{2023 Ki} Happy New Year Messages in Hindi | नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए, आपको नया साल 2023 मुबारक हो| तो आइये Happy New Year 2023 के Messages in Hindi और Greetings भेजकर नए साल पर धूम मचाते हैं| नया वर्ष है नया पर्व है नया जीवन हो सबका, नव पल्लव सा हर दिन हो हर माह बसंत सावन हो सबका, हर पल नई ख़ुशी मिले जीवन में ये ही कामना है मेरी, हिमगिरी सा जीवन हो सबका ये ही शुभकामना है मेरी|
सुख समृधि आये और कष्ट जाएँ आप भूल
यूँ लालिमा लिए उदय हो आपका नव वर्ष
ज्यूँ सरगी का सूरज और पलाश के फूल
खुशियां मिलें अपार
यश, कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार
उत्साह.बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार ||
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार |
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार ||
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है
हैप्पी न्यू ईयर
Happy New Year Quotes in Hindi
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
New Year Quotes SMS in Hindi
नयी उम्मीदें नये अरमान
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल
सुबह के नये सूरज के साथ
करनी है एक दिल की बात
क्यूँ ना खुशिया बाँटे साथ-साथ
Happy New Year 2023 Quotes Hindi
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आप को 2023, 2022 के बाद
विश यू ए हैप्पी न्यू इयर
New Year Quotes in Hindi 2023
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की मुबारकबाद देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें
दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल
हंसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
ना गोलियों की बौछार से
नये साल की शुभकामनायें
करता हूँ विश आपको मैं प्यार से
गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है
वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है
उदय होते हुये सूरज का ढल जाना नया साल है
खिल के फूल का डाल से उतर जाना नया साल है
दे के जनम मां का आंचल ममता से भर जाना नया साल है
एक दर्द भूल कर सुख को पेहचान जाना नया साल है
तेरी ही ख्वाहिश से फिर शुरू होगा नया साल
जिस दिन मिलूंगी तुमसे मेरी जिन्दगी का नया साल होगा
इसकी रंगे बहार मुबारक हो तुम्हें
अंजुमन तुम्हारा खुशियों से खिले
खुशियों का इंतज़ार मुबारक हो तुम्हें
नादान कह रहे हैं, नया साल मुबारक हो…
चल पड़ा है नया साल, मुस्कुराकर तुम भी साथ चलो
चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
और मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आपके परिवार को नया साल मुबारक
नया साल भी यूँ ही सताएगा
ख़्वाब दिखायेगा, कदम बहकायेगा
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा
याद दिलाएगा, फिर हमे रुलाएगा
दे के वास्ते फिर से चुप कराएगा
नया साल भी क्या नया लाएगा
दिल में आरज़ू जगायेगा, नीदें उड़ाएगा
दिलासे देकर हमे फिर से सुलाएगा
यादें महकाएगा, गीत लिखवाएगा
आंसू छलका के अकेला छोड़ जायेगा
नयी उम्मीदें लाएगा, हसरतें जगायेगा
जीना सिखाएगा, और कुछ यादें दे जायेगा
नया साल भी क्या नया लाएगा
नया साल भी यूँ ही गुजर जायेगा
फूलों की माला हो सोने का ताज हो
रब करे आने वाले नये साल में
मेरे दोस्तों का सबके दिलों पे राज हो
नसीबों का डेरा बनकर आए
रब से दुआ है नया साल
आपके जीवन मे खुशियों का सवेरा बनकर आए
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन
इन ही दुआओं के साथ, आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियाँ लाये,
और हर रात सुकून से भरी हो
नया साल मुबारक हो
एक नयी किरण लाने वाला है
गुजरे वक्त को याद न कर तू
एक नया साल आने वाला है
भुल जा बिती यादों को तू
एक नया दिन आने वाला है
शुरूआत कर एक नयी अब
एक नया पल मिलने वाला है
मिलकर सब साथ चलो
2023 अब आने वाला है
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें
रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे
कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे
मेरे यार
शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे है
नया साल आपको मुबारक हो
टमाटर सड़े-सड़े
नया साल मुबारक हो आपको
रजाई में पडे पडे????
शेर पानी पी रहा था,
उसके मुँह में बाल आ गया,
पीछे मुड़ कर देखा तो नया साल आ गया
साल आया है,
साल भर से ज्यादा नहीं
टीक पाया है
तो किसी के लिए यह साल बहुत लंबा रहा
लेकिन जो बीत गया उसे भूल जाएं और जो आने वाला है उसका उत्सव मनाएं
पुराने साल को एक बेहतरीन विदाई दीजिए और पूरी गर्मजोशी से नए साल का स्वागत करें
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं
कुछ छोड़ कर चले गये
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर में
कुछ मुझसे बहुत खफा हैं
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं
कुछ मुझे मिल के भूल गये
कुछ मुझे आज भी याद करते हैं
कुछ शायद अनजान हैं
कुछ बहुत परेशान हैं
कुछ को मेरा इंतजार हैं
कुछ का मुझे इंतजार है
कुछ सही है
कुछ गलत भी है
कोई गलती हो तो माफ कीजिये और
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये
नया साल 2023 की मंगल कामनायें
With Some Fabulous 2023 Happy New Year Messages {in Hindi} We Wish That This Year May Brings to You the Utmost Happiness and Joyous Time Ever. Another Fresh New Year is Here, Another Year to Live! To Banish Worry, Doubt and Fear, to Love and Laugh and Give. Have a Healthy and Wealthy Year Ahead. I Wish You in This New year, to Remain Happy and Joyful, and to be Successful in All Phases of Life. Happy New Year 2023 to All of You!!
नव वर्ष से जुड़ी विशेष पोस्ट पढ़िए –
क्या वाकई ये साल हमारे लिये नया साल होगा ?
नव वर्ष पर कविता साहित्य
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy New Year Shayari in Hindi 2023
नववर्ष से जुड़े आश्चर्यजनक तथ्य