Google Core Algorithm Update in Hindi on May 2020

May 8, 2020

Google Core Algorithm  Update in Hindi

Google Core Algorithm Update in Hindi

4 मई 2020 को Google ने अपनी Search Algorithm में Core Update किया है जिसके परिणामस्वरूप कई websites का traffic बहुत अधिक डाउन हो गया है हालांकि कुछ websites का traffic बढ़ा भी है लेकिन ज्यादातर websites का traffic कम ही हुआ है|

Google Core Update क्या है

Google, समय – समय पर अपने Search results को सुधारने के लिए अपनी algorithm में update करता रहता है ताकि user को लेटेस्ट, सटीक और सही जानकारी Google से मिल सके|

Google अपने search results को user की search query के according और ज्यादा relevant, तथा और ज्यादा updated बनाने के लिए अपनी search algorithms में जो changes करता है उसे ही “Google का Core Update” कहा जाता है|

आसान भाषा में कहें तो, Google द्वारा अपने search नियमों में किये गए परिवर्तनों को ही Google Core Update कहा जाता है|

Google Core Update कब करता है

Google के अनुसार, Google अपनी search algorithm में अक्सर समय -समय पर update करता ही रहता है| इसमें से ज्यादातर update बहुत छोटे होते हैं जिनका ज्यादा effect नहीं होता है और वो लोगों की नजर में नहीं आते हैं|

जब कोई बड़ा changes किया जाता है तो वह ज्यादा notice किया जाता है क्यूंकि उसका impact वेबसाइट की रैंकिंग पर बहुत अधिक पड़ता है|

Google का Core Update किसी specific industry या specific niche के लिए नहीं होता है बल्कि यह globally हर website को affect करता है|

क्या आप जानते हैं कि Loan और Travel industry के लिए Google अलग से update करता है|

Google Core Update क्यों करता है

वैसे तो आपको यह समझ आ ही गया होगा कि Google अपनी search को पहले से बेहतर बनाने के लिए ही update करता है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों के मन में अनेकों सवाल होते हैं, जैसे –

* मेरी वेबसाइट पर तो बहुत अच्छा कंटेंट है फिर भी मेरा ट्रैफिक क्यों गया ?

* मेरी वेबसाइट पर बहुत अच्छे backlinks हैं फिर भी मेरी site का traffic डाउन क्यों हुआ ? आदि

तो चलिए एक उदाहरण के माध्यम से Google update के इस मामले को समझने की कोशिश करते हैं –

मान लीजिये 2015 में आपने 100 सबसे अच्छी bollywood movies की एक लिस्ट बनायी थी| उस लिस्ट में आपने 2015 तक की सबसे बेहतरीन movies को रखा था|

आज 2020 में जब आप अपनी 100 movies की उस लिस्ट को अगर update करने की कोशिश करेंगे तो क्या होगा ?

चूंकि 2015 से 2020 के बीच अब और भी कई बेहतरीन movies आ चुकी हैं| तो आपको पुरानी कुछ movies को अपनी लिस्ट से हटाना होगा और उनकी जगह नयी trending movies को स्थान देना होगा|

इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि पुरानी movies खराब थीं|

परन्तु आपको अगर अपनी लिस्ट को updated रखना है तो पुरानी movies को हटाना आपकी मज़बूरी है| हालाँकि अगर कुछ पुरानी movies आज भी लोगों की पसंदीदा है तो निश्चित ही आप उनको भी अपनी लिस्ट में बरक़रार रखेंगे|

उसी प्रकार Google update भी काम करता है|

रोजाना आजकल हजारों नयी websites बन रही हैं| जिनपर रोजाना लाखों कंटेंट publish हो रहे हैं| ऐसे में Google को सभी website को अपनी search में स्थान देने के लिए update करना पड़ता है|

Google Update से Website का Traffic Down हो तो क्या करें ?

4 मई 2020 को जब से Google ने Core Update किया है तब से website owners की complains आनी शुरू हो गयी हैं कि उनका ट्रैफिक बहुत अधिक डाउन हो गया है|

तो ऐसे में Google आपको यही सलाह देता है कि –

1. अपनी वेबसाइट को analysis करें और उसमें जो भी कमियां हों उनको ठीक करें

2. अपनी वेबसाइट के content को updated रखें

3. वेबसाइट के लिए अच्छे Back links बनायें

4. वेबसाइट के navigation और structure पर भी ध्यान दें

5. वेबसाइट को Google के लिए नहीं बल्कि User की demand के according बनायें

हालांकि, Google ने साफ़ तौर पर कहा है कि आपके द्वारा आपकी वेबसाइट में improvement करने से इस बात की कतई गारंटी नहीं है कि वेबसाइट का traffic recover हो जायेगा|

Do keep in mind that improvements made by site owners aren’t a guarantee of recovery, nor do pages have any static or guaranteed position in our search results.

Google की सभी Webmasters से विनती

Google अपने सभी webmasters से यह विनती करता है कि अगर आपकी website का traffic down हो गया है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आपकी वेबसाइट में कोई कमी है या अपनी वेबसाइट का कंटेंट अच्छा नहीं है|

अपनी वेबसाइट बेशक अपने आप में perfect है लेकिन Google update में भी traffic down हो जाना एक सामान्य बात है|

अगर आपकी वेबसाइट में कोई भी कमी नहीं है और कंटेंट भी अच्छा है तो फिर आप wait करें| जब भी Google अपना next core update करेगा, उस समय आपकी website की रैंकिंग में सुधार हो जायेगा|

Of course, no improvement we make to Search is perfect. This is why we keep updating.

It’s also important to understand that search engines like Google do not understand content the way human beings do.

निष्कर्ष – तो मित्रों, आप सभी अपनी website को update रखें ताकि Google जब भी update करे तो आपका content उसे हमेशा updated मिले क्यूंकि Google अपनी search को बेहतर बनाने में बिल्कुल भी compromise नहीं करेगा और अगर आपकी website में कोई कमी हुई तो Google बिना किसी झिझक के आपका traffic निश्चित ही down कर देगा|

एक निवेदन – Google के core update के बाद आपकी website के traffic पर क्या असर पड़ा है ? यह भी हमें कमेंट के माध्यम से बतायें ताकि हम भी ये जान सकें कि Google के update का लोगों की website पर कैसा impact रहा है|

मित्रों, अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो आप से सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दें| और अगर हमारे इस लेख से आपको लाभ पहुंचा हो अथवा आपके मन में अभी भी कोई सवाल हों तो कमेंट के माध्यम से हमसे पूछना ना भूलें| धन्यवाद!!

HindiSoch.Com पर प्रकाशित होने वाले सभी लेखों पर सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए आप हमारा Free Email Subscription भी ले सकते हैं| हमारा Free Email Subscription लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – Get Free Email Subscription