महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं | Mahashivratri Wishes in Hindi 2024
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
सारा जगत है प्रभु तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम बनें भोले की चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
शिव की शक्ति
शिव का जाप
और खुशियों का संसार मिले
इस शिवरात्रि के उत्सव पर
आपको कामयाबी की नयी शुरुआत मिले
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
Happy Mahashivratri Wishes in Hindi for 2024
ॐ नम: शिवाय

Happy Mahashivratri Wishes with Images in Hindi
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर
आप सभी पर भगवान् शंकर और माँ आदिशक्ति
की कृपा बनी रहे
Happy Mahashivratri Wishes to You and Your Family
शिवरात्रि के इस पवित्र उत्सव पर सफलता और सम्रद्धि का डमरू हमेशा आपके ऊपर बजता रहे
जय भोलेशंकर
आज है महाशिवरात्रि
करिये भोले भंडारी का जाप
उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
…महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
आज जमा लो भांग का रंग
आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग
भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर
जीवन में भर जायें नयी उमंग
..Happy Mahashivratri Wishes 2024
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
,-“””-,
| === l
___| om |____
{__~~_~_~~_~_}
ॐ नमः शिवाय
शिवरात्रि की शुभकामनायें
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल
हैप्पी शिवरात्रि मित्रों
भोले बाबा की पूजा करेंगे
तभी सारे बिगड़े काम बनेंगे
जय भोले शंकर
जो कहे “ॐ नमः शिवाय”
उसका सब कष्ट दूर हो जाय
ॐ नमः शिवाय (महाशिवरात्रि की शुभकामनायें)
भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों
महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर
शिव और शक्ति के मिलन की हार्दिक शुभकामनायें
बनी रहे शिव जी की आप पर माया
पलट जाये आपके किस्मत की काया
जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम
जो आज तक किसी ने नहीं पाया
जय भोले शंकर
भोले की भक्ति में डूब जायेंगे
भोले के चरणों में शीश झुकायेंगे
आज है शिवरात्रि का त्यौहार
आज शिव की महिमा का गुणगान गायेंगे
महाशिवरात्रि की आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें
. . . .”$”. . .
. “{ = = }”
. “{ = = }”
. “{ = = }”
||_~_~_~||
एक फूल
एक बेल पत्र
एक लोटा जल की धार
करे सबके जीवन का उद्धार….ॐ नमः शिवायः
,-“””-,
| == |
| .@. |
शिवरात्रि तक ये शिवलिंग हर व्यक्ति के मोबाइल में होना चाहिये
जय भोले नाथ
जगह-जगह में शिव है
हर जगह में शिव है
है वर्तमान शिव
और भविष्य भी शिव है
हैप्पी महाशिवरात्रि
शिव भी वही है शंकर भी वही
है भोले नाथ भी वही
हर जगह बसता वही
है वही भूतनाथ
वैरी हैप्पी शिवरात्रि
मस्तक सोहे चन्द्रमा,
गंग जटा के बीच श्रद्धा से शिवलिंग को,
निर्मल जल मन से सीच !!
नीलकंठ महादेव की जय
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं
पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
शिव की महिमा अपार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार
शिव की बनी रहे आप पर छाया
जो पलट दे आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सभी आपकी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
ॐ नमः शिवाय।। हैप्पी महाशिवरात्रि
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको
आप करें अपनी ज़िन्दगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार मिले आपको
जय भोले शिवशंकर बाबा की जय
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी ना पाया
शिवरात्रि की ढेरों बधाई
दोस्तों शिवरात्रि (Mahashivratri) के ये wishes और sms अपने सभी मित्रों और परिवार वालों को भेजें। हिंदीसोच की ओर से आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें,,हर्ष और उल्लास से शिवरात्रि का ये पर्व मनाइये। भगवान शंकर की दया आप पर बनी रहे.. धन्यवाद!!!