Happy New Year Speech Hindi क्या वाकई ये साल हमारे लिये नया साल होगा ?
दोस्तों 2022 अब पुराना साल हो चुका है| आप सभी का नए साल 2023 में बहुत बहुत स्वागत है| नया साल हमारा इंतजार कर रहा है| सभी के मन में कुछ ना कुछ नयी उमंगें जरुर होंगी| सभी आने वाले नए साल को लेकर काफी उत्सुक होंगे| हममें से कई लोगों के सपने आने वाले इस साल से जुड़े होंगे|
* किसी को competition एग्जाम में पास होना है
* किसी को अपनी बुरी आदतों को छोड़ना है
* किसी को इस साल शादी करनी है 🙂
* किसी को खूब पैसा कमाना है…. वगैहरा वगैहरा…
मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि क्या वाकई ये साल आपके लिये नया है ?
* क्या वाकई आप अपने अन्दर कुछ नयापन महसूस कर रहे हैं ?
* क्या वाकई आपकी जिन्दगी में नयापन आने वाला है ?
या सिर्फ 1 जनवरी को पार्टी करने के बाद जिन्दगी फिर से उसी ढर्रे पे आजायेगी जहाँ आज तक चलती आई है|
रोबिन शर्मा जी का quotes याद आता है –
“Don’t live the same year 75 times and call it a life”
एक ही साल को 75 बार जीते हो और उसे जिन्दगी कहते हो…
क्या वाकई आप भी 75 साल की जिन्दगी जीना चाहते हैं ? या एक ही साल को 75 बार दोहराना चाहते हैं ?
ऐसा लगता है कि जैसे सिर्फ तारीखें बदल रहीं हैं, साल बदल रहे हैं, लेकिन जिन्दगी जैसे थम सी गयी है और ये बात 95% लोगों पर लागू होती है| एक दो दिन हम खुद से कुछ कसमें और वादे करते हैं और उसके बाद हम वहीँ आजाते हैं जहाँ पिछली साल थे|
कुछ दिन बाद ये साल बीत जायेगा – मेरी सलाह है कि आप एक डायरी लीजिये| एक शांत जगह एकांत में बैठिये और खुद से सवाल कीजिये कि जो वादे आपने पिछली साल किये थे, क्या वो इस साल पूरे कर पाए या जिन्दगी का एक और साल बर्बाद कर दिया| तुलना कीजिये इस साल की पुराने साल से कि क्या ये साल हमारे पिछले साल से बेहतर था ?
सब कुछ लिखिए उस डायरी में, और अब इस साल आप अपनी जिन्दगी से क्या चाहते हैं ये भी लिखिए| इस साल आपके क्या लक्ष्य होंगे? ये भी लिखिये ताकि जब आने वाला साल बीत जाये तो आप देख सकें कि हम अपनी जिन्दगी में कितने कामयाब हुए हैं|
आज जिन्दगी की भाग दौड़ में हम इतने ज्यादा बिजी हो चुके हैं कि शायद जीना भी भूल गए हैं| नया साल आने वाला है और इस साल को आपको अपने पिछले साल से बेहतर बनाना है तभी नए साल का होना सार्थक हो सकेगा|
कैसा रहा मेरा ये साल ?
मैं अगर अपनी खुद की बात करूँ तो भगवान की दया से ये साल मेरे लिये मेरी जिन्दगी का सबसे बेहतरीन साल था| इस साल मैंने कई चीजें पायीं –
1. Hindisoch पर 1 लाख से ज्यादा रोजाना Pageviews होने लगे हैं
2. मैंने इस साल अपनी नौकरी छोड़ी और ब्लॉगर बना
3. Hindisoch पर काम करने कि वजह से कई बुरी आदतें भी खत्म हुईं, सकारत्मक कहानियों का अच्छा प्रभाव हुआ
4. मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिन्दगी का एक भी क्षण बर्बाद नहीं कर रहा हूँ
5. मेरी सोच में बहुत परिवर्तन आया है
6. मैं पूरे आत्मविश्वास से कह सकता हूँ कि मैं पूरी तरह अभी कामयाब तो नहीं हुआ लेकिन मैं कामयाबी की राह पर चल पड़ा हूँ
ये पूरा साल मेरा Hindisoch को dedicated रहा है और मैं चाहता हूँ आगे भी जिन्दगी में नए लक्ष्य हासिल होते रहें क्यूंकि मैं एक ही साल को 75 बार जीना नहीं चाहता|
मैं दिल से सभी लोगों को हैप्पी न्यू इयर कहता हूँ| ईश्वर आपको कामयाब बनाये ऐसी हमारी कामना है-
दोस्तों आप भी हमें कमेन्ट करके बताइये कि इस साल आपने क्या खोया ? और क्या पाया ? कैसा रहा आपका ये साल ? और क्या आप नए साल में पाना चाहते हैं ? आप सब कुछ हमें बता सकते हैं| इसके लिये आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में जाइये और हमें लिख भेजिये| धन्यवाद!!!