50+ Happy New Year Ki Images & Photos in Hindi Download
नववर्ष आरम्भ होते ही शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। नए साल पर सभी लोग अपने मित्रों और सम्बन्धियों को सन्देश भेजते हैं क्यूंकि आपके मैसेज ही आपकी दोस्ती को ख़ास बनाते हैं। शुभकामनाओं के इस सिलसिले को Happy New Year Images in Hindi की मदद से आप और भी बेहतरीन बना सकते हैं। Happy New Year की बेस्ट Images आपके मित्रों के लिए सबसे बेहतर तोहफा होंगी। आपके मैसेज आपके मित्रों को बताते हैं कि आप उनका कितना आदर करते हैं। नए साल में सभी पुरानी बातों को भूलकर नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत करें और अपने सभी मित्रों को हैप्पी न्यू ईयर की wishes भेजकर मित्रता के सिलसिले की शुरुआत करें। नए साल में नए विचार और नयी ऊर्जा के साथ जीवन का आरम्भ करें और दूसरों के लिए भी यही प्रार्थना करें कि सभी के लिए नववर्ष मंगल घड़ियां लेकर आये।
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
हैप्पी न्यू ईयर
नये साल की नयी उमंग है
नया जोश है नया तरंग है
आप सभी को शुभकामनाएँ यही मेरी मंगल कामना है
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
मिले आपको शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई
हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा
नए साल की शुभकामनाएं
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराते रहो चाहे जैसा भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल
आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई
हर साल आता है,
हर साल जाता है
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हो
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल
बीते साल को विदा इस कदर करते है
जो नही किया वो भी कर गुज़रते है
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है
हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है
सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम
न्यू इयर 2024 को हम सब करे वैलकम
जीवन आपका महके जैसे फूल
आये ना आपके सपनों पर धुल
करें आपकी हर दुआ खुदा कबूल
हर दुआ पूरी करना खुदा ना जाना भूल
नया सवेरा नयी किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
रात का चांद सलाम करे आपको
परियों की आवाज आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
नए साल के हर पल में खुश रखें आपको
इस प्यारे रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में मेरे लिए जगह बनाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा पिछले साल का
नए साल में भी अपना साथ बनाये रखना
नव वर्ष 2024 की शुभकामनाएं
बीतते साल की तरह बीती बातों को बुला देना
अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी
तो भूल समझ कर माफ कर देना
मेरी तरफ से अपने घर वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना
सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद
उसी तरह मुबारक आपको 2024
2024 के बाद, नया साल मुबारक
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल
दौलत की हो ना कमी, आप हो जाएं मालामाल
सदा मुस्कुराते रहें, ऐसा हो आपका हाल
दिल से मुबारक हो आपको नया साल
हिंदी सोच की ओर से आप सभी को दिल की गहराइयों से शुभकामनायें और तहे दिल से मुबारकबाद | हम भगवान से कामना करते हैं कि आपका आने वाला कल आपके और आपके सम्पूर्ण परिवार के लिए खुशहाली लेकर आये और आप अपने जीवन में उन सभी मुकामों को हासिल करें जिन्हें आप हासिल करना चाहते हैं|
नए साल के कुछ बेहतरीन लेख :-