Interesting Facts about Toilet in Hindi – टॉयलेट से जुडी कुछ आश्चर्यजनक बातें
Facts about Toilet in Hindi
आज हम आपको टॉयलेट से जुडी कुछ आश्चर्यजनक बातें बताएँगे। टॉयलेट जाना यूँ तो हमारी दैनिक दिनचर्या है लेकिन जब खुले में जाना पड़े तो ये बीमारी का एक घर बन जाता है। आज हम बताएँगे कि कितने प्रतिशत लोग आज भी खुले में शौच करते हैं।
हमारे भारत के लोग और सरकार टॉयलेट के प्रति कितने उदासीन हैं ये आपको हमारे तथ्य पढ़कर पता चल जायेगा। तो आइये जानें टॉयलेट से जुडी वो बातें जिनको जानकर आप हैरान रह जायेंगे –
1. हम अपनी जिंदगी के 3 महीने टॉयलेट में बिताते हैं
2. कम्प्यूटर कीबोर्ड पर टॉयलेट से 200 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं
3. दुनिया में करीब 1 अरब लोग आज भी खुले में शौच करते हैं
4. ताईवान के एक होटल में टॉयलेट सीट जैसे बर्तनों पर खाना परोसा जाता है
5. आज लोगों के पास टॉयलेट से ज्यादा तो मोबाइल हैं
6. टॉयलेट को एक बार flush करने में 6 लीटर पानी खर्च हो जाता है
7. मोबाइल की स्क्रीन पर टॉयलेट से 18 गुना ज्यादा बैक्टिरिया होते हैं
8. ऑफिस डेस्क पर टॉयलेट से 400 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं
9. मोबाइल टॉयलेट में ले जाने पर आप ज्यादा देर टॉयलेट में बिताते हैं
10. टॉयलेट को दिन में केवल एक बार फ्लश करें तो आप 2,190 गैलन पानी हर साल बचा सकते हैं
11. खुले में शौच जाने में भारत नंबर वन है
12. भारत में करीब 30 करोड़ महिलायें आज भी खुले में टॉयलेट जाती हैं
13. खुले में शौच से फैली गंदगी और बीमारी के कारण हर साल भारत को 24 हजार करोड़ का नुकसान होता है
14. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो 70 प्रतिशत लोगों के पास आज भी टॉयलेट नहीं है
15. इंसान एक साल में 2500 बार टॉयलेट जाता है
16. अफगानिस्तान में लोगों के पास टॉयलेट से ज्यादा तो टेलीविजन हैं
17. करीब एक तिहाई लोग टॉयलेट सीट पर बैठे हुए ही फ्लश कर देते हैं
18. हर साल 19 नवम्बर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जाता है
दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें