अपनी नींव को बनायें मजबूत Life Lessons for Students in Hindi

May 11, 2020

Life Lession for Student in Hindi

Life Lesson in Hindi for Students to Achieve Success

मकान दिखने में कितना भी सुन्दर क्यों ना हो, मकान में इमारतें चाहें जितनी ऊँची हों लेकिन मकान का भविष्य और मकान की मजबूती उसकी नींव पर निर्भर करती है|

नींव बनने में ही सबसे ज्यादा समय और मेहनत लगती है| एक बार अगर नींव मजबूत बन जाये तो फिर कितनी भी ऊँची मंजिलें बना दो लेकिन अगर नींव मजबूत ना हो तो हल्की आंधी भी मकान गिरा देती है|

तो मित्रों ठीक वैसा ही मकान है आपका कैरियर और आपका जीवन…

अगर आपने अपने विचार अच्छे रखे हैं, अपने स्कूल समय में अच्छी पढाई की है और खुद को अनुभव की धार से तराशा है तो आपकी जिंदगी भी एक शानदार इमारत की तरह है जिसे तूफान भी हिला नहीं सकता|

आप चाहे कोई भी कैरियर चुन लीजिये लेकिन अगर आपकी नींव मजबूत नहीं है तो आप सफल नहीं हो सकेंगे|

अगर कोई व्यक्ति डॉक्टर बनना चाहता है तो उसे पहले डॉक्टरी की पढाई करनी पड़ती है यही पढाई आपकी नींव को मजबूत बनाती है| कोई भी व्यक्ति रातों रात टाटा बिड़ला नहीं बनता, सबको पहले अपनी नींव मजबूत करनी पड़ती है|

अपनी नींव को मजबूत बनाने के लिए आपको हो सकता है 3 -4 साल लग जायें| लोग IAS बनने से पहले सालों तक कठिन मेहनत करते हैं लेकिन एकबार अगर नींव मजबूत हो गयी तो फिर आपको कोई रोकने वाला नहीं है|

आप कोई भी कैरियर चुन लीजिये, सबसे पहले उसकी बारीकियों को जानिए, पढाई कीजिए ताकि आपकी नींव मजबूत हो फिर देखिये बहुत जल्दी आपका नाम सबसे सफल लोगों में लिया जायेगा|

सफलता आपकी राह देख रही है, ये कहानी जरूर पढ़ लें :-