हैप्पी 2023 न्यू ईयर शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi
हैप्पी 2023 न्यू ईयर शायरी: नए साल 2023 के पहले दिन की शुरुआत Happy New Year Shayari in Hindi और Naye Saal Ki Shayari भेजकर करें। आपका नववर्ष बेहद मंगलमय हो। अपने नए साल को और भी बेहतरीन बनाने के लिए नयी हैप्पी न्यू ईयर शायरी अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प पर भेजें। नए साल का स्वागत करने के लिए Happy New Year Hindi Shayari और 2023 status सबसे अच्छा तरीका है। अपने दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद और मंगलकामनायें भेजकर अपने नया साल का आगाज करें। नए साल में अपने मन के हर दूषित विचार को त्यागकर एक नयी शुरुआत करें क्यूंकि नया साल आपको खुश होने एक नयी वजह देता है। नववर्ष की सुबह का स्वागत Happy New Year Shayari और 2023 Quotes in Hindi से करें और जीवन के इस नए साल का हर्ष के साथ आनंद लें।
आओ नया त्यौहार बनायें,
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठायें ।।
Happy New Year 2023 Shayari
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में
लेके खुशियां विशेष
नववर्ष की शुभकामनायें
हैप्पी न्यू ईयर 2023
ईश्वर करे कि नया साल सबको रास आये
नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया
आपको नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi – हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा, हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए नए साल की, वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा|
की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर 2023 फॉर यू
नयी बात और नए विचार
जीवन बने नया त्यौहार
मिलें खुशियां आपको इस बार
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year Shayari 2023 in Hindi
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है

Happy New Year 2023 SMS in Hindi
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Shayari Hindi Love
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
New Year SMS for Girlfriend
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2018
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
जानी हम वो हैं
जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते
हैप्पी न्यू ईयर शायरी
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2017 का सफर
2018 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना
नये साल की शायरी
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
हैप्पी न्यू ईयर 2018
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा
इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके
तो मुमकिन है इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा
“नववर्ष की शुभकामनायें”
हर नया साल कुछ लेके आता है
चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
हैप्पी न्यू ईयर
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा है
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा है
“नया साल मुबारक हो”
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ
हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष
“नववर्ष की हार्दिक बधाई”
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा 2017 का
बस ऐसा ही साथ 2018 में भी बनाये रखना
नववर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year Hindi Shayari for 2023
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम
हैप्पी न्यू इयर
Happy New Year Shayari Hindi 2023
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएँ
जो आज तक सिमट कर रह गये थे ख्यालों में
उन सपनों को नव वर्ष 2023 में सच कर दिखाएँ
Hindi Shayari for Happy New Year Shayari 2023
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2023 की मँगलकामनाएँ
Happy New Year 2023 Shayari in Hindi
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
Happy New Year Shayari 2023
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही
Happy New Year Shayari Wishes in Hindi
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
Happy New Year Wishes Shayari 2023 in Hindi
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल
Happy New Year Wishes 2023
दिल में बसालो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
Happy New Year Shayari Hindi
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नव वर्ष की शुभकामनाएं
Happy New Year Shayari Wishes
अभिनंदन नववर्ष तुम्हारा
देकर नवल प्रभात विश्व को
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा
हर मन को दो तुम नई आशा
बोलें लोग प्रेम की भाषा
समझें जीवन की सच्चाई
पाटें सब कटुता की खाई
जन-जन में सद्भाव जगे
और घर-घर में फैले उजियारा
“नववर्ष मंगलमय हो”
Happy New Year in Hindi 2023
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
हैप्पी न्यू ईयर 2023
Happy New Year 2023 in Hindi
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना
Happy New Year Wishes Messages Hindi
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएँ मालामाल
हँसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year Hindi Wishes 2023
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा एसएमएस
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूँ
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Naye Saal Ki ShubhKamnaye 2023
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नएवर्ष की हार्दिक बधाई
2018 Nav Varsh Ki Hardik Shubhkamnaye
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
Naya Saal Ki Shayari 2023
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है
Naya Saal 2023 Mubarak Ho
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल
नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनायें
Naye Saal Ki Wishes
आप जैसे दोस्त का मिलना इत्तेफ़ाक़ नहीं होता
कुछ अच्छाइयाँ हम में भी होंगी जरूर
वरना यूँ ही आपसे हमारा दोस्ताना ना होता
नया साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
Naya Saal Ki Advance Badhai
हर पल गुजरा वक़्त, बेगाना हो चला
मंजिल है अभी दूर हमसे, हम अभी राहों में है
यादों का साथ हमारी सांसो में है
नया साल का इंतजार सारी महफ़िल को है
नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें
2023 New Year Ki Shubhkamnaye
मैं फिर से 20 का
और तू 18 की हो जाये
New Year 2023 Mubarak Ho
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ
हैप्पी न्यू ईयर
नए साल की शुभकानाएं 2023
मस्त हैं मार्च,आशा है अप्रैल
मिलन है मई,जुदाई है जून
जख्म है जुलाई,आशिकी है अगस्त
सितम है सितम्बर, ओके है अक्टूबर
नगमे हैं नवम्बर, दीदार है दिसम्बर
मेरी जान है हैप्पी न्यू इयर
नया साल की शायरी और मुबारकबाद
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ
नव वर्ष की शुभकामनायें
चाहो वो हो जाये
हर दिन हो खूबसूरत
हर रात रोशन हो जाये
नए साल की हार्दिक शुभकानाएं 2023
जो नहीं किया वो भी कर गुज़रते हैं
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
नए साल की शायरी और बधाई
बीते साल की खट्टी मीठी यादें ही बस संग रह जाएँगी
आओ जश्न मनाते हैं, नए साल का साथ मिलकर
नए साल की पहली सुबह, खुशियां जो अनगिनत लाएगी
नए साल आपको मुबारक हो
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते
“आपको नया साल मुबारक हो”
नया साल 2023 आपको मुबारक हो
स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि लेकर आए
सभी पर ईश्वर की कृपा एवं स्नेह सदैव बना रहे
इस कामना के साथ नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
‘★._ HAPPY _.★’
‘¤-.★.-¤ ‘
.-☆-._.-★-._.-★-.
‘☆._ NEW _.☆’
‘¤-.☆.-+”
.-★-._.-☆-._.-☆-.
‘★._ YEAR _.★’
‘¤-.★.-+’
★ \| / ★
。 NEW-YEAR 。
★。/|\。★
2023
नए साल पर अपने सभी दोस्तों को टॉप क्लास शायरियां भेजें इससे आपका आनंद और उत्साह दोनों बढ़ जायेगा| आपके लिए नए साल की सबसे अच्छी शायरी हमने यहाँ इकट्ठी की हैं तो अब बिना देर किये यहाँ से फ्री में शायरियां कॉपी करें और व्हाट्सप्प व फेसबुक पर सभी दोस्तों को शेयर कर दीजिये| अगर एडवांस में ही दोस्तों को शायरी भेजना चाहते हैं तो Advance Happy New Year 2023 Shayari Images भी आपको यहीं पर मिल जायेंगी| इस आर्टिकल में प्रेमी जोड़ों के लिए, माता पिता के लिए, पति पत्नी के लिए, दोस्तों के लिए, पुत्र या पुत्री के लिए, गुरु और शिष्य के लिए हर तरह की नयी साल की शायरी लिखी हुई हैं|
ये शायरिया भी पढ़ें:-
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं व संदेश
नव वर्ष पर कविता
Short Christmas Shayari
सुप्रभात शायरी
Motivational Shayari in Hindi
Whatsapp Status in Hindi One Line