Business का StartUp कैसे करें? बिजनिस स्टार्टअप की पूरी जानकारी

February 7, 2022

How to Start Business Startup in Hindi

किसी भी बिजनिस को स्टार्टअप करने से पहले “Business का StartUp कैसे करें?” इसका पूरा ज्ञान जरुरी है। इस लेख में हम बात करेंगे कि अपने नए बिनजिस की शुरुआत (StartUp) कैसे करें और कैसे अपने बिजनिस को सफल बनायें।

सबसे बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और सबसे पहले सोचो। क्योंकि हमारे विचारों पर किसी का कोई अधिकार नहीं है – धीरूभाई अम्बानी

दोस्तों, जैसा कि आप सभी को पता है, एक समय था जब लोग जॉब के पीछे भागते थे। हर इंसान अपने बच्चे को डॉक्टर या engineer बनाने की होड़ में लगा रहता था। हालाँकि, उस समय ऐसा था भी, लोग जॉब को ही तवज्जो दिया करते थे। तब के समय लोग बिज़नस करना पसंद नहीं करते थे।

लेकिन आज का समय बिलकुल भी बदल गया है आज का युवा Startup (बिज़नस ) करने को तैयार है, रिस्क लेने को तैयार है, लेकिन जॉब करना नहीं चाहता।

जबकि युवाओं को पता है कि Startup एक रिस्की करीयर हो सकता है।

ऐसे में हमारे देश के बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो startup करना चाहते हैं, उनके पास बिज़नस करने का आइडिया भी है, लेकिन उनको ये नहीं पता कि आखिर शुरू कहाँ से करें।

दोस्तों ऐसे युवाओं के लिए या जो भी अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह article बहुत ही उपयोगी हो सकता है।

आज के इस लेख में step by step आपको बताऊंगा कि आपको बिज़नस कि शुरुआत कैसे करना चाहिए। यदि आपके पास भी कोई ऐसा आइडिया है या अपने छोटे बिज़नस को बड़ा रूप देना चाहते हो तो आप अपना बिज़नस शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए।

दोस्तों मैं यह article के अंदर जो कुछ भी बता रहा हूँ वह अपने 15 साल के अपने entreneurship के अनुभव के आधार पर बता रहा रहा हूँ। इस article का एक- एक शब्द अनुभव से प्रेरित है।

आइये जानें, वो कौन -कौन से स्टेप हैं जिनको follow करके आप अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

StartUp के लिए अपना Mindset बनाए

जैसा कि हम जानते हैं कि जब तक हम किसी भी काम को करने का मन न बना लें, तब तक हम किसी भी काम को नहीं कर पाते और न ही उस काम में हमें सफलता मिल पाती है। इसीलिए किसी भी काम को करने से पहले उस काम को करने का दृढ़संकल्प करना जरूरी है। StartUp शुरू करने का आपका फैसला कोई छोटा-मोटा फैसला नहीं है, इसलिए आपको पूरी तरह से कमर कस कर बिज़नस में उतरना होगा। यदि आप दृढ़ संकल्पित होकर बिज़नस में उतरते हो तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक पाएगा।

”अगर आप किसी लक्ष्य का सपना देखते हैं तभी आप उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। “

बाजार में लोगों की जरूरतों का सर्वे करें

किसी भी StartUp की शुरुआत करने से पहले आप जिस भी प्रॉडक्ट का बिज़नस करना चाहते हो, सबसे पहले उस प्रॉडक्ट का मार्केट में सर्वे करें कि आखिर उस प्रॉडक्ट की कितनी डिमांड है। और उनके डिमांड को कितना पूरा कर पा रहे हैं। आपको हमेशा लोगों की जरूरतों का ध्यान रखना चाहिए यदि आप लोगों के जरूरत को ध्यान मे रखकर अपना startup शुरू करते हैं तो आप के सफल होने के chance बढ़ जाते हैं। ऐसा करने से हम लोगों की जरूरत को पूरा करने के साथ – साथ स्वयं के startup को भी ऊंचाइयों तक पहुंचा पाएंगे।

अपने StartUp का नाम चुनें

StartUp का नाम भी StartUp पर बहुत प्रभाव डालता है। StartUp का नाम कुछ इस प्रकार होना चाहिए जो कि आपके product की कैटेगरी को भी दर्शाये और नाम थोड़ा catchy होना चाहिए, जिससे एक बार में ही लोगों को आपके StarUp का नाम याद हो जाये।

कई बार ऐसा होता है कि हमें कई product पसंद आते हैं लेकिन हमें उस प्रॉडक्ट को बनाने वाली startup का नाम याद ही नहीं रहता। जिनका नाम हमें याद ही नहीं रहता, हम बहुत कोशिशों के बाद भी उसे याद नहीं कर पाते।

अगर आपके customer को आपके startup और product का नाम याद नहीं होगा तो promotion भी नहीं हो पाएगा। इसलिए जब भी अपने startup का नाम रखें तो ऐसा रखें कि लोगों को एक बार में ही याद हो जाये।

StartUp का नाम अर्थपूर्ण होना चाहिए, जिसका अर्थ कोई अच्छा हो और जो हमारे StartUp की कुछ विशेषताएं बता सके या जो आसानी से पढ़ा जा सके।

StartUp का Location decide करें

StartUp को शुरू करने से पहले आपको इस बात का भी फैसला करना होगा कि आपको अपने startup को किस एरिया में promote करना है। या किस किस शरह में फैलाना है।

आपको अपने product की डिमांड के अनुसार आपको उसका लोकेशन निश्चित करना होता है। मान लो कि आपका startup manufacturing या किसी फैक्ट्री या कारखाने पर आधारित है तो बेहतर होगा कि हम इसका लोकेशन शहर के बाहर ही रखें ताकि इससे लोगों को भी परेशानी ना हो और हमें भी आस पास के वातावरण से परेशानी ना हो।

वहीं दूसरी तरफ यदि आपका startup marketing से संबन्धित हो तो आपको अपने शहर का चुनाव करना होगा कि आपको अपने product का promotion किस- किस शहर से स्टार्ट करेंगे।

मुझे पूरा विश्वास है कि अब तक आपने startup का नाम सोच लिए होगा, उसके बाद आपको किस product पर काम करना है यह भी decide कर चुके होंगे।

StartUp के लिए फंड तैयार करना

इतना होने के बाद आपको यह देखना है कि आपके startup को शुरू करने के लिए कितना fund चाहिए? क्यूंकि किसी भी काम को करने के लिए आज के समय में पैसे की आवश्यकता होती है। बिना पैसे के कोई भी काम करना possible नहीं होता है। उसी प्रकार StartUp की शुरुआत करने के लिए आपको भी StartUp फंड की आवश्यकता होगी।

दोस्तों मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि मेरा खुद एक बिज़नस है जिससे मैं पिछले 15 साल से जुड़ा हुआ हूँ। लेकिन लिखने और पढ़ने के शौक ने मुझे article लिखने को प्रेरित किया। मेरा बिज़नस का जो भी अनुभव है, उस अनुभव के आधार पर आपकी हेल्प करना अच्छा लग रहा है। आज के इस लेख में जो भी आइडिया या बातें बता रहा हूँ, वह सब मेरा खुद का अनुभव है।

अपने इसी अनुभव के आधार पर मैं आपको एक आइडिया देना चाहता हूँ यदि आपके पास फ़ंड कि कमी है लेकिन आपको बिज़नस करना है तो आपको कभी भी बैंक से लोन नहीं लेना चाहिए।

बिज़नस को स्टार्ट करने के लिए आपको अपने नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों से थोड़ा – थोड़ा पैसा लेकर startup की शुरुआत करनी चाहिए। जैसे ही आपको लगे कि आपका बिज़नस स्टैंड करने लगा है। उसके बाद आप अपने बिज़नस को बड़ा रूप देने के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं।

धैर्य रखें (Keep Patience )

दोस्तों आपको अच्छी तरह पता होना चाहिए कि एक दिन में कभी कुछ नहीं होता है। कुछ भी बड़ा पाने के लिए आपको बहुत कुछ करना पड़ेगा और बहुत कुछ करने के लिए आपके अंदर धैर्य भी होना चाहिए।

क्यूंकि आप जिस भी startup को शुरू करेंगे वह रातों रात बड़ा नहीं होगा। उसके लिए आपको रात दिन एक करके मेहनत करना होगा। आपके startup शुरू करने से लेकर सफल होने तक, हो सकता है आपको कई बार failure भी मिले, फिर भी आपको हार नहीं मानना है।

दोस्तों आज तक आपने जितने भी सफल लोगों को देखा है या जिस भी सफल startup को देखते हैं, आपने सिर्फ उनकी सफलता को देखा है। लेकिन आपको नहीं पता कि उस सफलता के पिछे न जाने कितने failure रहे होंगे।

इसलिए आपको भी अपने startup में आने वाली हर चुनौतियों के लिए आपको तैयार रहना होगा।

StartUp पार्टनर सोच समझ कर बनाए

यदि आप अपना StartUp अकेले ही शुरू करना चाहते हैं तो आपको आत्मविश्वास होना चाहिए कि हम इस business को अच्छी तरह से इसकी ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। और यदि आप अपने व्यापार को किसी StartUp पार्टनर के साथ शुरू करना चाहते हैं तो आपको अपने पार्टनर पर पूरी तरह विश्वास होना चाहिए। और बहुत ही सोच समझ कर पार्टनर का चुनाव करें।

पार्टनर ऐसा होना चाहिए जिसके अंदर भी बिज़नस को लेकर आपकी तरह ही जुनून हो। ऐसा इंसान आपका पार्टनर नहीं होना चाहिए जो सिर्फ आपके कहने पर आया हो। पार्टनर ऐसा हो जो आपकी तरह रात-दिन एक करके काम करने को तैयार हो। लेकिन बिज़नस मे decision maker कोई एक ही होना चाहिए।

वैसे बिज़नस पार्टनर बहुत बड़ा टॉपिक है, इसके बारे में एक अलग से आर्टिक्ल आपको दूंगा। क्यूंकि बिज़नस का एक अहम हिस्सा होता है partnership। पार्टनरशिप एक ऐसा शब्द है जो चल गया तो बिज़नस को रातों रात आसमान के ऊपर ले जाएगा। और नहीं चला तो आपको बर्बाद भी कर देगा।

इसलिए बहुत ही सोच समझ कर पार्टनर बनाए।

StartUp को रजिस्टर्ड कराये

दोस्तों अभी तक आपने अपने startup की सारी तैयारी कर ली है। सब कुछ सोच लिया, और फ़ंड की व्यवस्था भी हो गई। बिज़नस को बड़ा करने के लिए बिज़नस पार्टनर भी मिल गया। अब बात आती है startup को registered कराने की। जी हाँ, अब आपको अपने startup का registration कराएं और आपने प्रॉडक्ट को लॉंच करें।

अपने Product की Marketing शुरू करें

Product लॉंच करने के तुरंत बाद ही प्रॉडक्ट बिकना शुरू हो जाएगा, ऐसा नहीं है। अपने प्रॉडक्ट को मार्केट में हर जगह available कराएं और जैसे ही product available हो जाये, अपने product की मार्केटिंग शुरू कर दीजिये।

Product के मार्केटिंग के लिए जरूरी नहीं है कि शुरू में पैसा लगा कर ही प्रमोशन किया जाए। आज के इस advance समय में बहुत सारे ऐसे रास्ते हैं जिसके जरिये आप अपने product को प्रोमोट कर सकते हैं। जैसे आप अलग-अलग social media पर अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट करें, और ये आज का सबसे सस्ता और सबसे फास्ट प्रमोशन का तरीका है।

स्ट्रॉन्ग नेटवर्क बनाए

StartUp करने में strong networking की बहुत ज्यादा जरूरत है। हम जिस फील्ड में StartUp कर रहे होते हैं उस पर हमारे network का बहुत गहरा असर पडता है। अपने स्ट्रॉन्ग नेटवर्क के जरिए हम हमारे StartUp को ग्रोथ कर सकते हैं और स्ट्रॉन्ग नेटवर्किंग से ही हमारे StartUp का advertisement भी हो जाता है।

इसलिए आप अलग – अलग field के लोगों से मिलिये उनसे अपने प्रॉडक्ट की चर्चा कीजिये। उनसे सलाह लीजिये।

ग्राहक को संतुष्ट करने की कोशिश करें

चूँकि, आप और आपका प्रॉडक्ट दोनों मार्केट मे नए हैं, इसलिए यह पॉइंट आपके लिए सबसे important है। जब आपके द्वारा किया गया StartUp का सर्विस या आपके द्वारा बनाया हुआ प्रोडक्ट ग्राहक को संतुष्ट करे, तब जा कर आपका StartUp सफल माना जाएगा। StartUp में ग्राहक का संतुष्ट होना बहुत जरूरी है। इसीलिए सबसे पहले ग्राहक की डिमांड को ध्यान में रखते हुये अपने प्रॉडक्ट की क्वालिटी को बनायें।

यदि आपका ग्राहक satisfied है तो आपका प्रॉडक्ट हिट हो जाएगा और आपका startup भी सफल हो जाएगा।

दोस्तों, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे द्वारा दिया गया यह आर्टिक्ल आपके जीवन में कहीं न कहीं बदलाव लाएगा और आपका जीवन बदलेगा। अगर आपके कुछ सवाल हैं तो आप हमसे comment box मे पूछ सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके जीवन में आ रही हर तरह की Financial प्रॉबलम को solve कर सकें।

मित्रों यह लेख एक Guest Post है, जिसमें बिज़नस और स्टार्टअप करने के तरीकों को बारीकी से समझाया गया है, यदि आपको startup या Finance से संबन्धित किसी तरह की आपको सलाह चाहिए तो आप www.moneymarketup.com पर visit कर सकते हैं। आशा करते हैं यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा धन्यवाद!!