जीमेल पासवर्ड (Gmail Ka Password) Bhul Jaye to Kya Kare
Gmail Ka Password Bhul Jaye to Kya Kare, Kaise Password Reset Kare : अक्सर जब हम कई दिनों तक अपनी जीमेल ID को लॉगिन नहीं करते तो हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं या फिर पासवर्ड कठिन होने की वजह से हमें याद नहीं रहता और जब हम Gmail ID login करना चाहते हैं तो दिक्कत का सामना करना पड़ता है|
अगर आप भी पासवर्ड भूल जाने की वजह से अपनी Gmail ID को access नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान ना हों क्यूंकि यहां हम आपको इसका Step by Step solution बताने जा रहे हैं –
Gmail Ka Password Bhul Jaye to Kya Kare
Step 1 – सबसे पहले आप Gmail पर जायें और Sign in करें
1. अपनी Email ID भरें
2. Next के बटन पर Click करें
Step 2 – अब Forget password ? पर क्लिक करें
Step 3 – अगर आपको अपना पुराना वाला Password याद है तो आप वो Password भरकर Next के बटन पर क्लिक करें अगर कोई भी पुराना पासवर्ड याद नहीं है Try another way पर क्लिक करें
Step 4 – अब आपको अपना Phone Number भरना है, Gmail आपको अपने फोन नंबर के Last 2 Digit दिखा रहा है ताकि आप पहचान सकें कि आपने कौन सा नंबर डालना है, यह वही फोन नंबर है जो आपने Gmail ID बनाते समय डाला था, फ़ोन नम्बर भरकर Next पर क्लिक करें
Step 5 – अब यहाँ Send पर क्लिक करें, अब Gmail आपके Recovery Email Address पर एक Verification कोड भेजेगा|
Step 6 – अपनी Recovery वाली ईमेल आईडी को लोगिन करें और अब Verification Code भरकर आपको Next के बटन पर क्लिक करना है
Step 6 – अब यहां आपको अपने लिए नया पासवर्ड बनाना है
1. New Password में कोई भी नया पासवर्ड भरें
2. Confirm New Password में फिर से पासवर्ड डालें
नोट – New Password और Confirm New Password दोनों में एक ही पासवर्ड डालें अन्यथा आप पासवर्ड Reset नहीं कर पायेंगे
Step 7 – अब यहां आप Continue My Account पर क्लिक करें
Step 8 – अब आपका Password सफलता पूर्वक बदला जा चूका है| अब आप नए पासवर्ड के साथ अपनी जीमेल आई डी को खोल सकते हैं|
Note – अपना Gmail का password किसी को भी ना बतायें या फिर ऐसी जगह लिखकर ना रखें जहाँ से वह आसानी से चोरी हो जाये| अपने पासवर्ड को हमेशा याद रखें| हमें उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप आसानी से अपनी Gmail ID वापस login कर सकेंगे|
अपने Password को Safe कैसे रखें
Step 1 – अगर आप पासवर्ड याद नहीं रखना चाहते हैं तो, आप अपने पासवर्ड को ब्राउज़र में ही save कर सकते हैं इससे आपको बार बार लॉग इन करना ही नहीं पड़ेगा
Step 2 – पासवर्ड में ऐसे शब्द शामिल करें जो आपको हमेशा याद रहते हों
Step 3 – Gmail में आप पासवर्ड hint का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Step 4 – अपने जीमेल में किसी परिवार के अन्य सदस्य की जीमेल आईडी को as a recovery email डालें इससे अगर आप पासवर्ड भूल जाएँ तो अकाउंट recover कर सकते हैं
Step 5 – पासवर्ड को हर बार टाइप करके ही खोलें, कहीं से कॉपी पेस्ट ना करें, इससे आपको पासवर्ड याद हो जायेगा
ये आर्टिकल भी आपके काम के हैं –
मोबाइल से Gmail Par Email ID Kaise Banaye
Gmail Ka Password Kaise Change Kare in Hindi
5 मिनट में अपना गूगल खाता कैसे बनाये
Website के लिए Google Adsense Account Kaise Banaye
तो मित्रों इस लेक में हमने आपको बताया कि अगर आप अपनी Gmail ID का password भूल गए हैं तो आपको क्या करना है, अगर आपकी कोई भी ऑनलाइन समस्याएं हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करेंगे| धन्यवाद!!