20 ऐसी बातें जो झूठ लगती हैं लेकिन सत्य हैं

May 11, 2022

दुनिया में ऐसे बहुत से विचित्र तथ्य हैं जो देखने और सुनने में बड़े अजीब लगते हैं लेकिन सत्य होते हैं। कई बार तो कुछ बातों पर हम विश्वास भी नहीं करते वो एकदम झूठ लगती हैं लेकिन दुनिया बहुत बड़ी है और करोड़ों राज ऐसे हैं जिनसे हम आज भी अनजान हैं।

Weird Fun Facts in Hindi

आज हम आपको HindiSoch.com पर कुछ ऐसी ही जानकारियां बताएँगे वो आपके दिमाग को चकरा देंगी। हमने पहले भी काफी सारे रोचक तथ्य प्रकाशित किये हैं आप हमारे सभी तथ्य Menu सेक्शन में Facts के बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं –

1. पादना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। पादना हाई ब्लड प्रेशर को नार्मल करने में मदद करता है

2. हाथ मिलाना दरअसल इसलिए बनाया गया ताकि पता चल सके कि आप जिस व्यक्ति से मिल रहे हैं उसके हाथों में कोई हथियार तो नहीं है और हाथ मिलाकर हिलाने से ये पता चलता है कि व्यक्ति ने आस्तीन में तो कोई हथियार नहीं छिपा रखा

3. Boomslang (बूमसलंग) नाम का साँप अगर काट ले तो शरीर के हर छिद्र से खून निकलना शुरू हो जाता है

4. औरतों में दर्द सहने की क्षमता मर्दों से ज्यादा होती है

5. सिल्वर कलर की कार के सबसे कम एक्सीडेंट होते हैं। रोड पे सबसे ज्यादा सिल्वर कलर की कार ही देखने को मिलती हैं

6. ब्रिटेन में ये नियम है कि कोई भी गर्भवती महिला कहीं भी मूत्र त्याग कर सकती है यहाँ तक कि पुलिस ऑफिसर के कैप पर भी

7. दिमाग में हल्का तनाव चीजों को याद रखने में मदद करता है लेकिन ज्यादा तनाव दिमाग की मेमोरी को कमजोर बना देता है

8. बारिश के बाद मिटटी में एक अजीब सी गंध आती है ये गंध actinomycetes नामक बैक्टीरिया की वजह से आती है

9. आँखें जन्म से मृत्यु तक एक ही साइज की रहती हैं लेकिन नाक और कान हमेशा बढ़ते रहते हैं

10. केले को छिलके को मच्छर काटने की जगह रगड़ने पर खुजली कम हो जाती है

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –डायनासोर फैक्ट्स जो चौंकाने के लिए काफी हैं

11. सोते समय आप छींक नहीं सकते

12. आप जितने ठन्डे कमरे में सोयेंगे उतने ही रात को डरावना सपना आने के चांस बढ़ जाते हैं

13. दुनिया के सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचने के लिए 8 घण्टे तक कैमरे के सामने बैठना पड़ता था

14. विश्व के 20% धरातल पर मरुस्थल यानि रेत है

15. वैज्ञानिक कहते हैं जिसकी जितनी ज्यादा IQ होती है उसे उतने ही ज्यादा सपने आते हैं

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –अजब गजब कानून व्यवस्था आपको चौंका देगी

16. फूलों के पास म्यूजिक बजाने से वो तेजी से बढ़ते हैं

17. च्विंगम चबाने से ज्यादा पाद आते हैं क्योंकि च्विंगम चबाते समय हम ज्यादा हवा निगल जाते हैं

18. शहद अकेला ऐसा पदार्थ है जिसमें वो सारे तत्व मौजूद हैं जो हमारे शरीर के लिए जरुरी हैं

19. नाक बंद करके आप huming (यानि गुंजन) नहीं कर सकते

20. सुबह नाश्ता नहीं करने से मोटापा बढ़ता है….

तो कैसी लगी हमारी जानकारियां आप चाहे तो इस पेज का लिंक कहीं सेव करके रख लें क्योंकि Hindisoch.com पर हम आगे भी आपके लिए रोचक जानकारियां लेकर आते रहेंगे।