30 Best Independence Day Status in Hindi | स्वतंत्रता दिवस स्टेटस

August 13, 2024

15 अगस्त, हमारी आजादी का वह उत्सव है जिसे पाने के लिए कई वीरों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। जिन वीरों के प्रयासों से हम आजाद भारत में सांस लेते हैं उन वीरों का बलिदान को हमें अवश्य याद रखना चाहिए। ये कर्ज है हमपर उन वीरों का, जिन्होंने हँसते – हँसते फांसी के फंदे को चूम लिया।

आजादी के तरानों से लबालब ये Independence Day Status in Hindi अपने मित्रों को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दें। भारत देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए 15 अगस्त को ये Hindi Independence Day Status अपने व्हाट्सप्प पर जरूर शेयर करें और आप चाहें तो स्टेटस डाउनलोड करके DP भी लगा सकते हैं।

Best Independence Day Status in Hindi for 15 August

जिसका ताज़ हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है,
जहाँ अनेकता में एकता है
‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है,
वो भारत वतन हमारा हैं..
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

15 August Independence Day Status in Hindi

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा,
बस यही अरमान रखता हूँ…
जय हिन्द !!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

Happy Independence Day Status in Hindi for Whatsapp

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है..
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है….
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें

Independence Day Status in Hindi

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें…

Independence Day Whatsapp Status in Hindi

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालों को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें…

Independence Day Status 2024 in Hindi

चड़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर…
हम उनको सलाम करते हैं…
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें!

Hindi Independence Day 2024 Status

उस धरती पे मैने जनम लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ,
भारत की बात सुनाता हूँ…

Swatantrata Diwas Status 2024

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है..

Independence Day WhatsApp Status

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान

Swatantrata Diwas DP Status

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
स्वतंत्रता दिवस की बहुत -बहुत बधाई

Independence Day DP Whatsapp Status

भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान
आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
की बनाएंगे देश भारत को और भी महान

Independence Day Hindi Status

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है

WhatsApp Status for Independence Day

हाथ मिलाना एवं हाथ तोड़ना दोनों जानते हैं
हम गांधी को पूजते हैं, आजाद को भी,
हम भी पहले प्यार से समझाते हैं, फिर हथियार से

Hindi Facebook Status on Independence Day

हर तूफान को मोड़ दे जो हिन्दोस्तान से टकराए
चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा उंचा ही लहराए

Independence Day Instagram Status

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

Azadi Status in Hindi

आज सलाम है उनको,
जिनके कारण ये दिन आता है,
खुशनसीब होती है वो माँ,
जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो

Independence Day Azadi Status

करते है सलाम तिंरगे को जो हमारी शान है,
सदा इसे ऊँचा रखना है, जबतक प्राणों में जान है

Azadi Diwas Status 2024 in Hindi

ना जियो धर्म के नाम पर ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम

Independence Day Status 2024 Hindi

सर कटेगा पर कभी सर झुकेगा नहीं,
खुद मर जायेंगे पर आजादी को नहीं मिटने देंगे..

15 August Status 2024 Hindi

काँटों में भी फुल खिलाये,
धरती को भी स्वर्ग बनाये,
आओ सबको गले गयाए,
मिलकर हम स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाये..

Swatantrata Diwas Status in Hindi

वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयां होगा।
जय हिन्द। जय भारत।

देशभक्ति से जुड़े अन्य लेख –
{जय हिन्द} स्वतंत्रता दिवस शायरी
Independence Day Quotes in Hindi
5 देश भक्ति कविताएँ
देश भक्ति शायरी सुविचार
5 Famous Desh Bhakti Geet in Hindi
चन्द्रशेखर आजाद! Desh Bhakti Poem