Gmail का Use क्या है? Gmail Hindi में
Gmail, गूगल द्वारा दी गयी एक free email service है, जिसे फ्री ईमेल भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| साधारण भाषा में कहें तो, Gmail एक दूसरे को पत्र भेजने का एक electronic माध्यम है| Gmail की official वेबसाइट https://mail.google.com/mail/ है, इसी website पर अपना Gmail account बनाकर आप Gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Gmail का इस्तेमाल करके आप एक ही बार में कई लोगों को एक साथ मेल भेज सकते हैं और साथ ही जरुरी photos, videos, pdfs और अन्य documents को attach भी कर सकते हैं|
Gmail की शुरुआत
April 1, 2004 को Google कंपनी ने Gmail को limited beta version में launch किया था|
Launch के समय Gmail हर user को केवल 1 gigabyte की storage capacity प्रदान करता था, हालांकि उन दिनों यह 1 gigabyte भी बाकि अन्य email service providers की तुलना में बहुत ज्यादा था|
आज Gmail 15 gigabytes का storage प्रति user provide कर रहा है|
Gmail के Features
1. 25 MB तक फाइल अपलोड
Gmail के माध्यम से आप 25MB size तक की file को attach करके भेज सकते हैं| अगर आप 25MB से बड़ी file भेजना चाहते हैं तो आप अपनी file को Google Drive में upload करके Drive का link भेज सकते हैं|
2. बेहतरीन Search Box
Gmail आपके emails की history को बहुत अच्छे ढंग से manage करता है और आप अपने पुराने emails को आसानी से search भी कर सकते हैं, इसके लिए gmail already आपको एक search box प्रदान करता है |
3. Automatically Email Scanning
Gmail, आपके account में receive होने वाले हर email को automatically scan करता है| अगर email में कोई virus या maleware पाया जाता है तो Gmail उन emails को automatically block कर देता है |
4. Automatically Spam Filtering
Gmail आने वाले हर email को spam filter करता है अर्थात अगर email में कोई fake offer या fake jobs आदि की बात की गयी है तो Gmail खुद उन emails को Spam फोल्डर में डाल देता है |
5. Tabs Management
May 2013 में, Gmail ने सभी emails को Primary, Social, Promotions, Updates, and Forums इन tabs में divide कर दिया| इससे पहले सभी emails एक ही tab में आने से user को बहुत परेशानी का सामना करना होता था |
6. Sentence Autocomplete
Gmail में sentence autocomplete का special फीचर है अर्थात gmail खुद ही email में हुए conversation के हिसाब से आपका sentence complete कर देगा |
अगर मुझे कोई Job का offer आया है और मैं reply में लिखता हूँ
I will
तो Gmail खुद ही – I will join the company on right time ऐसा लिख देगा |
7. Undo Send
Gmail का latest सबसे अच्छा feature है – ” Undo Send ”
अगर आपने कोई email भेज दिया है और आपको लगता है कि email में कुछ गलत है और आप email को भेजने से रोकना चाहते हैं तो आप Undo Send के बटन पर क्लिक करके email को Undo कर सकते हैं |
email भेजने के साथ ही आपको Undo Send का बटन दिखाई देगा और आपके पास 5 सेकेण्ड का समय होता है| अगर आप समय रहते Undo Send पर क्लिक नहीं करते हैं तो email चला जायेगा|
अच्छी खबर यह है कि Settings में जाकर आप Undo Send के time को बढ़ा भी सकते हैं |
8. 72 Language Support
अपने शुरुआती दिनों में Gmail केवल English भाषा को support करता था | March 2015, के बाद से Gmail 72 अन्य भाषाओं को भी support करने लगा है
जिनमें Arabic, Basque, Bulgarian, Catalan, Chinese (simplified), Chinese (traditional), Croatian, Czech, Danish, Dutch, English (UK), English (US), Estonian, Finnish, French, German, Greek, Gujarati, Hebrew, Hindi, Hungarian, Icelandic, Indonesian, Italian, Japanese, Kannada, Korean, Latvian, Lithuanian, Malay, Malayalam, Marathi, Norwegian (Bokmål), Odia, Polish, Punjabi, Portuguese (Brazil), Portuguese (Portugal), Romanian, Russian, Serbian, Sinhala, Slovak, Slovenian, Spanish, Swedish, Tagalog (Filipino), Tamil, Telugu, Thai, Turkish, Ukrainian, Urdu, Vietnamese, Welsh and Zulu. आदि शामिल हैं |
9. Offline Feature in Google Chrome
Gmail अब offline भी उपलब्ध है | Chrome Web Store से आप इसे download कर सकते हैं और Gmail का offline feature केवल Google Chrome browser में ही काम करता है |
10. Native Apps
Android, iOS और अन्य सभी प्लेटफॉर्म के लिए भी Gmail के native aaps उपलब्ध हैं |
11. Powerful 2 Step Security
Gmail two-step verification को support करता है यानि आप अपने account को secure करने के लिए two-step verification लगा सकते हैं|
जब भी आप अपना Gmail account login करेंगे तो आपके registered mobile number पर एक email प्राप्त होगा जिसको enter करने के बाद ही आप login कर पायेंगे |
12. 1.5 Billion Users
June 2012 में Gmail के पूरे world में कुल 425 million users थे |
May 2015 में Gmail users की संख्या बढ़कर 900 million हो गयी, जिनमें से 75 % user mobile से Gmail चलाते थे|
February 2016 में Gmail users की कुल संख्या 1 billion को पार कर गयी
July 2017 में Gmail के users की संख्या 1.2 billion हो चुकी थी
October 2018 में आयी Gmail की report के अनुसार करीब 1.5 billion user हो चुके हैं
13. G Suite for Business
Google के G Suite feature का इस्तेमाल करके अब आप अपने बिजनिस के लिए professional email account भी बना सकते हैं |
14. Access all products with one account
Google के सभी product अब Gmail से ही linked हैं यानि एक gmail पर account बनाकर आप Youtube, Google Drive, Google Sheets, Google Map आदि Google के सभी product को access कर सकते हैं |
15. Login with Google Feature
आप अपने सभी जरुरी Social Accounts को Gmail से link कर सकते हैं | Login with Google की सुविधा अब लगभग हर website पर उपलब्ध है |
16. Trash for Unwanted Emails
आप Gmail से सभी फालतू emails को delete कर सकते हैं और सबसे ख़ास बात यह है कि deleted emails आपके account से direct delete नहीं होते बल्कि trash नाम के folder में चले जाते हैं |
अगर आपने गलती से email delete कर दिया है तो आप उसे trash folder से वापस recover कर सकते हैं|
Trash फोल्डर से 30 दिन बाद सभी email automatic delete होते रहते हैं|
17. Labels for Management
Gmail में अपने सभी emails को manage करने के लिए Labels का बहुत अच्छा option दिया गया है |
मैं खुद अपने Company से जुड़े सभी Email, कंपनी के नाम से एक label बनाकर उसके अंदर रखता हूँ और hindisoch.com से जुड़े email hindisoch के नाम का एक label बनाकर उसके अंदर रखता हूँ |
इससे emails बहुत व्यवस्थित हो जाते हैं और search करने में आसानी रहती है |
तो मित्रों, अब आपको पता चल ही गया होगा कि Gmail आज के समय का सबसे popular और सबसे best email messaging system है| आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइये|
Gmail से जुड़े ये लेख भी पढ़ें
- Gmail Par Email ID Kaise Banaye
- Gmail Ka Password Bhul Jaye to Kya Kare
- Gmail Ka Password Kaise Change Kare in Hindi
अगर आप किसी Student या अपने किसी friend को भी इस जानकारी से अवगत कराना चाहते हैं तो इसे उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूलें| धन्यवाद!!!