
hindustan jindabad tha jindabad hai aur jindabad rahega
Happy independence day
Happy independence day 🙂
Teachers Day
[email protected] Republic [email protected]
Jai Hind jai Bharat
bahut hi achhe quotes yahan pr share kiye thank you
jai hind
जय हिंद
धन्यवाद! इस तरह के एक महान लेख को साझा करने के लिए, यह एक अद्भुत लेख रहा है।
यह बहुत सारी जानकारी प्रदान करता है, मुझे इसे पढ़ने में बहुत मजा आया।
SummerSlam 2019 के परिणाम
मुझे आशा है, मुझे आपकी ओर से नियमित रूप से इस प्रकार की जानकारी मिलेगी।
मैं आपकी साइट का अनुसरण करता हूं, और आपकी सामग्री को साझा करता हूं क्योंकि यह बहुत उपयोगी है।
स्रोत: WWE
कीवर्ड: कुश्ती समाचार
dhanyavaad! is tarah ke ek mahaan lekh ko saajha karane ke lie, yah ek adbhut lekh raha hai.
yah bahut saaree jaanakaaree pradaan karata hai, mujhe ise padhane mein bahut maja aaya.
summairslam 2019 ke parinaam
mujhe aasha hai, mujhe aapakee or se niyamit roop se is prakaar kee jaanakaaree milegee.
main aapakee sait ka anusaran karata hoon, aur aapakee saamagree ko saajha karata hoon kyonki yah bahut upayogee hai.
srot: wwai
keevard: kushtee samaachaar
bhut achaa fantastic
jai hind jai bharat
and haapy independence day
all of u
all indian
proud
krte h
ki
hum
log
indian
h
jai hind
Jai HindJjai Bharat
jai hind jai bharat
g k questions and answers in hindi