200+ हिंदी मुहावरे और अर्थ – Hindi Muhavare with Meanings & Sentence
हिंदी मुहावरे और अर्थ व लोकोक्तियाँ
Hindi Muhavare / Idioms
मुहावरे (Muhavare) भाषा को सहज और रुचिकर बनाने वाले वाक्यांश होते हैं| मुहावरों को कहावतें और लोकोक्तियाँ भी कहते हैं इनका इस्तेमाल भाषा में व्यंग के रूप में किया जाता है| मुहावरों का शाब्दिक अर्थ बहुत सरल होता है लेकिन इनका भावार्थ बहुत गूढ़ होता है| मुहावरों को उनके भावार्थ के आधार पर ही प्रयोग किया जाता है|
मुहावरे और कहावतें एक उदाहरण की तरह होती हैं जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी सहजता के साथ दूसरों को समझा सकते हैं| आइये कुछ मुहावरे पढ़ते हैं और उनका अर्थ समझते हैं –
अजगर करे ना चाकरी पंछी करे ना काम,
दास मलूका कह गए सब के दाता राम….
अर्थ – अजगर को किसी की नौकरी नहीं करनी होती और पक्षी को भी कोई काम नहीं करना होता, ईश्वर ही सबका पालनहार है, इसलिए कोई भी काम मत करो ईश्वर स्वयं देगा। आलसी लोगों के लिए श्री मलूकदास जी का ये कथन बहुत ही उचित है !
मुहावरा – अधजल गगरी छलकत जाय।
अर्थ – जो व्यक्ति बहुत कम जानता है, वह विद्वान ही होने का दिखावा ज़्यादा करता है।
मुहावरा – अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना।
अर्थ – अपनी बड़ाई आप ही करना।
मुहावरा – अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत।
अर्थ – समय रहते काम ना करना और नुक़सान हो जाने के बाद पछताना। जिससे कोई लाभ नहीं होता है।
मुहावरा – अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोई॥
अर्थ – परिश्रम कोई व्यक्ति करे और लाभ किसी दूसरे को हो जाए।
मुहावरा – अंत भला तो सब भला।
अर्थ – परिणाम अच्छा हो जाए, तो सभी कुछ अच्छा मान लिया जाता है।
मुहावरा – अढ़ाई दिन की बादशाहत।
अर्थ – थोड़े दिन की शान-शौक़त।
मुहावरा – अन्न जल उठ जाना।
अर्थ – किसी जगह से चले जाना।
मुहावरा – अन्न न लगना।
अर्थ – खा-पीकर भी मोटा न होना।
मुहावरा – अपना-अपना राग अलापना।
अर्थ – अपनी ही बातें कहना।
मुहावरा – अपना उल्लू सीधा करना।
अर्थ – अपना मतलब निकालना।
मुहावरा – अपना सा मुँह लेकर रह जाना।
अर्थ – लज्जित होना।
मुहावरा – अपनी खिचड़ी अलग पकाना।
अर्थ – अलग-थलग रहना।
मुहावरा – अपने पांव पर आप कुल्हाड़ी मारना।
अर्थ – अपना अहित स्वयं करना।
मुहावरा – अपने पैरों पर खड़ा होना।
अर्थ – स्वावलंबी होना।
मुहावरा – अपने में न होना।
अर्थ – होश में न होना।
मुहावरा – अंधेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा।
अर्थ – जहाँ मुखिया ही मूर्ख हो, वहाँ अन्याय होता ही है।
मुहावरा – अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।
अर्थ – अकेला व्यक्ति बड़ा काम नहीं कर सकता।
मुहावरा – अकेला हँसता भला न रोता भला।
अर्थ – सुख-दु:ख में साथी की आवश्यता पड़ती है, व्यक्ति ना अकेला रो सकता है और ना ही अकेला हँस सकता है।
मुहावरा – अक्ल बड़ी या भैंस।
अर्थ – शारीरिक शक्ति का महत्त्व कम होता है, बुद्धि का अधिक।
मुहावरा – अच्छी मति जो चाहो, बूढ़े पूछन जाओ।
अर्थ – बड़े–बूढ़ों की सलाह से कार्य सिद्ध हो जाते हैं, क्योंकि उनका अनुभव काम आता है।
मुहावरा – अब के बनिया देय उधार।
अर्थ – अपनी ज़रुरत आ पड़ती है, तो आदमी सब कुछ मान जाता है, हर शर्त स्वीकार कर लेता है।
मुहावरा – अटकेगा सो भटकेगा।
अर्थ – दुविधा या सोच–विचार में पड़ जाते हैं, तो काम अधूरा ही रह जाता है।
मुहावरा – अपना-अपना कमाना, अपना-अपना खाना।
अर्थ – किसी के साथ साझा करना अच्छा नहीं होता।
मुहावरा – अपना रख पराया चख।
अर्थ – अपनी चीज़ सम्भाल कर रखना और दूसरों की चीज़ को इस्तेमाल करना।
मुहावरा – गधे को बाप बनाना
अर्थ – स्वार्थ के लिए व्यक्ति को छोटे आदमी की खुशामद भी करनी पड़ती है।
मुहावरा – अपनी गली में कुत्ता भी शेर।
अर्थ – व्यक्ति का अपने घर में ही ज़ोर होता है।
मुहावरा – अपनी गाँठ पैसा तो, पराया आसरा कैसा।
अर्थ – आदमी स्वयं समर्थ हो तो किसी दूसरे पर आश्रित क्यों रहेगा।
मुहावरा – अपनी चिलम भरने को मेरा झोपड़ा जलाते हो।
अर्थ – अपने ज़रा से लाभ के लिए किसी दूसरे की बड़ी हानि करना।
मुहावरा – अपनी नींद सोना, अपनी नींद जागना।
अर्थ – पूर्ण रूप से स्वतंत्र होना।
मुहावरा – अपनी पगड़ी अपने हाथ,
अर्थ – अपनी इज्जत अपने हाथ होना।
मुहावरा – अभी तो तुम्हारे दूध के दाँत भी नहीं टूटे।
अर्थ – अभी तो तुम्हारी उम्र कम है और अभी तुम बच्चे हो और नादान और अनजान हो।
मुहावरा – अभी दिल्ली दूर है।
अर्थ – अभी कसर बाकी है, अभी काम पूरा नहीं हुआ।
मुहावरा – अरहर की टट्टिया, गुजराती ताला।
अर्थ – मामूली वस्तु की रक्षा के लिए इतना बड़ा इन्तज़ाम।
मुहावरा – अक्ल के पीछे लट्ठ लिए फिरना।
अर्थ – मूर्खता का काम करना।
मुहावरा – अक्ल पर पत्थर/परदा पड़ना।
अर्थ – समझ न रहना।
मुहावरा – आसमान से गिरा खजूर में अटका।
अर्थ – एक मुसीबत से निकलकर दूसरी मुसीबत में फंस जाना।
मुहावरा – आस-पास रबी बीच में खरीफ।
मुहावरा – नोन-मिर्च डाल के, खा गया हरीफ।।
अर्थ – खरीफ की फ़सल के बीच में रबी की फ़सल अच्छी नहीं होती है।
मुहावरा – आँख के अंधे नाम नैनसुख।
अर्थ – नाम बड़ा होना और व्यक्ति का व्यवहार और गुण उसके विपरीत होना।
मुहावरा – आटे के साथ घुन भी पिसता है।
अर्थ – दोषी व्यक्ति के साथ निर्दोष व्यक्ति भी मारा जाता है।
मुहावरा – आम के आम गुठलियों के दाम।
अर्थ – दोहरा लाभ होना।
मुहावरा – आँख और कान में चार अंगुल का फ़र्क़।
अर्थ – आँखों देखी बात का विश्वास करना, कानों से सुनी बात का नहीं।
मुहावरा – आस्तीन का साँप।
अर्थ – विश्वासघाती मित्र।
मुहावरा – आग खाएगा तो अंगार उगलेगा
अर्थ – बुरे काम करने का बुरा फल ही मिलता है।
मुहावरा – आग बिना धुआँ नहीं।
अर्थ – हर चीज़ का कारण अवश्य ही होता है।
मुहावरा – आधा तीतर आधी बटेर।
अर्थ – बेमेल चीज़ों का सम्मिश्रण होना।
मुहावरा – आधी छोड़ पूरी को धावे, आधी रहे ना पूरी पावे।
अर्थ – अधिक लालच करने से हानि ही होती है।
मुहावरा – आप भला तो जग भला।
अर्थ – भले आदमी को सब लोग भले ही मिलते हैं।
मुहावरा – आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास।
अर्थ – उच्च लक्ष्य लेकर चलना पर कोई घटिया सा काम करने लगना।
मुहावरा – आसमान का थूका मुँह पर आता है।
अर्थ – बड़े लोगों की निंदा करने से अपनी ही बदनामी होती है।
मुहावरा – आकाश चूमना।
अर्थ – बुलन्द होना।
मुहावरा – आग बबूला होना।
अर्थ – बहुत गुस्सा होना।
मुहावरा – आसमान सिर पर उठाना।
अर्थ – बहुत हो-हल्ला मचाना।
मुहावरा – आड़े हाथों लेना।
अर्थ – बातों से लज्जित कर देना।
मुहावरा – आपे से बाहर होना।
अर्थ – क्रोध से अपने वश में न रहना।
मुहावरा – आव न देखा ताव।
अर्थ – बिना कारण।
मुहावरा – आवाज़ उठाना।
अर्थ – विरोध प्रकट करना।
मुहावरा – आसमान टूट पड़ना।
अर्थ – अचानक विपत्ति आ पड़ना।
मुहावरा – इधर कुआँ उधर खाई।
अर्थ – हर हाल में मुसीबत का आना।
मुहावरा – इस हाथ ले उस हाथ दे।
अर्थ – कर्म का फल तुरंत ही मिलता है।
मुहावरा – इधर- उधर की हाँकना।
अर्थ – व्यर्थ की बातें करना।
मुहावरा – इधर की उधर लगाना / करना।
अर्थ – चुगली करके भड़काना।
मुहावरा – इशारों पर नाचना।
अर्थ – किसी की इच्छाओं का तुरंत पालन करना।
मुहावरा – ईद का चाँद।
अर्थ – बहुत दिनों के बाद दिखाई देने वाले (व्यक्ति) को ईद का चाँद कहा जाता है।
मुहावरा – ईंट का जवाब पत्थर से देना।
अर्थ – किसी के आरोपों का करारा जवाब देना।
मुहावरा – ईंट से ईंट बजाना।
अर्थ – विनाश करना।
मुहावरा – उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।
अर्थ – दोषी होने पर भी दूसरे को दोषी बताना।
मुहावरा – उलटी गंगा पहाड़ चली।
अर्थ – असंभव या विपरीत बात होना, असंभव काम करने की कोशिश करना।
मुहावरा – उलटे बाँस बरेली को।
अर्थ – विपरीत कार्य करना, असंभव काम करने की कोशिश करना।
मुहावरा – उँगलियों पर नाचना।
अर्थ – किसी की इच्छाओं का तुरंत पालन करना।
मुहावरा – उँगली उठाना।
अर्थ – निंदा करना।
मुहावरा – उगल देना।
अर्थ – भेद खोल देना।
मुहावरा – उड़न छू होना।
अर्थ – गायब हो जाना।
मुहावरा – उन्नीस-बीस होना।
अर्थ – बहुत थोड़ा अन्तर होना।
मुहावरा – उल्टी पट्टी पढ़ाना।
अर्थ – ग़लत कहकर बहकाना।
मुहावरा – ऊँट के मुंह में ज़ीरा होना।
अर्थ – आवश्यकता से बहुत कम होना।
मुहावरा – ऊँची दुकान फीका पकवान।
अर्थ – जहाँ बाहरी दिखावा अधिक हो और गुणकर्म बहुत ही कम हो।
मुहावरा – एक पंथ दो काज
अर्थ – एक काम के प्रयत्न से दो काम पूरे होना।
मुहावरा – एक करेला, दूसरे नीम चढ़ा।
अर्थ – एक दोष होने के साथ ही साथ दूसरा दोष भी होना।
मुहावरा – एक अनार सौ बीमार।
अर्थ – चीज़ का कम होना और चाहने वाले ज़्यादा होना।
मुहावरा – एक और एक ग्यारह होते हैं।
अर्थ – एकता में बल होता है।
मुहावरा – एक गंदी मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
अर्थ – एक बुरा आदमी सारी बिरादरी की बदनामी कराता है।
मुहावरा – एक तो चोरी दूसरे सीना-जोरी।
अर्थ – कोई अपराध करके अपराध न मानना और उल्टे रौब गाँठना।
मुहावरा – एक मुँह दो बातें।
अर्थ – अपनी बात से पलट जाना।
मुहावरा – एक म्यान में दो तलवारें नहीं समा सकती।
अर्थ – समान अधिकार वाले दो व्यक्ति एक ही क्षेत्र में नहीं रह सकते हैं
मुहावरा – एक हाथ से ताली नहीं बजती।
अर्थ – झगड़े के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार होते हैं, एक के झगड़ा करने से झगड़ा नहीं होता है।
मुहावरा – एक ही लकड़ी से सबको हाँकना।
अर्थ – छोटे- बड़े का ध्यान न रखकर सबके साथ एक जैसा ही व्यवहार करना।
मुहावरा – एक आँख से देखना।
अर्थ – सबको बराबर समझना।
मुहावरा – एक-एक नस पहचानना।
अर्थ – सब कुछ समझना।
मुहावरा – एक ही थैली के चट्टे-बट्टे।
अर्थ – एक जैसे चरित्र और विचार के लोग।
मुहावरा – एडि़याँ रगड़ना।
अर्थ – बहुत दौड़-धूप करना।
मुहावरा – एड़ी-चोटी का पसीना एक करना।
अर्थ – घोर परिश्रम करना।
मुहावरा – ऐसी की तैसी करना।
अर्थ – दुर्दशा करना
मुहावरा – ओखली में सिर दिया तो मूसल का क्या डर।
अर्थ – यदि कठिन कार्य हाथ में ले लिया है तो कठिनाइयों से नहीं डरना चाहिए।
मुहावरा – ओस चाटे प्यास नहीं बुझती।
अर्थ – बहुत थोड़ी सी वस्तु से आवश्यकता की पूर्ति नहीं होती है।
मुहावरा – ओखली में सिर देना।
अर्थ – जोखिम मोल लेना।
मुहावरा – आँख का तारा।
अर्थ – बहुत प्यारा।
मुहावरा – आँखें चार होना।
अर्थ – आमने-सामने होना।
मुहावरा – अक्ल का दुश्मन
अर्थ – बुद्धि कम होना।
मुहावरा – अक्ल के पीछे लठ लिए फिरना
अर्थ – मूर्खों जैसी हरकतें और काम करना।
मुहावरा – आँखों में धूल झोंकना
अर्थ – धोखे से या नजरों से बचकर काम करना।
मुहावरा – आँख उठाना
अर्थ – साहस करना।
मुहावरा – आसमान से बातें करना
अर्थ – सफलता की ऊँचाई तक जाना।
मुहावरा – उलटी गंगा बहाना
अर्थ – विपरीत या गलत तरीके से काम करना।
कैसे लगे आपको ये मुहावरे और कहावतें? यूँ तो कहावतें और भी बहुत हैं लेकिन यहाँ हमने केवल वही कहावतें लिखी हैं जिन्हें लोग अक्सर बोलते हैं और आम भाषा में प्रयोग करते हैं। भाषा में मुहावरों का उपयोग करना, हमारी भाषा में चार चाँद लगा देता है। अगर आप भी कोई और मुहावरे जोड़ना चाहते हैं तो comment में लिखकर भेज दें हम उन्हें भी पब्लिश कर देंगे। और हाँ comment जरूर करिये, दरअसल आपके कमेंट्स से ही हमें पता चलता है कि आपने इस लेख को कितना पसंद किया है। हिंदीसोच को subscribe करना ना भूलें, subscribe करने से आपको हम सारे लेख आपके ईमेल पर भेज देंगे- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें
i require of aspirant story which give satisfaction of our life
Nice
Yes..but jo mai puchh rhi uska ans.na mila😔
where is sentence
it is good sent more
Very useful
everything is fine but sentences should be there
Very informative article. Thank you so much
Thanks for comment . Your comment is very useful.
Good
Superb
anko per muhavare bhejo
2 , 1 , 19 , 4
Very good , thanks
बहुत ही शानदार मुहावरे हैं ,जो बुक में ढूंढने से नहीं मिलते ।
Very Nice
An informative article quite good I felt
ghode pr muhavre bhej dena
No sentences I found, very bad, u all should not lie about what u cannot give!😤🤬🤬
Very Nice
Its very useful.I had a project on muhavare.I was fully blank. But this helped me.🙏🙏😘
बहुत उपयुक्त मूहावरे है
बहुत अच्छे मूहावरे है
Very good idioms
Hasuaa ke lagan khurpi ke vivah ka matalab Kya hai
Wow very good
Very useful my exam
Very useful… thanks.keep it up.
i require of aspirant story which give satisfaction of our life
good information sir ji
It’s informative for New Ganaration, they didn’t know old muhavre. Use ful for others also
Send muhavara on najar
ILOVE THESE IT IS USED IN MY PROJECT AND I HAVE GET FULL MEAXK IN EXAM THANKYOU