क्रिसमस पर कविता : Christmas Poem in Hindi for Kids & Children
बच्चों के लिए क्रिसमस पर कविता

Christmas Poem in Hindi for Kids
जिंगल बैल्स बस रहे हैं
साल खत्म हो रहा हैपर उससे पहले 25 दिसंबर
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा हैक्रिसमस ट्री लायेंगे
उसे सजायेंगे
ऊँची डाली पर,
तारा लगायेंगेअच्छे बच्चे बनेंगे,
सांता याद करेंगे,
तोहफे लायेंगे
हाथ मिलाएंगे
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा हैक्रिसमस प्यार का उत्सव है,
जादू कर देता है,
मन को छू लेता है,
प्यार से भर देता है
क्रिसमस आ रहा है,
क्रिसमस आ रहा है…

Christmas Poem for Kids Children in Hindi
क्रिसमस आया पास में, बच्चे करे पुकार
सान्ता लेकर आएंगे, झोला भर उपहार ।
झोले में उपहार है, और सर पे टोपी लाल
गोलू-मोलू गुड्डे जैसा, सान्ता लगे कमाल ।टन-टन-टन टन-टन-टन घंटी वाला सान्ता आता
हो-हो-हो हो-हो-हो, हो-हो करके खूब हंसाता ।
सबको आता बहुत मजा, गाते गाना बार-बार
खुशियां लेकर आता है, क्रिसमस का त्यौहारसान्ता के संग नाचे कूदे, आओ सारे करे धमाल
क्रिसमस के अगले हफ़्ते, आ जाएगा नया साल
रहे ना कोई बच्चा रोता, रहे ना कोई बड़ा उदास,
सबका क्रिसमस Merry हो, आओ ऐसा करे प्रयास

Hindi Poem on Christmas
ठंडी ठंडी हवाओं में
कोई मैरी क्रिसमस गाता है
हर बार एक थैला भरकर
वो गिफ्ट लेकर आता है
माँ हमसे कहती है
वो बच्चो को करता है प्यार
हरे भरे क्रिसमस ट्री को
वो सुन्दर सजा के देता
दिसंबर 25 को आता वो
सांता – सांता कहलाता जो
कुछ ख़ास कवितायेँ आपके लिए :-
Merry Christmas Wishes Images 20223/a>
नव वर्ष पर कविता
Short Christmas Shayari
देशप्रेम पर 4 कविताएं
जयशंकर प्रसाद की हिंदी कविताएं
पुष्प की अभिलाषा
हरिवशं राय बच्चन की कविताएँ
झाँसी की रानी की कविता
गांव और शहर की जिंदगी पर कविता
हिन्दी कविता बच्चों के लिए और छात्रों के लिए
“वीर” मोटिवेशनल हिंदी पोएम
माँ पर कविता
नरक ये संसार है A Poem on Women
कविता माँ, Mother’s Day Poem