Whatsapp Download Karna Hai to Aise Kare [Andriod]
अगर आपको Whatsapp Download Karna Hai तो हम आपको Whatsapp डाउनलोड और इनस्टॉल करने का पूरा process बताने जा रहे हैं| Whatsapp स्मार्ट फोन के लिए बनाया गया एक फ्री messaging app है| Whatsapp की हेल्प से आप पूरे वर्ल्ड में कहीं भी अपने मित्रों को मैसेज, वीडियो, पीडीएफ, फोटो या अन्य कोई डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं|
Whatsapp दुनिया का सबसे famous messenger app है जिसपर करीब 1 अरब से ज्यादा लोग active हैं| किसी भी व्यक्ति के फोन में कोई app हो या ना हो लेकिन whatsapp हर व्यक्ति के स्मार्ट फोन में जरुर मिलता है|
Whatsapp इस्तेमाल करना अब लोगों की जरुरत बन चुका है| चाहे बिजनिस हो या एंटरटेनमेंट हो या दोस्तों से बातें करनी हों या कोई जरुरी डॉक्यूमेंट कहीं भेजना हो.. बस Whatsapp इस्तेमाल करिये और कुछ ही सेकेण्ड में आपका Data एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जायेगा|
Whatsapp की सबसे अच्छी बात है कि इसमें end-to-end encryption होता है, इसका मतलब है कि आपने जो भी चैट की है या जो भी वीडियो या मैसेज भेजे हैं वो सब एकदम safe, secure, और secret हैं उन्हें कोई हैक भी करना चाहे तो भी कामयाब नहीं हो सकता|
Whatsapp के फायदे
1. Whatsapp में Groups बनाकर आप कई लोगों को Group में जोड़ सकते हैं और एक ही बार में सबको मैसेज भेज सकते हैं
2. Whatsapp की मदद से आप वीडियो calling कर सकते हैं
3. फोटो, PDF, Word, Excel, वीडियो हर प्रकार की फाइल आप भेज सकते हैं
4. आप मैसेज लिखकर नहीं भेजना चाहते तो बोलकर भी भेज सकते हैं, इसमें माइक का option भी है
Whatsapp Kaise Download Kare
अपने फोन में Whatsapp इनस्टॉल करने के लिए आपको कुछ steps फॉलो करने होंगे जिन्हें हम आपको step by step बता रहे हैं| काफी आसान process है तो चाहिए शुरु करते हैं –
Step 1. अपने Smart Phone में Google Play में जायें
Step 2. Google play store के सर्च बॉक्स में Whatsapp टाइप करें
Step 3. अब आप WhatsAapp Messenger वाले app पर क्लिक करें
Step 4. अब Whatsapp इनस्टॉल करने के लिए INSTALL के बटन पर क्लिक करें
Step 5. अब ACCEPT के बटन पर क्लिक करें
Step 6. अब आपका whatsapp डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा
Step 7. डाउनलोड करने के बाद whatsaap अपने आप install होना शुरू हो जायेगा
Step 8. Congratulation! आपका whatsapp डाउनलोड हो चुका है अब OPEN के बटन पर क्लिक करें
Step 9. अब आपको “AGREE AND CONTINUE” के बटन पर क्लिक करना है
Step 10. अपना मोबाइल नंबर भरें और Next के बटन पर क्लिक करें
Step 11. Whatsaap आपसे मोबाइल नंबर verify करने को कहेगा, आपको OK के बटन पर क्लिक करना है
Step 12. अब Whatsapp आपके नंबर पर एक code send करेगा आपको ये कोड यहाँ भरना है
Step 13. इसके बाद whatsapp automatically आपका अकाउंट verify कर लेगा|
Step 14. Whatsapp profile info में अपना नाम भरें और NEXT के बटन पर क्लिक करें|
Step 15. अब Whatsapp initialization प्रोसेस शुरू हो जायेगा|
Step 16. अब whatsapp आपसे backup के लिए पूछेगा, Backup की मदद से आपके मैसेज, वीडियो, फोटो सब कुछ एक backup file में स्टोर हो जाता है जिससे आप कभी भी अपनी पुरानी history देख सकते हैं और अपने Data को safe रख सकते हैं| आप चाहे तो backup के option में Daily, Weekly, Monthly का option select कर सकते हैं और अगर backup नहीं रखना चाहते तो Never ke option पर क्लिक करें और फिर Done के बटन पर क्लिक करें|
Step 17. Great… आपका whatsapp डाउनलोड हो चुका है, अब आप अपना whatsapp इस्तेमाल कर सकते हैं|
Whatsapp डाउनलोड करने के बाद आपके फ़ोन की Contact List में जितने भी नंबर होंगे वो Whatsapp में दिखने लगेंगे, अब आप अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों के साथ आसानी से चैट कर सकते हैं|
Whatsapp डाउनलोड करने के फायदे
Step 1. आप Whatsapp की मदद से फ्री में कहीं भी चैटिंग कर सकते हैं
Step 2. Whatsapp की मदद से फ्री में वीडियो कॉल भी कर सकते हैं
Step 3. Whatsapp पर आप important documents को भी बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं
Step 4. Whatsapp एकदम फ्री है इसका आपको कोई पैसा नहीं देना होता है
Step 5. Whatsapp पर ग्रुप बनाकर आपस में एक दूसरे से जुड़ सकते हैं..
Step 6. आज कल बिजनिस के लिहाज से भी Whatsapp का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है
ये लेख भी आपके काम के हैं –
जीमेल का पासवर्ड भूल जाये तो क्या करे
5 मिनट में अपना गूगल खाता कैसे बनाये
टॉप 10 Online Paisa Kamane Ki Website
मोबाइल से Gmail Par Email ID Kaise Banaye
Google पर अपनी Free Website Kaise Banaye
मित्रों इस लेख में हमने आपको Whatsapp डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस समझाया है ताकि आपको इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, हमें पूरी उम्मीद है कि इस tutorial से आपको काफी हेल्प मिलेगी और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.. धन्यवाद!!