Facts about Death in Hindi मृत्यु से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य

October 12, 2016

Information about Death in Hindi

दोस्तों मृत्यु जीवन के बीच की एक कड़ी है। मृत्यु के बाद एक जन्म खत्म होता है और नया जन्म शुरू होता है। जैसे सूर्य और चंद्रमा अटल हैं वैसे ही मृत्यु भी अटल है इसे कोई टाल नहीं सकता।

hindi death facts

जो आया है वो एक न एक दिन जरूर जायेगा – ये परम सत्य है। आज हम आपको मृत्यु के बारे में कुछ अनोखी बातें बताएँगे। मृत्यु शब्द तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन इससे जुडी ऐसी कई बातें हैं जिनसे हम आज तक अनजान हैं। आइये जानते हैं मृत्यु से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य –

1. हर चालीस सेकेण्ड में दुनिया में कोई ना कोई व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है

2. हर 90 सेकेण्ड में बच्चा पैदा करते हुए एक माँ की मौत होती है

3. कुछ लोग मानते हैं कि मरने के बाद शरीर के नाख़ून बढ़ जाते हैं लेकिन नाख़ून नहीं बढ़ते बल्कि खाल सिकुड़ जाने की वजह से नाख़ून बड़े हुए लगते हैं

4. माउन्ट एवरेस्ट की चोटी पर करीब 200 शव पड़े हुए हैं जिनको आज कल लैंडमार्क की तरह प्रयोग किया जाता है

5. न्यूयॉर्क में लोग इतने मौत से नहीं मरते जितने सुसाइड से मर जाते हैं

6. कॉकरोच सर कटने के बाद भी 9 दिन तक जिन्दा रह सकता है

7. मौत के बाद 2 से 6 घंटे में सारा शरीर अकड़ जाता है

8. आज तक करीब 100 अरब लोगों की मौत हो चुकी है

9. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दुनिया भर में करीब 7 हजार लोग डॉक्टरों की गन्दी लिखावट की वजह से मर जाते हैं

10. अस्सी के दशक की ज्यादातर फोटो मृत लोगों की हैं

11. भारत में हर घण्टे एक महिला को दहेज़ के लिए मौत के घाट उतारा जाता है

12. एक अध्ययन के अनुसार हर 8 में से 1 मौत वायु प्रदूषण की वजह से होती है

13. आज तक के इतिहास में जितनी भी मौतें हुई हैं उनमें से आधी मौतें तो मलेरिया की वजह से हुई हैं

14. करीब बीस हजार बच्चे हर साल गरीबी की वजह से मर जाते हैं

15. बाएं हाथ का प्रयोग करने वाले लोग दाएं हाथ वालों से 3 साल जल्दी मरते हैं

16. शार्क की वजह से हर साल 12 लोगों की मौत होती है वहीं हम इंसान हर घण्टे 11 हजार शार्क मार देते हैं

17. आतंकवादी हमलों से ज्यादा तो लोग बाथरूम में पैर फिसलने से मरते हैं

18. मृत्यु के बाद जो एंजाइम हमारे भोजन को पचाते हैं वो आंतों को पचाने लगते हैं

19, हर रोज करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है

20. मौत के बाद भी हमारे कान काम करते रहते हैं

21. अगर किसी आदमी का गला काट दिया जाये तो भी 40 सेकेण्ड तक होश रहता है

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें