Google AdSense Account Kaise Banaye { पैसा कमाओ घर बैठे }
नये ब्लॉगर यहाँ से सीखें कि अपनी Website के लिए Google AdSense Account Kaise Banaye और ऑनलाइन इनकम करने के लिए Website पर गूगल के विज्ञापन कैसे लगायें| घर बैठे ही अपना बिजनिस शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत ख़ास है इसलिए इसे ध्यान से पढ़ें –
Google AdSense Account के बारे में जानें
Google AdSense की मदद से आप अपनी वेबसाइट बनाकर अच्छी इनकम कर सकते हैं| Google कंपनी द्वारा संचालित Google AdSense एक ऑनलाइन सर्विस है जहां विज्ञापनों की मदद से कमाई की जाती है|
कोई भी व्यक्ति या कम्पनी, अपनी वेबसाइट बनाकर Google AdSense पर apply कर सकती है| इसके बाद Google आपकी वेबसाइट को अच्छी तरह चेक करके आपको Google AdSense Account का Approval देगा|
इसके बाद आपको Google AdSense से विज्ञापनों के कोड लेकर अपनी वेबसाइट पर लगाने होंगे| कोड लगाने से आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखने शुरू जायेंगे और इन विज्ञापनों पर जितने Clicks और Views होंगे, उतनी ही आपको इनकम मिलती जाएगी|
Google AdSense पर Apply करने से पहले जरुरी बातें
जो लोग अभी इस फिल्ड में नए हैं उनके अंदर बहुत उत्सुकता रहती है| उनको इन्तजार नहीं होता और वो जल्द से जल्द इनकम करना चाहते हैं इसी वजह से वो बिना सोचे समझे Google AdSense पर apply कर देते हैं| अब ऐसे में Google AdSense उनकी Application को reject कर देता है तब उनको बड़ी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है| इसलिए Google AdSense पर apply करने से पहले इन बातों का ख़ास ध्यान रखें –
1. आपकी वेबसाइट पर 30 Quality Articles होने चाहिए
2. वेबसाइट पर बिल्कुल भी दूसरों के Copy किये हुए Article ना हों
3. वेबसाइट पर 500 से 1000 Visitor रोजाना आते हों
4. वेबसाइट का Navigation सही और अच्छा हो
5. Website पूरी तरह Mobile Friendly हो
अगर इन बातों को ध्यान रखकर आप Google AdSense पर Apply करेंगे तो Google कभी आपकी Application को reject नहीं करेगा और 100% Approval देगा|
5 Minute में Google AdSense Account Kaise Banaye
यहां हम आपको step-by-step Adsense पर apply करने की पूरी प्रक्रिया को समझाते हैं और बहुत आसान तरीकों से आपको सिखायेंगे कि Google AdSense Account Kaise Banaye –
Step 1 – Google पर सर्च करें “Google Adsense” और सबसे ऊपर दिख रही वेबसाइट पर क्लिक करें
या फिर आप सीधे ही यहां क्लिक करके सीधे Adsense की वेबसाइट पर जा सकते हैं => Google Adsense
Step 2 – अब यहां आपको SIGN UP NOW के बटन पर क्लिक करना है
Step 3 – अब यहां आपको अपनी जीमेल आईडी से Sign in करना है और यदि आपके पास Gmail आईडी नहीं है तो आपको पहले Create Account पर क्लिक करके अपनी जीमेल आईडी बनानी होगी|
नोट – हम यहां ये मान कर चल रहे हैं कि आपके पास जीमेल आईडी पहले से मौजूद है और अगर आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो ये पढ़ें – जीमेल आईडी कैसे बनायें
चित्र के अनुसार Sign in पर क्लिक करें और अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड भरकर लोगिन कर लें
Step 4 – अब यहां आपको अपनी वेबसाइट की Details भरनी हैं
1. अपनी वेबसाइट का नाम (जैसे – www.abc.com) भरें
2. अपनी वेबसाइट की भाषा चुनें, आपका Content इंग्लिश में है तो English चुनें और हिंदी में है तो Hindi चुन लें
3. अब Save and Continue पर क्लिक कर दें
Step 5 – अब यहां आपको अपनी Contact Details भरनी हैं और ध्यान दें कि सभी Details आपकी original और सही ही हों
1. अपनी Country चुनें
2. अपना टाइम जोन चुनें, अगर आप इंडिया से हैं तो +5:30 चुनें
3. अपना Account Type चुनें, अगर आप personal इस्तेमाल के लिए Adsense ले रहे हैं तो Individual चुनें और अगर आप कम्पनी हैं तो Business चुनें, हम आपको सलाह देते हैं कि आप Individual ही चुनें
4. Payee Name में आप अपना नाम भरें और यही नाम आपकी Bank Detail में भी होना चाहिए, गूगल इसी नाम से पैसे भेजेगा
5. अब यहां अपना Address भर दें
6. अपनी City (शहर) का नाम भरें
7. अपना State (प्रदेश) चुनें
8. अपने एरिया का Pincode चुनें
9. Contact Name में अपना नाम भरें और अपने नाम की Spelling सही से चेक कर लें
10. अपना फोन नंबर भरें
11. How did you get to know Adsense में आपसे पूछा जा रहा है कि आपने एडसेंस के बारे में कहां से जाना तो इसमें आप कुछ भी Option सेलेक्ट कर दें
12. Email Preference में आपको सबमें Yes सेलेक्ट करना है
13. अब आप Submit my application पर क्लिक कर दें
इस प्रकार आपकी Google Adsense Account बनाने की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो गयी| अब आप Google Adsense पर Apply कर चुके हैं|
Step 6 – आपने जिस जीमेल आईडी से Google Adsense पर अप्लाई किया था उसपर आपको एक मेल आयेगा| जहां आपको Get started now के बटन पर क्लिक करना है|
Step 7 – अब गूगल आपको एक Page Level Ads कोड देगा जिसे आपको कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर लगाना है| चित्र के अनुसार कोड कॉपी कर लें और अपनी वेबसाइट में <head> tag के just बाद इस कोड को paste कर दें|
Step 8 – इस कोड को आपकी वेबसाइट में लगाने के बाद अब गूगल आपकी वेबसाइट को चेक करेगा और अगर आपकी वेबसाइट Google Adsense को सही लगी तो 2 से 3 दिन में ही Google Adsense आपको Approval का मेल भेज देगा|
Step 9 – जब आपका Google Adsense Account पूरी तरह approve हो जायेगा तो आपको एक मेल के जरिये सूचना दे दी जाएगी|
Google Adsense के Code कैसे लगाएं
जब आपको Google Adsense Account approve हो जाता है तो अब आपको अपनी वेबसाइट पर ads code लगाने हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन दिख सकें और आपकी इनकम की शुरुआत हो सके|
Step 1 – अपना Adsense अकाउंट लॉगिन करें
1. Menu में जाकर My ads के option पर क्लिक करें
2. अब यहां आप New ad unit पर क्लिक करें
Step 2 – अब यहां आपको कई प्रकार के Ads दिखाई देंगे, आपको इनमें से Text & Display ads वाले option पर क्लिक करें
Step 3 – अब यहां आप अपनी Ads का नाम रखें (नाम आप कुछ भी रख सकते हैं जैसे – Header Code etc) और Save and get code के बटन पर क्लिक कर दें
Step 4 – अब आपको एक कोड मिलेगा जिसे कॉपी करके आपको अपनी वेबसाइट पर लगाना है| आप वेबसाइट में जहाँ कोड Paste करेंगे वहीं पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे|
इस प्रकार आपकी इनकम होनी शुरू हो जायेगी|
एक सलाह नए लोगों के लिए – मित्रों अब Google Adsense पर approval मिलना दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है| Google अपनी पॉलिसी को पहले से Strict बना रहा है, इसलिए आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है और हां, जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें क्यूंकि Google Adsense अगर आपकी Application को रिजेक्ट कर देता है तो आपकी छवि गूगल की नजर में Negative हो जाती है|
अच्छे आर्टिकल लिखें और वेबसाइट पर Visitor बढ़ाने पर विशेष ध्यान दें, तो आपको Google Adsense Account बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा| अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं|
ये आर्टिकल भी आपके काम के हैं –
Google Adsense Terms and Conditions 2018 in Hindi
गूगल पर अपनी फ्री वेबसाइट कैसे बनाये और ऑनलाइन कमाये
टॉप 10 ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट जो 100% Trusted हैं
मोबाइल से Email ID Kaise Banaye सिर्फ 5 मिनट में
Google Adsense क्या है और इससे कितने पैसे कमा सकते हैं
इस लेख को सभी ब्लॉगर मित्र अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि आपके अन्य मित्रों को भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके| आपको यह लेख कैसा लगा, आप हमें जरुर बतायें और हाँ अगर इस लेख में कुछ कमी है या फिर आप इसमें कुछ और नया जोड़ना चाहते हैं तो आप हमें कमेन्ट के माध्यम से अपने सुझाव भेज सकते हैं| धन्यवाद!!