करवा चौथ शायरी | Karwa Chauth Shayari with Images
करवा चौथ शायरी – Karwa Chauth Shayari in Hindi
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दूसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
चाँद को इतना तो मालूम है तू प्यासी है,
तू भी अब उस के निकलने का इंतजार ना कर ,
भूख गर जब्त से बाहर है तो कैसा रोज़ा ?
इन गवाहों की ज़रूरत पे मुझे प्यार ना कर
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह
सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ
मेहरबान है आज हम पर भगवान् , हमको दिया है प्यारे पति का वरदान ,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह –वाही
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है
पुरे दिन है आज उपवास हमारा
पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना
हमारा उपवास
आज मुझे आपका खास इंतजार है
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उम्र की मुझे दरकार है
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है
पति और पत्नी के प्रेम पर आधारित करवा चौथ के पावन पर्व के उपलक्ष में हिंदीसोच पर आपके सामने करवाचौथ शायरी पेश कर रहे हैं| ये सभी शायरियां आप अपने पति या पत्नी को भी सेंड कर सकते हैं| धन्यवाद!!