वेबसाइट डाउन हुई, तो 2 दिन में होने लगेगी Deindexing : Google Website Deindexing Rule in Hindi

May 2, 2020

google deindex urls in two days website down

कुछ साल पहले तक Google की Indexing इतनी फ़ास्ट नहीं थी जितनी कि आज है, पहले अगर कोई Website एक बार ranking में top में आ जाती थी तो महीनों तक वहीं रहती थी|

अगर आप Blogger हैं या अन्य किसी भी प्रकार के Online Business से जुड़े हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत ही जरूरी है –

Google के John Mueller का कहना है कि,

अगर कोई भी Website दो दिन तक Down अर्थात बंद रहती है तो Google उस वेबसाइट को अपनी Search Ranking से हटाना शुरू कर देता है

सरल शब्दों में समझें तो,

Google का Crawler अब इतना fast है कि उसकी नजर आपकी वेबसाइट पर हमेशा रहती है| Google का Crawler, अगर आपकी वेबसाइट को crawl करने आया और वेबसाइट का लिंक open नहीं हुआ तो Google ऐसी वेबसाइट को Dead मान लेता है|

कृपया ध्यान दें कि Website बंद होने पर Google तुरंत ही ranking से नहीं हटाता है, इसलिए अगर आपकी वेबसाइट डाउन भी हो जाये तो घबरायें नहीं और जल्दी ही उसे ठीक करने की कोशिश करें|

प्रिय मित्रों, आपको हमारे द्वारा शेयर की गयी यह जानकारी कैसी लगी ? कृप्या कमेंट के माध्यम से हमें बतायें|

अगर आपके मन में Blogging, SEO अथवा Website से सम्बंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं|

ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पढ़िये –
SEO क्या है? What is SEO in Hindi? SEO के टिप्स
Goggle : No Links = No Indexing
घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ?

HindiSoch.Com पर प्रकाशित होने वाले सभी लेखों पर सीधे अपने Email पर प्राप्त करने के लिए आप हमारा Free Email Subscription भी ले सकते हैं| हमारा Free Email Subscription लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – Get Free Email Subscription