Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi | हरिवशं राय बच्चन की कविताएँ
Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi for Children
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
– श्री हरिवंशराय बच्चन की कविता(Poems of Harivansh Rai Bachchan)
हरिवंशराय बच्चन जी की ये कविता मैंने नेट पर एक वेबसाइट से ली है। इस कविता के लिए कवि की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है। हर एक लाइन मोतियों की तरह जड़ी है। इसे पढ़ने के बाद मन को बहुत साहस मिलता है। मैं हरिवंश राय बच्चन जी को इस प्रेरक कविता के लिए बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ जिनकी कविता हर पढ़ने वाले को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। दोस्तों इस कविता को एक बार ध्यान ने जरूर पढ़ना मेरा वादा है कि आपको नयी ऊर्जा मिलेगी। कविता कैसी लगी, ये नीचे कॉमेंट में जरूर लिखें।
धन्यवाद!!!!
कई लोग इस रचना को हरिवंशराय बच्चन जी द्वारा रचित मानते हैं। लेकिन श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फ़ेसबुक पोस्ट में स्पष्ट किया है कि यह रचना सोहनलाल द्विवेदी जी की है।
—##—
आ रही रवि की सवारी!
नव किरण का रथ सजा है,
कलि-कुसुम से पथ सजा है,
बादलों से अनुचरों ने स्वर्ण की पोशाक धारी!
आ रही रवि की सवारी!
विहग बंदी और चारण,
गा रहे हैं कीर्ति गायन,
छोड़कर मैदान भागी तारकों की फौज सारी!
आ रही रवि की सवारी!
चाहता, उछलूँ विजय कह,
पर ठिठकता देखकर यह,
रात का राजा खड़ा है राह में बनकर भिखारी!
आ रही रवि की सवारी
—##—
देखो, टूट रहा है तारा – हरिवंशराय बच्चन
नभ के सीमाहीन पटल पर
एक चमकती रेखा चलकर
लुप्त शून्य में होती-बुझता एक निशा का दीप दुलारा!
देखो, टूट रहा है तारा!
हुआ न उडुगन में क्रंदन भी,
गिरे न आँसू के दो कण भी
किसके उर में आह उठेगी होगा जब लघु अंत हमारा!
देखो, टूट रहा है तारा!
यह परवशता या निर्ममता
निर्बलता या बल की क्षमता
मिटता एक, देखता रहता दूर खड़ा तारक-दल सारा!
देखो, टूट रहा है तारा!
—##—
विश्व सारा सो रहा है – हरिवंशराय बच्चन
हैं विचरते स्वप्न सुंदर,
किंतु इनका संग तजकर,
व्योम–व्यापी शून्यता का कौन साथी हो रहा है?
विश्व सारा सो रहा है!
भूमि पर सर सरित् निर्झर,
किंतु इनसे दूर जाकर,
कौन अपने घाव अंबर की नदी में धो रहा है?
विश्व सारा सो रहा है!
न्याय–न्यायधीश भू पर,
पास, पर, इनके न जाकर,
कौन तारों की सभा में दुःख अपना रो रहा है?
विश्व सारा सो रहा है!
—##—
रुके न तू, थके न तू – हरिवंशराय बच्चन
धरा हिला, गगन गुँजा
नदी बहा, पवन चला
विजय तेरी, विजय तेरी
ज्योति सी जल, जला
भुजा–भुजा, फड़क–फड़क
रक्त में धड़क–धड़क
धनुष उठा, प्रहार कर
तू सबसे पहला वार कर
अग्नि सी धधक–धधक
हिरन सी सजग सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर
रुके न तू, थके न तू
झुके न तू, थमे न तू
सदा चले, थके न तू
रुके न तू, झुके न तू
∼ हरिवंश राय बच्चन
ये भी पढ़ें-
जयशंकर प्रसाद की कविताएं
गांव और शहर की जिंदगी पर कविता
पुष्प की अभिलाषा
माँ पर कविता
झाँसी की रानी की कविता
वीर – रामधारी सिंह दिनकर
Thanks for poem.
Namaste aap logo ko isi tharah prerit karte rahe
अनिकेत जी, धन्यवाद आपका, हिंदीसोच को पढ़ने के लिए, आपका हार्दिक स्वागत है
Ghutano se rengte rengte and
Pyari pyari meri maa yeh dono kavita ke author ka name bataye please
THIS KAVITA BACCHAN KI NAHI HE …YAH KAVITA SHRI SOHANLAL DEVIDEE JI KI HE ….
Thanks dear for your information, dear but kafi jagah muje bacchan ji ka hi likha mila, chaliye koi ni me edit kr deta hu, thanks brother
amazing line written by a writer.
i used to learn hindisoch…seriously its a gr8 afrt frm u ol to bring new energy in youngster like us…thank you very much…luv u ol…
It’s really great word…
Bahut hi achchhi or prernadayak poem hai …
You are welcome at my blog. gyanversha.com
शानदार जानदार जबरदस्त
Nice post
Ya kahani bahut hi dilwali two no he’s lol no sahas air himat same seakhiga
bahut he achi story hai isko sunkar to bs 1 he baat nikalti hai ki #Koshish karne walo ki kabhi haar nhi hoti.
Jo log baar baar Jivan me asafal hote hai unke liye yeh kavita kafi prernadai hai….
Bahut achhi lagi
meaning of poems is also required.
Must read – A beautiful poem by – हरिवंशराय बच्चन
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब….
बचपन वाला ‘इतवार’ अब नहीं आता |
शौक तो माँ-बाप के पैसो से पूरे होते हैं,
अपने पैसो से तो बस ज़रूरतें ही पूरी हो पाती हैं..
जीवन की भाग-दौड़ में –
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
“खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ…!
–हरिवंशराय बच्चन
Behad hi sunder poem bachchan g ko mera charan isparsh
Thanks for poem.
Namaste aap logo ko isi tharah prerit karte rahe
Good evening ..
Hands off to honourable . . great person
Harivansh rai vachchan ji
Each word encourage my depth . . that poem.
one thing is best to move on any condition in
our life .
Thanks
Nice
Amazing????????
Amazing work ,carry in fabulous , fantastic these words have less value than yiur worh l love harivansh rai bachchaan ji kavita thanks for providing these popular and famous kavitas thank you very much again
Really beautiful poems
??
Very nice poems. I am loving these poems!♥♥♥♥
super hai
सुपर हैं गुरु
Good
Awesome…..
With deep mining and deleted to success
Thanks for poem very proud of you
poems are very nice deep meaning and motivational and ofcourse great poet
and you can go through my site that’s poem in hindi – poembysanjayt.blogspot.com