Gazab Facts about Mother in Hindi माँ के बारे में अदभुत 12 तथ्य

May 14, 2017

Gazab Hindi Facts about Mother

माँ भगवान के द्वारा बनाया गया सबसे बेहतरीन उपहार है। हाँ, ये एक उपहार ही तो है जो हमको खुद से भी ज्यादा प्यार करती है। आज हम आपको माँ से जुडी कुछ विचित्र बातें बताएँगे जिनको जानकर आपको बेहद हैरानी होगी।

mother day images for wishes

ये बातें काफी मनोरंजक होने के साथ साथ ज्ञान वर्धक भी हैं। माँ अपने बच्चे के लिए क्या कुछ नहीं करती। बच्चे की हर जरुरत को समझती है और माँ के बिना सचमुच ये संसार कुछ भी नहीं है। प्रेम की प्रतिमूर्ति है “माँ” –

1. पूरी दुनिया में करीब 2 अरब माँ हैं

2. माँ जो भी घरेलू काम करती हैं अगर वो आप किसी और से करायें तो करीब 42 लाख रूपये साल के देने पड़ेंगे

3. एक सप्ताह में 14 घंटे माँ खाना बनाने में बिताती हैं

4. माँ पहली साल में बच्चे के करीब 7300 बार डायपर बदलती हैं

5. विश्व में माँ बनने की औसत उम्र 26.3 साल है

6. दुनियाभर में हर सेकेण्ड 4 बच्चे जन्म लेते हैं

7. सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिला का रिकॉर्ड एक रशियन महिला के नाम है जिसने 69 बच्चों को जन्म दिया

8. लीना मैडीना सबसे कम उम्र में माँ बनी। मात्र 5 साल 7 महीने और 21 दिन की आयु में इन्होंने बच्चे को जन्म दिया

9. ओंकारी पवार सबसे ज्यादा उम्र में बच्चे पैदा करने वाली महिला हैं इन्होंने 72 साल की उम्र में जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया

10. अनपढ़ महिलाओं के औसतन 4 बच्चे होते हैं वहीँ पढ़ी लिखी महिलाओं के औसतन 2 बच्चे होते हैं

11. क्रिसमस डे के बाद मदर्स डे पर सबसे ज्यादा फूल खरीदे जाते हैं

12. माँ को उपहार देने के लिए बेटियां करीब 14 हजार रूपये खर्च करती हैं वहीँ बेटे केवल 9 हजार ही खर्च करते हैं

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें