नए साल की शायरी 2025 | Naye Saal ki Shayari Mubarak in Hindi
नए साल 2025 की शायरी, बधाई और शुभकामनाएं
नयी उम्मीदें और नए सपनों के साथ आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और इस नव वर्ष में आपके कदम सफलता की ओर अग्रसर हों| नये साल के साथ ही जिन्दगी का एक नया पड़ाव भी शुरू होने जा रहा है और यकीन कीजिये नया साल आपके लिए नयी सौगातें व नए सपने लेकर आने वाला है| नववर्ष की शुभकामनाएँ हमारी ओर से स्वीकार कीजिये|
जिस प्रकार हाथ से बालू निकल जाती है ठीक वैसे ही पुराना साल इतना जल्दी चला गया| इस पुराने साल में हमने बहुत कुछ पाया और कुछ खोया भी होगा, कुछ सपने पूरे भी हुए होंगे कुछ अभी अधूरे होंगे| ये नया साल आपके सभी अधूरे सपनों में नया रंग भर देगा| पुरानी गलतियों और पुरानी बुराइयों को भूलकर एक नयी विशेष शुरुआत करें और यह साल आपका सबसे यादगार साल होगा इस उम्मीद के साथ कदम आगे बढायें|
बात हो दिल की जुबानी नये साल में
हर दिन हसीन और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी नये साल में…
हर किसी के दिल में हो सुबके लिए प्यार
पूरी हो अधूरी कहानी नये साल में..
करते हैं हम ये दुआ सर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी नये साल में…
पुराना साल हो रहा है सबसे दूर
ख़तम हो नफरत की कहानी नये साल में…
नव वर्ष की शुभकामना संदेश
नये अपने
नये वादे
नये कसमे
नये मंज़िल
नयी राहे
नयी बात
नया विश्वास
कुछ सरल
कुछ खास
हर पल रहे बिंदास
हैप्पी न्यू ईयर 2025
नववर्ष की शुभकामनाएँ
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की ख़ुशबू लाया है नववर्ष
अपने साथ नयेपन का तूफान लाया है नववर्ष
स्नेह और आत्मीयता से आया है नववर्ष
सबके दिलों पर छाया है नववर्ष
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे दर्द आपके सहते हैं
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर
2025 New Year Message in Hindi
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
Happy New Year Message in Hindi 2025
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो
2025 Happy New Year Message Hindi
घडी की सुईया सरकने लगी
नया साल आते ही
आपके घर खुशियाँ बरसने लगी
नए वर्ष के शुभ अवसर पर
दिल से दुआ हजार मिले
तुम मुझे मिलो या ना मिलो
मुझको तुम्हारा प्यार मिले
2025 Hindi New Year Message
दिन नहीं बदलेगा तारीख़ बदल जाएगी
नए वर्ष हार्दिक बधाई
New Year 2025 Message in Hindi
जो नही किया वो भी कर गुज़रेंगे
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाएंगे
हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाएंगे
बाय बाय 2023 और वेलकम 2025
New Year Message 2025 Hindi
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये,
मिट जाये सब मन का अँधेरा,
हर पल बस रोशन हो जाये
New Year Wishes in Hindi Font
इस नए साल में करें कामना
की यह सभी को रखे खुशहाल
जो है है गरीब एयर कंगाल, उसको बना दे मालामाल
देश के भ्रष्टाचार को मिटा दें, और बना दें देश को महान
नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं
2025 New Year Wishes in Hindi
आशा है आपकी सारी इच्छाएं पूरी होती जाए
नए साल की ढेरों शुभकामनाएं
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
और रिश्तों से बनता है कोई खास
जैसे कि आप
मुबारक हो आपको ये नया साल
सुख समृद्धि का वरदान मिले
आपका हर गम दूर हो खुशियाँ भरपूर हो
इस नव वर्ष की हार्दिक हार्दिक मंगल कामना
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम ना दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक खुशी कम करदे हमारी
हैप्पी न्यू इयर 2025
••समय कभी ठहरता नहीं••
रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है
और आज तारीख ने कैलेंडर को
ही बदल दिया…
साल जरूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं..
सदैव स्नेह बनाये रखें..!!
नववर्ष की आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनायें
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं
नव वर्ष मंगलमय हो
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग अपने रह जाएगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं इस नए साल का हँसी ख़ुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियों की बहार लाएगी
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये यही दुआ करेंगे
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो
दिलों को धड़कने से पहले
प्यार को मुहोब्बत से पहले
खुशी को गम से पहले
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी न्यू ईयर 2025 सबसे पहले
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो
एक ~ ताजगी
एक ~ सपना
एक ~ सच्चाई
एक ~ कल्पना
एक ~ अहसास
एक ~ आस्था
एक ~ विश्वास
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नए साल पर कुछ विशेस लेख –
नव वर्ष पर कविता
नववर्ष से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य
क्या वाकई ये साल हमारे लिये नया साल होगा ?
50 Happy New Year Shayari in Hindi 2025
क्रिसमस पर कविता
30 Short Christmas Shayari
नए साल के ये सभी संदेश आप यहाँ से कॉपी करके अपने मित्रों और परिवारजनों को व्हात्सप्प व फेसबुक पर भेजें| हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ये शुभकामना संदेश बहुत पंसद आये होंगे| आपका नव वर्ष मंगलमय हो..धन्यवाद!!