टॉप 10 Online Paisa Kamane Ki Website जो 100% Trusted हैं

May 21, 2018

घर बैठकर काम करने के इच्छुक लोगों के लिए online paisa kamane ki website यहां दी गयी हैं और ये सभी वेबसाइट 100% विश्वसनीय हैं क्यूंकि इन वेबसाइट से मैंने खुद घर पर ही काम करके लाखों रुपये कमाये हैं|

आज की युवा पीढ़ी के लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के प्रति काफी आकर्षित हो रहे हैं| इसका मुख्य कारण यह है कि आज के युवा इंटरनेट पर अपना घंटों समय व्यतीत करते हैं और इंटरनेट से उन्हें ख़ास लगाव भी है| ऐसे में वे लोग चाहते हैं कि वह ऑनलाइन ही पैसा कमायें ताकि शौक के साथ -साथ कमाई भी हो जाये|

online paisa kamane ki website

ऑनलाइन काम करने से होंगे ये ख़ास फायदे

1. आप खुद के बॉस बनेंगे
2. आपको रोजाना ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा, इंटरनेट पर ही सब काम होगा
3. आप अपने समय को एडजेस्ट करके काम कर सकते हैं, जैसे अगर दिन में समय ना मिला तो थोड़ा रात को भी कर सकते हैं
4. आपको वेतन बढ़ाने के लिए किसी से रिक्वेस्ट नहीं करनी पड़ेगी, यहां आप जितनी मेहनत करते जायेंगे उतने पैसे मिलते जायेंगे
5. आप प्रेशर महसूस नहीं करेंगे
6. पैसा सीधा आपके अकाउंट में आएगा आपको कहीं जाना भी नहीं है

Best Online Paisa Kamane Ki Websites

यहां हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए वेबसाइट के नाम बताते हैं, ऑनलाइन पैसा कमाने की यूँ तो काफी वेबसाइट हैं लेकिन आपको अपने टेलेंट के हिसाब से जो सबसे अच्छी लगे आप उसे चुनकर पैसा कमा सकते हैं –

# Google Adsense

दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी गूगल की एक सर्विस है जिसका नाम Google Adsense है| आज के समय में Google Adsense ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बड़ा जरिया है| यह एकदम trusted कम्पनी है जिसका लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं|
 
1. Google Adsense की वेबसाइट है – https://www.google.com/adsense/
2. इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना जरुरी है
3. Adsense की वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकॉउंट बनाना होगा
4. यह कम्पनी आपको कुछ विज्ञापनों के कोड देगी जिन्हें आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होगा
5. इसमें 100$ पूरे होने पर पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे
6. Adsense से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं

# YouTube

आप दिनभर YouTube पर वीडियो देखकर अपना समय बिताते हैं| अब ये YouTube ही आपको पैसे भी देगा, सबसे ख़ास बात है कि YouTube से आज बहुत बड़ी -बड़ी कंपनियां और लाखों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं इसलिए आप भी तुरंत शुरू कर दें –

1. YouTube की official वेबसाइट है – https://www.youtube.com/
2. YouTube पर अपना एक चैनल बनायें
3. कुछ अच्छी नयी वीडियो बनाये और अपने YouTube चैनल पर अपलोड कर दें
4. जब YouTube पर लोग आपकी वीडियो देखेंगे तो YouTube आपको पैसे देगा
5. ये एकदम Genuine काम है, बस आपकी वीडियो अच्छी होनी चाहिए
6. आपकी वीडियो पर जितने ज्यादा Views होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी

# Amazon Affiliate Marketing

Amazon को तो आप जानते ही होंगे, Amazon आज ऑनलाइन शॉपिंग करने की दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट है| पर शायद, आप नहीं जानते कि Amazon आपको ऑनलाइन पैसा कमाने की बहुत अच्छी Opportunity दे रही है –

1. अमेजन की Affiliate Marketing की वेबसाइट है – https://affiliate-program.amazon.in/
2. अमेजन की Affiliate वेबसाइट पर जाकर आपको अपना खाता बनाना होगा
3. यहां आपको अमेजन का सामान Sale करवाना है
4. आप जितना ज्यादा सामान Sale कर पायेंगे अमेजन आपको उतने ही पैसे देता जायेगा
5. आप जितने रूपये का सामान बिकवायेंगे अमेज़न उसका 10% से 20% पैसा कमीशन के रूप में आपको देगा
6. पैसा सीधा आपके बैंक खाते में आएगा आपको टेंशन की कोई जरूरत नहीं है

# Flipkart Affiliate Program

Amazon की तरह Flipkart का भी अपना Affiliate Program है जहाँ भी आपको समाना बिकवाने का कमीशन मिलेगा यानि कि ये बिना कुछ पैसा लगाए ही आसान ऑनलाइन बिजनिस है –

1. Flipkart की Affiliate के लिए official वेबसाइट है – https://affiliate.flipkart.com/
2. आपको Affiliate वेबसाइट पर जाकर अपना खाता बनाना है
3. Flipkart आपको सामान बेचने पर 10 से 20% कमीशन देगा
4. आप सोशल मिडिया का इस्तेमाल करके खूब सामान Sale करा सकते हैं
5. Flipkart के Affiliate अकाउंट में आप अपना बैंक अकाउंट जरूर Add कर लें
6. Flipkart हर महीने पेमेंट सेंड करता है जो सीधा आपके खाते में ही आयेंगे

# Upwork

Upwork एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को घर बैठे ही काम देता है| Upwork की मदद से अनेकों लोग आज नौकरी के साथ -साथ ही घर भी काम करके बहुत पैसे कमा रहे हैं –

1. Upwork की official वेबसाइट है – https://www.upwork.com/
2. इस वेबसाइट पर लाखों Project की लिस्ट है जहाँ से आप अपना पसंदीदा काम (Project) चुन सकते हैं
3. यहाँ आपको Web Designing, Web Development, Photoshop, PHP, .Net ऐसे हजारों काम मिल जायेंगे
4. जब आप इन प्रोजेक्ट को पूरा कर लेंगे तो आपके खाते में Upwork से पैसे भेज दिए जायेंगे
5. यह वेबसाइट ख़ास उन्हीं लोगों के लिए है जो घर से ही पैसा कमाना चाहते हैं
6. यहां हजारों काम हैं तो आप अपने स्किल के हिसाब से कोई भी काम कर सकते हैं

# Freelancer.com

यह वेबसाइट ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और बहुत पुरानी भी है| यहां भी Upwork की तरह ही बहुत सारे कामों की लिस्ट दी गयी होती है जिनमें से आप पसंदीदा काम चुनें और उसे पूरा करके Submit करें –

1. Freelancer पर काम करने के लिए Official वेबसाइट है – https://www.freelancer.com/
2. बहुत सारी कंपनियां अपना काम सस्ते में कराने के लिए इस वेबसाइट पर अपने Projects डाल देती हैं यही प्रोजेक्ट्स आपको Complete करने होते हैं
3. यहाँ भी आपको Designing, Web Development आदि अनेकों काम मिल जायेंगे
4. जब आप इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करके कम्पनी को Submit कर देंगे तो आपको पैसे बैंक में भेज दिए जायेंगे
5. यहाँ भी आप अपने स्किल के हिसाब से कोई भी काम चुन सकते हैं
6. इस वेबसाइट पर ज्यादातर Project विदेशी कम्पनिओं के होते हैं जो डॉलर में पैसे देती हैं इसलिए इससे अच्छी कमाई हो सकती है

# Facebook Instant Articles

जी हाँ, अब Facebook भी आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का अच्छा मौका दे रही है| Facebook ने Instant Articles के नाम से नयी सर्विस शुरू की है जहाँ आप विज्ञापन की मदद से पैसा कमा सकते हैं –

1. फेसबुक Instant Articles की Official वेबसाइट है – https://instantarticles.fb.com/
2. Instant Articles से जुड़ने के लिए आपके पास एक Facebook Page होना चाहिए
3. Facebook Page के साथ -साथ आपको एक अपनी खुद की वेबसाइट की भी बनानी होगी
4. अब आपको अपने Page और Website को फेसबुक की Instant Articles सर्विस से जोड़ना है
5. आपको अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल्स लिखकर डालने हैं और उन आर्टिकल के लिंक को अपने Facebook Page पर शेयर करने हैं
6. अब जितने ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे
7. फेसबुक 100$ पूरे होने पर पैसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा

# Shutterstock

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप Shutterstock की मदद से पैसे कमा सकते हैं| Shutterstock एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर फोटो Sell किये जाते हैं, आप भी अपने फोटो Sale कर सकते हैं –

1. Shutterstock पर पैसे कमाने के लिए Official वेबसाइट है – https://submit.shutterstock.com/
2. आपको इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है
3. यहां आप अपनी फोटोग्राफी का हुनर दिखाना है, कुछ शानदार फोटो खींचें
4. फोटोस को अपने Shutterstock अकाउंट पर अपलोड कर दें और आप उनके Price भी सेट कर सकते हैं
5. लाखों लोग Shutterstock से फोटो खरीदते हैं अगर किसी ने आपकी फोटो खरीद ली तो आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा
6. जितने ज्यादा फोटो Sale होंगी उतनी ही आपकी कमाई बढ़ती जाएगी

# Shopify

अगर आपके पास कोई सामान (Product) है जिसे आप ऑनलाइन Sale करना चाहते हैं तो Shopify आपके लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट है| इस वेबसाइट की मदद से आप खुद अपनी E-commerce Website बना सकते हैं –

1. Shopify की Official वेबसाइट है – https://www.shopify.in/
2. Shopify की मदद से आप बहुत आसानी से अपना E-commerce Portal बना सकते हैं
3. Shopify पर आपको Payment Gateway, Design, Hosting, Domain सब मिलेगा
4. याद रहे कि Shopify फ्री नहीं है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होंगे
5. Shopify पर अपनी वेबसाइट बनाकर आप अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं
6. E-commerce Market में Shopify बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है लाखों लोग इसपर अपना ऑनलाइन स्टोर बना चुके हैं
7. इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट add करना होगा जब भी कोई सामान बिकेगा आपके बैंक में पैसे आ जायेंगे

# Contentmart

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको अपने इस शौक से पैसे कमाने हैं तो Contentmart आपको आर्टिकल लिखने के पैसे देगा| जो लोग लेखक हैं और अच्छा लिखते हैं उनके लिए यह बहुत ख़ास Opportunity है –

1. Contentmart की official वेबसाइट है – https://contentmart.com
2. इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा
3. यहाँ आपको अपने स्किल के बारे में अपनी Details भरनी होगी, जैसे कि आपको कितना अनुभव है या आप किस भाषा में लिखते हैं आदि
4. लाखों बड़ी -बड़ी कंपनियां इन वेबसाइट से अच्छे Writers को चुनती हैं और उनको अपना काम देती हैं
5. जब आप काम पूरा करके Submit कर देते हैं तो आपको पैसे भेज दिए जाते हैं
6. सबसे ख़ास बात है कि आप Hindi के लेखक हैं तो भी आप इसमें participate कर सकते हैं

तो मित्रों, ये थीं 10 ऐसी वेबसाइट जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं| हालाँकि ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके होंगे लेकिन हमने यहाँ आपको अपने आजमाए हुए तरीके ही बताये हैं जिससे आप कभी Fraud में नहीं फंसेंगे| इन सभी वेबसाइट से हम आज भी पैसे कमा रहे हैं इसलिए हमें इनपर पूरा विश्वास है|

ये आर्टिकल भी आपके काम के हैं –
गूगल पर अपनी फ्री वेबसाइट कैसे बनायें और ऑनलाइन कमायें
Google Adsense क्या है और इससे कितने पैसे कमा सकते हैं
मोबाइल से ईमेल आईडी कैसे बनाये सिर्फ 5 मिनट में
गूगल से पैसे कैसे कमायें

हमें उम्मीद है आपको हमारे इस प्रयास से ऑनलाइन पैसे कमाने में बहुत मदद मिलेगी| अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!