What is G Suite in Hindi : Pricing, Benefits, Features and Tutorial
What is G Suite in Hindi for Business
G Suite सर्विस, आपके बिजनिस के लिए professional email accounts बनाने के काम आती है|
G Suite की मदद से आप अपनी वेबसाइट के नाम से professional email accounts ( जैसे – [email protected] ) बना सकते हैं, जिन्हें आप Gmail की तरह ही लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते हैं|
G Suite बिजनेस के लिए क्यों जरूरी है
1. हर बिजनिस या कम्पनी के अंदर professional कार्यों के लिए professional email accounts का ही इस्तेमाल किया जाता है|
2. कोई भी कंपनी साधारण Gmail की Id से भेजे गए Email को मान्यता नहीं देती है क्यूंकि professional email से भेजे गए email में ही कंपनी की authority show off होती है |
3. G Suite से आप अनगिनत कितने भी professional email accounts बना सकते हैं
4. सबसे ख़ास बात यह है, कि G Suite की मदद से बने email accounts को आप Gmail की तरह ही लॉगिन कर सकते हैं और Gmail की ही तरह इस्तेमाल कर पाते हैं|
5. इसके अलावा बहुत सारे hosting provider भी होस्टिंग के साथ ही साथ professional email accounts बनाने की सुविधा भी देते हैं लेकिन उनको इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से कुछ Third Party Service का use करना पड़ता है| जैसे – Horde, SquirrelMail आदि
6. Horde, SquirrelMail, Roundcube webmail इन सभी सर्विस का user interface उतना user friendly नहीं है जितना Gmail का है और ज्यादातर लोग gmail से बहुत ही used to हो चुके हैं इसलिए ज्यादातर कंपनियां G Suite का ही ज्यादातर इस्तेमाल करती हैं|
Note – मैंने भी HindiSoch.Com के लिए G Suite की मदद से ही [email protected] को बनाया है, और इसी email account को मैं अपने वेबसाइट से जुड़े सभी professional कामों के लिए इस्तेमाल करता हूँ|
क्या G Suite Free है ?
क्षमा कीजिये, G Suite की सर्विस अब फ्री नहीं है|
कुछ सालों पहले तक G Suite की सर्विस 10 email accounts तक फ्री थी लेकिन अब यह सर्विस Paid हो चुकी है|
G Suite, 14 दिन का Trial period देता है| इन 14 दिनों में आपको कोई पैसा नहीं देना होता है| इसके बाद आपको हर महीने प्रति email accounts के हिसाब से कुछ pay करना होता है|
G Suite के Price क्या हैं ?
G Suite के 3 प्लान हैं
1. Basic
2. Business
3. Enterprise
इन तीन प्लानों का विवरण नीचे दिया गया है|
G Suite पर Free Trial Account कैसे बनायें
Step 1 – सबसे पहले G Suite के welcome पेज पर जायें – https://gsuite.google.com/signup/basic/welcome
Step 2 – अब यहाँ आप अपने बिजनिस का नाम, कम्पनी में लोगों की संख्या और country चुनकर ‘Continue’ के बटन पर क्लिक करें –
Step 3 – अब आप अपनी Contact Details भरें जिसपर G Suite आपको कॉन्टेक्ट कर सके और ‘Continue’ पर क्लिक करें
Step 4 – अगर आपके पास already domain है तो Yes के बटन पर क्लिक करें (हम यह मानकर चल रहे हैं कि आपके पास already domain है )
Step 5 – अपना domain डालें और ‘Continue’ पर क्लिक करें
Step 6 – अब G Suite आपसे confirm कर रहा है कि जो domain डाला है क्या वो सही है, तो यहाँ पर भी आप ‘Continue’ पर क्लिक करें
Step 7 – अब आप जिस भी name से email account बनाना चाहते हैं वो यहाँ डालें ( जैसे – [email protected] ) और password भी भरें जिससे आप अपने account को लॉगिन करेंगे| इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें
Step 8 – Congratulation, आपका G Suite account अब बन चुका है, लेकिन अभी आपको थोड़ा configration करना है तो ‘Go to setup’ पर क्लिक करें
Step 9 – यहाँ आप अपने domain को verify करने के लिए Start के बटन पर क्लिक करें
Step 10 – अगर आप कोई और भी email account बनाना चाहते हैं तो यहाँ भरें अन्यथा
I added all user email addresses currently के checkbox पर क्लिक करके ‘Next’ का बटन दबायें
Step 11 – अब आप सबसे पहले अपनी Domain के Control Panel को login कर लें क्यूंकि आपको G Suite के dns अपने domain के control panel में add करने हैं
-> G Suite आपको domain verify करने के कई Option देता है लेकिन हम Control Panel में dns add करके verify करना सिखाएंगे
-> G Suite आपको एक TXT record देगा जिसे आपको अपने website के DNS में Add करना है
-> अब G Suite आपको 5 MX record देगा जिन्हें भी आपको website के DNS में Add करना है
ASPMX.L.GOOGLE.COM
ALT1.ASPMX.L.GOOGLE.COM
ALT2.ASPMX.L.GOOGLE.COM
ALT3.ASPMX.L.GOOGLE.COM
ALT4.ASPMX.L.GOOGLE.COM
ये 5 Google के MX record हैं
सभी step complete करने के बाद Verify Email and Setup Domain के बटन पर क्लिक करें|
अंतिम स्टेप – DNS को update होने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है| तो आप परेशान ना हों जैसे ही आपके DNS Records update हो जायेंगे, ठीक तभी आपका Professional Email Account भी तैयार हो जायेगा|
अपने Professional Email Account को login करने के लिए आप Gmail पर जाकर login कर सकते हैं|
मित्रों, हम उम्मीद करते हैं कि आपको G Suite के बारे में हमारी यह जानकारियां आपके काम आयी होंगी| हमने बहुत ही आसान भाषा में सबकुछ समझाने का प्रयास किया है किन्तु फिर भी यदि आपको किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं|
कुछ अन्य टेक्निकल जानकारियां भी देखें –
- गूगल एडसेंस की बेसिक जानकरी
- मुफ्त में (Free) वेबसाइट कैसे बनाये ?
- YouTube चैनल कैसे बनायें ? 2 से 3 हजार रोजाना कमायें
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
धन्यवाद!!