Everything Should be as Simple as it can be, But Not Simpler

September 25, 2013

Everything should be as simple as it can be, but not simpler- Albert Einstein

Albert Einstein Quotes

मतलब हर चीज़ को अपने आपमें Simple से simple होना चाहिए लेकिन उतना simple नहीं की उसकी कोई value ना रहे|

Albert Einstein का यह quote मेरे समझ में भी काफ़ी देर से आया था, मुझे लगता है काफ़ी लोगों की समझ में अभी भी नहीं आया होगा, कोई बात नहीं एक example लेते हैं|

Suppose कोई वैज्ञानिक कोई नई मशीन बनाता है तो उसको चाहिए कि वो मशीन को इतना simple बनाए कि उसे कोई भी काफ़ी आसानी से use कर सके|

लेकिन मशीन उतनी भी simple ना हो कि कोई भी उसे बना ले क्यूंकी फिर तो मशीन की कोई value ही नहीं रह जाएगी|

किसी scientist ने हमें गर्मी से बचाने के लिए Fan बनाया लेकिन उसको use करना कितना आसान है बस बटन दबाओ और गर्मी गायब, ज़रा सोचो अगर पंखा चलाने के लिए हमें पूरी fan की physics पड़नी पड़े तो क्या होगा| कल से कोई पंखा use ही नहीं करेगा|

इसीलिए आइस्टिन ने बोला है कि हर चीज़ अपने आपमें simple होनी चाहिए लेकिन उतनी भी simple नहीं कि उसकी कोई value ना रहे|

I think अब सबकी समझ में आ गया होगा quote का meaning

So enjoy…..