क्या करें जब ब्लॉगिंग लगने लगे बोरिंग? Blogging Tips in Hindi

June 15, 2016

Blogging Tips in Hindi

हैल्लो दोस्तों कैसे हो? आपकी ब्लॉगिंग कैसी चल रही है? मैं उम्मीद करता हूँ कि ठीक चल रही होगी। यह एक Guest Post है, मेरा नाम विजय सिंह है मैं Part1blogger.in का Owner हूँ। मैं अपने ब्लॉग पर Blogger,Wordpress,SEO,Tips & Story शेयर करता हूँ। यदि असल में आपको ब्लॉगिंग करना अब बोरिंग लगने लगा है तो क्या करें इस बात पर आज हम इस पोस्ट में Discuss करेंगे।

लम्बे समय तक ब्लॉगिंग करना किसी को भी बोरिंग कर सकता है। यह एक Proven फैक्ट है। कैसे? चलिए जान लेते हैं कि लोग ब्लॉगिंग छोड़ क्यों देते हैं और जब हमें ब्लॉगिंग बोरिंग लगने लगे तो क्या करना चाहिए। चलिए जानते हैं विस्तार से-

आखिर लोग ब्लॉगिंग छोड़ क्यों देते हैं ?

हम्म्म्म! ब्लॉगिंग छोड़ने का कोई एक कारण नहीं है, इसके बहुत कारण हो सकते हैं, चलिए कुछ कारणों के बारे में जानते हैं-

  • ब्लॉग पर ट्रैफिक ना होना।
  • घर-बार से मुक्त नहीं होना।
  • ब्लॉगिंग से Income न होना।
  • ब्लॉगिंग में मन नहीं लगना।
  • दूसरा काम मिलना।
  • खुद का PC ना होना।
  • दूसरों की मदद ठीक तरह से न कर पाना।
  • पढ़ाई चल रही हो।
  • ब्लॉग मैनेज न कर पाना।
  • कुछ लिखने को ना मिलना।
  • लगातार ब्लॉगिंग करना। ( जी हाँ यह भी एक कारण है )

तो दोस्तों ये कुछ कारण हो सकते हैं ब्लॉगिंग छोड़ने के लिए। आप ब्लॉगिंग कुछ समय के लिए छोड़ना चाहते हो तो mind को Refresh करने के लिए क्या करें? कुछ समय के लिए मतलब है, थोड़ा ब्लॉगिंग से बोरिंग महसूस करने लग गए हो तब क्या करें-

ब्लॉगिंग बोरिंग लगने लगे तो क्या करना चाहिए ?

कुछ समय का ब्रेक लें –

अगर आप Regularly ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो 2-4 दिन ब्लॉगिंग छोड़ें और नीचे दिए गए points को follow करें यक़ीनन आपको फिर ताक़त मिलेगी और आप पूरे जोश के साथ ब्लॉगिंग करेंगे।

बाहर घूमने जाएँ –

बाहर घूमने से आपका Mind फ्रेश हो जाता है तथा आपको कुछ न कुछ करने की शक्ति मिलती है। इससे आपको ब्लॉगिंग करने के लिए भी शक्ति मिलेगी।

योग करें –

भारत में योग बहुत ज्यादा प्रचलित है। तनाव मुक्त होने के लिए अच्छा है आप योग करें।

गाने सुनें –

गाने सुनने से आपका मन हल्का हो जाता है तथा दिमाग भी शांत हो जाता है इसलिए गाने सुनना आपके लिए लाभदायक हो सकता है परन्तु ध्यान रहे गाने कम आवाज में और Earphone लगा के सुनें।

गेम खेलें –

गेम खेलने से आप बिल्कुल हल्के हो जाते हैं तथा समय कब निकलता है पता ही नहीं चलता। लेकिन Mobile, और PC में खेलने से अच्छा हैं आप Reality में खेलें जैसे कि क्रिकेट,फुटबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी, आदि।

बच्चे और फैमिली के साथ समय बिताएं –

हम अपने फैमिली के संग कभी बोर नहीं होते। जब आप ब्लॉगिंग से बोरिंग हो जाये तो घर के बच्चे तथा बुजुर्गों के साथ समय बिताना पसंद करें। इससे आपको बोरिंगपन बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा।

दोस्तों के साथ बैठें –

अपने दोस्तों के साथ बैठने से आप बोरिंग महसूस नहीं करेंगे। उनसे अपनी बातें शेयर करें और हर पल को मस्ती बना लें।

दोस्तों यह पोस्ट आप लोग को कैसा लगा Comment कर के बताएं तथा Social-Media पर शेयर करें।