महाशिवरात्रि 2024 की इमेजेज | Mahashivratri Ki Images in Hindi
महाशिवरात्रि पर्व का धर्म में विशेष महत्त्व है। शिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह की चतुर्दशी को मनाया जाता है। यह पर्व भगवान् शिव और माता शक्ति के मिलन का महा पर्व है। हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रखने और भगवान् शिव की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के ही दिन भगवान् शिव का पार्वती माता के साथ विवाह हुआ था।
इस लेख में हम महाशिवरात्रि की इमेजेज आपके लिए लेकर आये हैं। आप अपने मित्र और संबन्धियों के साथ महाशिवरात्रि की इमेजेज, स्टेटस, और फोटो शेयर जरूर करें और शिवरात्रि की शुभकामनायें भेजें –
Happy Mahashivaratri Images in Hindi 2024
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इनके धरो
हर हर महादेश शिव शंभू
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
शिव की महिमा अपरंपार
शिव हैं करते सबका उद्धार
कृपा भोले की सब पर सदा बनी रहे
जीवन में खुशियाँ के खजाने भरे रहे
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बाँट लें हम भोले का यह प्यार
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
सब व्यर्थ है मेरा,
महादेव तेरे बिना
मैं हूं तेरा शब्द और
तू है अर्थ मेरा
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
बाबा की महिमा अपरम्पार है,
दर्शन के लिए लगी लंबी कतार है
जो भक्त सच्चे दिल से बाबा का करता पुकार है,
बाबा की कृपा से उनका बड़ा पार हैं
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति की
कृपा आप पर बनी रहे
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले,
शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुआत मिले
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
** महाशिवरात्रि की शुभकामनायें **