About Monkey in Hindi बदरों के बारे में आश्चर्यजनक बातें
Strange Facts about Monkey in Hindi
बंदर और इंसानों का DNA 98% तक मिलता है यानि बंदर ही हमारे पूर्वज हैं ऐसा माना जाता है। बंदर काफी बुद्धिमान जानवर है ये बात तो काफी लोग जानते हैं लेकिन आपको कुछ बातें नहीं पता होंगी जो हम आज आपको बताएंगे।
आप पढ़ रहे हैं hindisoch.com और हम यहाँ आपके लिए ज्ञानवर्धक लेख लेकर एक बार फिर उपस्थित हैं। हमारा उद्धेश्य है हिंदी को आगे बढ़ाना और लोगों में ज्ञान का प्रचार करना तो पेश है आज की नयी श्रंखला –
1. बन्दर गिनती करना सीख सकते हैं
2. मलेशिया और थाईलैंड में नारियल के पेड़ों से नारियल तोड़ने के लिए बदरों को ट्रेनिंग दी जाती है
3. मनुष्यों की तरह बंदरों की आँखें भी कमजोर हो सकती हैं
4. 2011 में पाकिस्तान में एक बन्दर गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह बॉर्डर क्रॉस करके भारत की ओर आ रहा था
5. जापान में एक रेस्टोरेंट है जहाँ बन्दर वेटर का काम करते हैं
6. एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें बन्दर एक कोलंबियन महिला को किडनैप करके ले गया और जंगल में ले जा के छोड़ दिया
7. चाइना और अफ्रीका में बन्दर के दिमाग का मांस खाया जाता है
8. कुछ बन्दर धूर्त भी हो सकते हैं
9. कुछ बन्दर अपने दांत भी साफ़ करते हैं
10. बन्दर एक दूसरे से बात करने के लिए इशारों का प्रयोग करते हैं
इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –जानवरों से जुडी सामान्य ज्ञान की बातें
11. बन्दर फूल पत्ते और छोटे मोटे कीड़ों को खाते हैं
12. बन्दर केले छिल कर खाते हैं
13. बन्दर बुद्धिमान जानवरों में आते हैं
14. बन्दर को छूने की कोशिश ना करें ये आपको काट सकता है
15. दुनियाभर में बंदरों की 264 प्रजातियां होती हैं
इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –कुत्तों से जुडी कुछ अनोखी बातें
16. बन्दर पानी में जाना पसंद नहीं करते लेकिन वो अच्छे तैराक होते हैं
17. हिन्दू धर्म में बंदरों को “वीर हनुमान” का प्रतीक माना जाता है
इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –आकाशीय बिजली कड़कने से जुड़े फैक्ट्स
इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –मृत्यु से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य
दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें