लीवर कैंसर के लक्षण व पूरी जानकारी – Liver Cancer Symptoms in Hindi
शुरूआती लीवर कैंसर के लक्षण और प्रमुख कारण
Early Liver Cancer Symptoms in Hindi with Causes
पीलिया होना या वजन घटना यह सब लीवर कैंसर के लक्षण होते हैं| हम आपको लीवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण और इस कैंसर के होने के सबसे बड़े कारण के बारे में बताने जा रहे हैं| हम आपको बता दें कि भारत में जिन बड़ी बिमारियों से सबसे ज्यादा लोग मरते हैं उनमें लीवर कैंसर पांचवें नंबर पर आती है| तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कैंसर कितना खतरनाक है|
लीवर हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि होती है और हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग भी होता है| लीवर हमारे शरीर में पेट के दायीं तरफ अर्थात आपकी पसलियों के ठीक नीचे की तरफ होता है|
लीवर के कार्य –
लीवर का सबसे मुख्य काम होता है हमारे शरीर में मौजूद हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना| इसके साथ, लीवर हमारे खून में मौजूद अशुद्धियों को भी साफ़ करता है| आपके खाने को पचाने के लिए पित्त और एंजाइम का उत्पादन भी ये लीवर ही करता है|
अगर लीवर खराब होगा तो इसका सीधा असर आपके पाचन पर पड़ेगा और आपका पाचनतंत्र व हाजमा बिगड़ जायेगा और पाचन के बिगड़ते ही आपके शरीर का नाश होना शुरू हो जाता है|
लीवर कैंसर के लक्षण –
आइये हम जान लेते हैं कि लीवर कैंसर के मुख्य लक्षण क्या- क्या हैं| वैसे आमतौर पर देखा जाता है कि लोगों को शुरुआत में इस कैंसर की पहचान नहीं हो पाती और जब तक रोग की जानकारी होती है तब तक देर हो चुकी होती है|
इसलिए सचेत रहें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानियां बरतिये ताकि समय रहते आप रोग से बच सकें –
पेट पर गांठ – जैसा कि हमने आपको बताया कि लीवर पेट के दायीं तरफ होता है| आप अपने पेट पर दायीं तरफ हाथ फिराकर देखिये कि कहीं कोई गांठ जैसी तो नहीं है| अगर आपको किसी प्रकार की गांठ का अनुभव होता है तो डॉक्टर से संपर्क करें|
पीलिया – कई बार लोगों को पीलिया हो जाता है जिसमें शरीर के हिस्से पीले होने लगते हैं| हम आपको बात दें कि पीलिया होने का अर्थ यह है कि आपका लीवर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है| अगर पीलिया जल्दी ठीक हो जाता है तो अच्छा है नहीं तो डॉक्टर से संपर्क करें और लीवर की जांच कराएं|
पेट पर सूजन – कई बार कुछ सामान्य कारणों की वजह से पेट पर सूजन आ जाना आम बात है लेकिन अगर पेट की सूजन ज्यादा समय तक रहे या फिर काफी समय से ठीक ना हो पा रही हो तो यह लीवर कैंसर की शुरुआत हो सकती है|
तेजी से वजन घटना – जैसा कि हमने बताया कि लीवर सही तरीक़े से काम नहीं करेगा तो आपका पाचन खराब हो जायेगा और अगर आपका पाचन खराब हो गया तो आपका वजन भी तेजी से घटने लगेगा| यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो अपनी जांच अवश्य कराएं|
पेट पर खुजली – पेट के दायीं तरफ अगर खुजली रहती हो तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज ना करें क्यूंकि बिलीरूयूबिन की मात्रा बढ़ने से त्वचा पर खुजली होने लगती है और इस तरह की खुजली लीवर कैंसर की पहचान है|
भूख ना लगना – अगर आपकी भूख अचानक पहले से बहुत कम हो गयी हो और थोड़ा सा खाने पर भी पेट भारी सा लगने लगता हो तो समझिये आपका लीवर सही से काम नहीं कर रहा है|
मितली या उल्टी आना – अगर व्यक्ति को कुछ खाने का मन ना करता हो और उल्टियां या मितलियाँ बहुत आती हों तो इसका अर्थ यही है कि आपका लीवर स्वस्थ रूप से कार्य नहीं कर रहा है और इसकी जांच जरूर कराएं|
पेशाब का रंग – पेट जब एकदम स्वस्थ हो तो पेशाब का रंग नार्मल पानी (यानि व्हाइट) होता है और कई बार पेशाब हल्की पीली भी आती है| लेकिन अगर आपके पेशाब का रंग एकदम गाढ़ा पीला जैसा हो तो सावधान हो जाएँ क्यूंकि पेशाब का हमेशा गाढ़ा पीला रंग होने का मतलब है कि आपका लीवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है|
पेट में दर्द – यूँ तो पेट में दर्द कई सामान्य कारणों से भी हो सकता है लेकिन कुछ लोगों को खाना खाने पर हमेशा ही पेट में दर्द होने लगता है और दर्द हमेशा दायीं तरफ ही होता हो तो जांच कराइये क्यूंकि यह लीवर कैंसर का शुरूआती लक्षण है|
नियमित थकान रहना – रोजाना या लगातार थकान रहना भी अपने आप में बीमारी का संकेत है| थकान का मतलब होता है कि शरीर में एनर्जी नहीं और एनर्जी इसलिए नहीं है क्यूंकि आपका भोजन सही से पच ही नहीं पा रहा अर्थात आपका लीवर सही तरीके से काम नहीं कर पा रहा है|
तो दोस्तों यह सब लीवर कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हैं और अगर आपमें या आपके किसी सम्बन्धी में यह लक्षण देखने को मिलते हैं बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करिये|
लीवर कैंसर के कारण –
आइये लीवर कैंसर के मुख्य कारणों के बारे में जानते हैं कि आप खुद का बचाव कर सकें –
1. धूम्रपान करना
2. शराब का सेवन
3. हैपेटाइटिस बी इंफ़ेक्शन
4. हैपेटाइटिस सी इंफ़ेक्शन
5. परिवार में किसी को पहले से लीवर कैंसर होना
6. किसी परजीवी की वजह से संक्रमण आदि
ये सभी लीवर कैंसर के लक्षण हैं जो लोग बहुत अधिक मात्रा में और लगातार शराब का सेवन करते हैं उनका लीवर बढ़ जाता है और लीवर कैंसर होने के चांस भी बढ़ जाते हैं|
तो मित्रों इस लेख में हमने आपको लीवर कैंसर के बारे में विस्तार से बताया और हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से आप लोगों को जरूर लाभ होगा| लेख पसंद आये तो इसे शेयर करना ना भूलें और आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!
ये भी पढ़ें –
ब्रेस्ट कैंसर के प्रमुख लक्षण
गले के कैंसर के लक्षण
मुख कैंसर का इलाज
मुंह के कैंसर के लक्षण