चींटियों के बारे में मजेदार जानकारियां | 20 Facts about Ant in Hindi
चींटी, ये शब्द सुनते ही मन में एक चित्र सा बनके आता है उस छोटे से प्राणी का जो अक्सर हमें मुंह में कुछ दबाये हुए इधर से उधर जाती दिख जाती हैं। बरसात के समय में तो चींटियां काफी देखने को मिलती हैं। काफी लोग ऐसा मानते हैं कि अगर चींटियां अपना खाना लेके एक जगह से दूसरी जगह जा रही हैं तो पक्का बारिश होने के आसार हैं।
यूँ तो हमारी नजर अक्सर चींटियों पर पड़ती रहती है लेकिन इनके बारे में ऐसी बहुत सारी मजेदार बातें हैं जिन्हें हम नहीं जानते हैं| तो चलिए आज उस नंन्हे से प्राणी के बारे में कुछ मजेदार बातें बताते हैं :-
1. दुनिया भर में चींटियों की करीब 12,000 प्रजातियां हैं
2. चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा वजन उठा सकती है
3. चींटियों में एक रानी चींटी होती है जिसके लाखों बच्चे होते हैं
4. चींटियों के कान नहीं होते वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है
5. चींटियों में अगर लड़ाई हो जाये तो ये मरते दम तक चलती है
6. चींटियां हमेशा एक लाइन में चलती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सब चीटियां एक तरल पदार्थ छोड़ती जाती हैं जिससे पीछे वाली चींटी उसके पीछे चलती रहती है
7. रानी चींटी के पंख होते हैं
8. चीटियों के फेफड़े नहीं होते उनके शरीर में बहुत सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिनसे ऑक्सीजन अंदर जाती है और बाहर आती है
9. चीटियों की औसत उम्र 28 साल होती है वहीँ रानी चींटी 30 या इससे अधिक सालों तक जीती है
10. जब कोई चींटी मर जाती है तो उसके शरीर से एक केमिकल निकलता है जिससे दूसरी चींटियों को पता चलता है कि वह चींटी मर चुकी है।
11. अगर वही केमिकल दूसरी जिन्दा चींटी पर डाल दिया जाये तो चींटिया उसे भी मरा समझने लगती हैं
12. इंसान और चींटी ही ऐसी प्रजाति हैं जो भोजन इकठ्ठा करके रखते हैं
13. चींटी के शरीर की बनावट और वजन ऐसा है कि अगर इसे हवाई जहाज से फेंक दिया जाये तो भी चोट नहीं लगेगी
14. चींटी कभी सोती नहीं है
15. चींटी पानी के अंदर भी 24 घण्टे तक जिन्दा रह सकती है
16. चींटी के दो पेट होते हैं एक में वो अपने लिए खाना रखती है दूसरे में किसी दूसरे के लिए
17. आपको जान कर विश्वास नहीं होगा कि धरती पर टोटल चींटियों का वजन टोटल इंसानो के वजन के बराबर है
18. डायनासोरों के ज़माने में भी चींटियां हुआ करती थीं
19. ज्यादातर चींटियां काली और लाल रंग की ही होती हैं लेकिन कुछ जगहों पर हरी चींटियां भी पायी जाती हैं
20. चींटियां एक दूसरे को भी काट, या डंक मार सकती हैं…
- जापान से जुड़े रोचक तथ्य
- हैरान करने वाले 15 रोचक तथ्य
- साँपों से जुडी कुछ अजीबोगरीब बातें
- टॉयलेट से जुडी कुछ आश्चर्यजनक बातें
दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें