Gmail Ka Password Kaise Change Kare in Hindi

June 3, 2018

इस लेख में हम आपको सिखायेंगे कि अपने गूगल अकाउंट यानि Gmail Ka Password Kaise Change Kare. अपनी निजी जानकारियों को हैक होने से बचाने के लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड समय -समय पर बदलते रहना चाहिए| जीमेल में हमारी अनेकों जरुरी जानकारियां होती हैं जिनको हमें हमेशा Safe रखना होता है परंतु सोचिये कि अगर आपका पासवर्ड किसी को पता चल जाये तो क्या होगा ?

Gmail Ka Password Change Kaise Kare

क्यों जरुरी है Gmail का Password Change करना

आज के समय में ऑनलाइन बिजनिस बिना Gmail के संभव नहीं है| ऐसे में हमारी Gmail आईडी में बिजनिस या महत्वपूर्ण जानकारियां रखी होती हैं, और आपके Competitor या आपका अहित चाहने वाले लोग लगातार आपका Password चोरी करने की फ़िराक में लगे रहते हैं|

इसलिए बेहतर यही होगा कि आप हर 15 से 30 दिन में अपनी Gmail ID का password बदलते रहें ताकि आपकी गोपनीय जानकारियां किसी व्यक्ति के हाथ ना लग पायें|

Apni Gmail Ka Password Kaise Change Kare

अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलने के लिए आपको नीचे दिए Steps को follow करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले अपनी Gmail ID को Login कर लें| जीमेल आईडी Login करने के लिए https://www.google.com/gmail/ पर जायें और अपनी जीमेल ID भरें और Password भरकर लॉगिन कर लें
 
Step 2 – अब आपको अपने Google Account में जाना है, गूगल अकाउंट में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें – Google Account
 
Step 3 – गूगल अकाउंट में आकर आपको Sign-in & security वाले option में Signing in to Google पर क्लिक करना है
 
Sign in Google My Account

Step 4 – अब अपना Password भरें और Signin कर लें

Sign in Again

Step 5 – अब आपको Password & sign-in method के अंदर दिए Password के option पर क्लिक करना है

Click Password

Step 6 – अब यहां आपको अपना नया पासवर्ड भरना है

1. New password में अपना नया पासवर्ड डालें
2. Confirm new password में फिर से पासवर्ड डालें
3. अब CHANGE PASSWORD के बटन पर क्लिक कर दें

Change Password

नोट – New password और Confirm new password दोनों में एक ही पासवर्ड भरना है अन्यथा आप पासवर्ड नहीं बदल पायेंगे

Step 7 – अब आपको Security Check-up में Continue to My Account पर क्लिक करना है

Continue to my account

स्टेप 8 – अब गूगल आपको Confirm कर देगा कि आपका Password बदला जा चुका है, यहां आप GET STARTED पर क्लिक कर दें

Password has changed

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड कभी भी बदल सकते हैं|

Note – पासवर्ड बदलने के बाद आप अपना नया पासवर्ड याद जरूर कर लें या फिर कहीं लिखकर रख लें क्यूंकि अक्सर यही होता है कि लोगों को अपना पुराना पासवर्ड ही याद रहता है और नया भूल जाते हैं और अगर आप बार -बार Old पासवर्ड से Gmail लॉगिन करने की कोशिश करेंगे तो Google आपका अकाउंट Lock भी कर सकता है इसलिए अपना Password कभी ना भूलें|

Gmail का पासवर्ड बदलने की जरूरत क्यों होती है ?

1. अक्सर हम किसी काम की वजह से अपना पासवर्ड दूसरे लोगों को बता देते हैं, ऐसे में काम होने के बाद हमें पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए

2. अपने पासवर्ड को ज्यादा secure बनाने के लिए आपको हर महीने एक बार पासवर्ड जरुर बदलना चाहिए

3. अगर आपके पासवर्ड बहुत weak रखा है तो उसे strong बनाने के लिए आपको पासवर्ड चेंज करना होता है

4. अगर आप जीमेल का इस्तेमाल बिजनिस के लिए भी करते हैं तो आपको पासवर्ड जरुर बदलते रहना चाहिए

आपके काम की जानकारियां –
मोबाइल से Gmail Par Email ID Kaise Banaye
5 मिनट में अपना गूगल खाता कैसे बनाये
Google Adsense Account Kaise Banaye
Online Paisa Kamane Ki Website जो 100% Trusted हैं

मित्रों इस लेख में हमने आपको Gmail का password बदलने के बारे में विस्तार से step – by -step समझाया है और हमें आशा है कि आपको इस लेख को पढ़ने के बाद पासवर्ड बदलने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी| अगर फिर भी आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपको उसका समाधान बता देंगे| धन्यवाद!!