घिर जाओ चुनौतियों से – Motivational Story in Hindi
जीवन में जब सारे रास्ते बंद हो जाते हैं, तभी चमत्कार होते हैं। वही आविष्कार का समय होता है। तभी नए आईडिया जन्म लेते हैं। आप बस कदम आगे बढ़ा दो रास्ता निकल आएगा, आपको खुद यकीन नहीं होगा कि ये सब हुआ कैसे, कभी पीछे मुड़कर देखोगे तो पाओगे मैं इतना समझदार तो था नहीं, मैं सफल हुआ कैसे, कैसे मैं परिस्थियों से बाहर निकल आया।
दरअसल परेशानियां illusion होती हैं, भ्रम होती हैं। जब तक आप जीवित हैं, रास्ते निकलते रहेंगे। बड़ी बड़ी बाधाएं लोग पार कर गए जिनके पास कुछ भी नहीं था क्यूंकि जब कुछ नहीं बचता तभी चमत्कार होते हैं। तभी वो ऊपर वाला आता है, हाथ पकड़ने।
आजमा कर देख लेना, जिंदगी जब तक आसान है तब तक सब अच्छा है, सब मिल रहा है, बढ़िया चल रही होगी जिंदगी लेकिन जिस दिन आप फसोगे, आप खुद चमत्कार करोगे।
ये कला है जीने की, मगरमच्छ से भरे तालाब में गिरे व्यक्ति की कहानी याद है जो तालाब पार कर जाता है फिर बाहर आकर बोलता है मुझे तालाब में धक्का किसने दिया। तालाब में गिरते ही जब मगरमच्छ सामने दिखे तो दिमाग खुद तेज़ी से काम करने लगता है, लगने लगता है अब मौत निकट है। अब नहीं तो कभी नहीं, यही वो पल है जब आप चमत्कार करोगे।
कहते हैं ना कि आवश्यकता ही आविष्कार की कुंजी है, जिस दिन आवश्यकता आन पड़ी, आविष्कार होने लगेंगे, खुद होने लगेंगे तब सब आसान लगने लगेगा, रास्ता खुद मिलता जायेगा। जरुरत ही तुम्हें महानता तक लेके जा सकती है।
ये इंसानी दिमाग ना कमाल की चीज़ है, कठिन सवालों के जवाब भी है इसके पास, बस ये जरा आलसी है, जिस दिन जीने मरने की नौबत आ गयी उस दिन ये कठिन सवालों के भी आसान से हल ढूंढ देगा। मत डरो परिस्थिति से, गिर जाओ चुनौतियों से, वो समय होगा तुम्हारे निखारने का, तुम्हारे चमत्कार करने का।