Happy New Year Poem in Hindi New* : नव वर्ष पर कविता साहित्य
Top 5 Happy New Year Poem in Hindi 2024
नया सवेरा, नयी उमंगे और नए साल के उपलक्ष में नव वर्ष पर कविता प्रस्तुत कर रहे हैं| नव वर्ष की ये कवितायें आपके मन को छू लेंगी क्यूंकि सभी कविताओं में नववर्ष की सुन्दरता और इसके महत्व को दर्शाया गया है| इन सभी कविताओं को पढ़कर आपके अंदर इस नए साल में कुछ नया करने का जूनून जागेगा|
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है,
खुशियों की बस इक चाहत है।
नया जोश, नया उल्लास,
खुशियाँ फैले, करे उजास।
नैतिकता के मूल्य गढ़ें,
अच्छी-अच्छी बातें पढें।कोई भूखा पेट न सोए,
संपन्नता के बीज बोए।ऐ नव वर्ष के प्रथम प्रभात,
दो सबको अच्छी सौगात।
नव वर्ष पर कविता – 2
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
है उल्लासित फिर जग सारा
नई डगर है नया सवेरा, खुशियों से भरा नज़ारा
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा ….ओस सुबह की है फिर चमकी, बिखरा करके छ्टा निराली
चेहरे दमके बगियाँ महकी, घर घर होली और दीवाली
फिर खिलकर फूल सतरंगे, हो प्रतिबिंबित तब सरिता में
प्रकृति को क्या खूब सँवारा…..
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा ….हो उत्साहित गोरन्वित हम, लिए सोच में वही नयापन
निकल पड़े कुछ कर पाने को, नई दिशाएँ दर्शाने को
कर पाऊँ हर सपने को सच, जो तुम थामो हाथ हमारा ….
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा ….
नव वर्ष पर कविता – 3
नव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंसहज सरल मन से
सब को गले लगाएउंच नीच भेद भाव के
अंतर को मिटाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंशिक्षा का उजियारा हम
घर घर पहुंचाएंपर्यावरण की चिंता करे
पेड़ फिर लगाएनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंस्वच्छता अभियान को
समझें समझाएंयोग प्राणायाम कर स्वस्थ
हम हो जाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएंदेश प्रेम का जज्बा सभी
जन मन में लाएंमाँ भारती के चरणों में
शीश सब झुकाएंनव वर्ष के आगमन पर
प्रेम गीत गाएं
नव वर्ष पर कविता – 4
नव वर्ष
हर्ष नव
जीवन उत्कर्ष नव ।नव उमंग,
नव तरंग,
जीवन का नव प्रसंग ।नवल चाह,
नवल राह,
जीवन का नव प्रवाह ।गीत नवल,
प्रीति नवल,
जीवन की रीति नवल,
जीवन की नीति नवल,
जीवन की जीत नवल !
नव वर्ष पर कविता – 5
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन ज़िंदगी और सरल होअनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल होजो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल होनए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल होसमय हमारा साथ सदा दे
कुछ ऐसी आगे हलचल होसुख के चौक पुरें हर द्वारे
सुखमय आँगन का हर पल हो
सभी के लिए ये नया साल मंगलमय हो
नववर्ष पर कुछ मनभावन लेख –
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व संदेश
Naye Saal Ki Shayari
नववर्ष से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य
क्या वाकई ये साल हमारे लिये नया साल होगा ?
क्रिसमस पर कविता
Christmas Shayari in Hindi