Anmol Vachan{in Hindi} अनमोल वचन • हिंदी में सत्य वचन
आज का अनमोल वचन
और दिखावे से इंसान
यह आप पर निर्भर है
कि आप किसे प्रसन्न करना चाहते हैं
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है
दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी
वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि
“आप गलत हो”
जितना खुद के बारे में सुन सको
Anmol Vachan • हिंदी में सत्य वचन
अनमोल वचन – 1
बुद्धि जिसके पास है उसी के पास बल होता है – चाणक्य नीति
हाथी जैसे विशाल जानवर को एक छोटे से अंकुश से वश में किया जा सकता है ये इसी बात का प्रमाण है कि बुद्धि और तेज में ज्यादा शक्ति होती है।
अनमोल वचन – 2
अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है
अनमोल वचन – 3
वज्र पर्वत से बहुत छोटा है लेकिन वज्र के प्रभाव से बड़े से बड़े पर्वत भी चकनाचूर हो जाते हैं
अनमोल वचन – 4
नीम के पेड़ को अगर दूध और घी से भी सींचा जाये तो भी नीम का वृक्ष मीठा नहीं हो जाता, उसी प्रकार दुष्ट व्यक्ति को कितना भी ज्ञान दे दो वो अपनी दुष्टता नहीं त्यागता
अनमोल वचन – 5
जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया, उस मनुष्य ने जीवन के दुखों पर काबू पा लिया
अनमोल वचन – 6
संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है
अनमोल वचन – 7
बिना कुछ किये ज़िन्दगी गुज़ार देने से कहीं अच्छा है ज़िन्दगी को गलतियां करते गुज़ार देना
अनमोल वचन – 8
पाप एक प्रकार का अँधेरा है, जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है
अनमोल वचन – 9
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
अनमोल वचन – 10
सफलता की कहानियां मत पढ़ो
उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे।
अनमोल वचन – 11
लगातार हो रही असफलताओं से निराश नही होना चाहिये..
कभी कभी गुच्छे की आखिरी चाभी ताला खोल देती है…..
अनमोल वचन – 12
पैर की मोच और छोटी सोच,
हमें आगे बढ़ने नहीं देती
अनमोल वचन – 13
दुनिया में सब चीज मिल जाती है,….
केवल अपनी गलती नहीं मिलती…..
अनमोल वचन – 14
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए
अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना
अनमोल वचन – 15
अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए
अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना
अनमोल वचन – 16
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मांगना क्योकि…
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का..!!
अनमोल वचन – 17
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
अनमोल वचन – 18
परिश्रम वह चाबी है जो सौभाग्य के द्वार खोलती है
अनमोल वचन – 19
मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए आपका अभिमान मर जाएगा
अनमोल वचन – 20
आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए आपका पत्थर दिल पिघल जाएगा
अनमोल वचन – 21
दांतों को आराम देकर देखिए आपका स्वास्थ्य सुधर जाएगा
अनमोल वचन – 22
जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए आपका क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा
अनमोल वचन – 23
इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा
अनमोल वचन – 24
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
अनमोल वचन – 25
मनुष्य को चाहिए कि दुराचारी, कुदृष्टि वाले, बुरे स्थान में रहने वाले और दुर्जन मनुष्य के साथ मित्रता न करें, क्योंकि इनके साथ मित्रता करने वाला मनुष्य शीघ्र ही नष्ट हो जाता है
अनमोल वचन – 26
विद्या के अलंकार से अलंकृत होने पर भी दुर्जन से दूर ही रहना चाहिए, क्योंकि मणि से भूषित होने पर भी क्या सर्प भयंकर नहीं होता
अनमोल वचन – 27
शत्रु को सदैव भ्रम में रखना चाहिए । जो उसका अप्रिय करना चाहते हो तो उसके साथ सदा मधुर व्यवहार करो, उसके साथ मीठा बोलो । शिकारी जब हिरण का शिकार करता है तो मधुर गीत गाकर उसे रिझाता है, और जब वह निकट आ जाता है, तब वह उसे पकड लेता है
अनमोल वचन – 28
हम क्या कर चुके हैं इससे ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि अभी क्या करना बाकि है – मैरी क्यूरी
अनमोल वचन – 29
पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता
पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है……..
वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं
बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है…… !!!!
अनमोल वचन – 30
ध्यान रहे शिखर पर इंसान हमेशा अकेला होता है
अनमोल वचन – 31
आपके हाथों से कोई छीन सकता है लेकिन जो नसीब में है उसे कोई नहीं छीन सकता
अनमोल वचन – 32
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता
अनमोल वचन – 33
प्रयास करने वाला इंसान एक बार गिरता है लेकिन प्रयास ना करने वाले लोग जीवन भर गिरते रहते हैं
अनमोल वचन – 34
दुःख में इंसान ईश्वर को याद करता है लेकिन सुख में इंसान ईश्वर को भूल जाता है।
अगर सुख में भी इंसान ईश्वर के करीब रहे तो दुःख ही क्यों हो
अनमोल वचन – 35
पैसे से बिस्तर खरीदा जा सकता है, नींद नहीं
पैसे से महल खरीदा जा सकता है लेकिन खुशियाँ नहीं
अनमोल वचन – 36
जो इंसान दूसरों का दुःख दर्द समझता है वही महापुरुष है
अनमोल वचन – 37
भगवान हर जगह मौजूद नहीं हो सकते इसीलिए उन्होंने माँ को बनाया
अनमोल वचन – 38
“लोग क्या कहेंगे”- ये बात इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती
अनमोल वचन – 39
मैं आप उस इंसान को ढूंढ रहे हैं जो आके आपकी मदद करेगा तो शीशे के सामने खड़े हो जाएँ आपको वो इंसान नजर आएगा जो आपकी मदद कर सकता है
अनमोल वचन – 40
सफलता का कोई पैमाना नहीं होता – एक गरीब बाप का बेटा बड़ा होकर ऑफिसर बने पिता के लिए यही सफलता है। जिस इंसान के पास कुछ खाने को ना हो वो सुख पूर्वक 2 वक्त की रोटियां जुटा ले ये भी सफलता है
अनमोल वचन – 41
कितने मूर्ख हैं हम भगवान के बनाए फलों को भगवान को ही अर्पण करके धन दौलत माँगने लगते हैं
अनमोल वचन – 42
धागा एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने पर भी गाँठ पड़ ही जाती है उसी तरह रिश्ते एक बार टूट जाये तो फिर से जोड़ने में एक गाँठ बन ही जाती है
अनमोल वचन – 43
जो लोग दूसरों का भला सोचते हैं केवल उन्हीं का जीवन सफल है, अपने लिए तो जानवर भी जीते हैं
अनमोल वचन – 44
मुस्कुराहट मन का बोझ हल्का कर देती है
अनमोल वचन – 45
कामयाब होने वाले इंसान हमेशा खुश रहते हैं और जो खुश रहते हैं वही कामयाब होते हैं
अनमोल वचन – 46
गुस्सा करना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है – क्यूंकि आप जिसपे गुस्सा करते हैं उससे ज्यादा आपका खुद का नुकसान हो जाता है
अनमोल वचन – 47
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
अनमोल वचन – 48
अमर वही इंसान होते हैं
जो दुनियां को कुछ देकर जाते हैं
अनमोल वचन – 49
हर सफलता संघर्ष से होकर गुजरती है
बिना संघर्ष के सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती
अनमोल वचन – 50
मुस्कुराना एक कला है
जिसने इस कला को सीख लिया वो जीवन में कभी दुखी हो ही नहीं सकता
अनमोल वचन – 51
जिनका कद ऊँचा होता है
वो दूसरों से झुक कर ही बात करते हैं
अनमोल वचन – 52
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
अनमोल वचन – 53
त्याग दी सब ख्वाहिशें
कुछ अलग करने के लिए
“राम” ने खोया बहुत कुछ
“श्री राम” बनने के लिए
अनमोल वचन – 54
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली साहब
बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे
इन विचारों से बढ़ायें अपना ज्ञान –
nic
Thankyou,Realy tuch my heart
garib pariwar me janm lena apki koi galti nahi, but garib pariwar me marna sirf apki galti hai.
ye sab bat sirf itana hi tak simit ho jati hai yaar jab ham real life me aate hai to kahi ye sab bat satik baithati to hai par lagu nahi hoti kyuki ham is site par aakat padate samay to lagata hai ki ham kuch karenge par bad me ham kar nahi pate hai. kyu?
o isaliye ki hamara dimag is bat se jyada is parkar ke site par jyada kendrit hota hai. jisake karan ham motivetional wali baat padakar jankari to le lete hai par us baat ko apane aap par lagu nahi kar pate hai.
my number. 9525923178
Watch my youtube channel creator experience and subscribe please like this type of videos…🙏🏻🙏🏻😍😍
motivational quotes.
1. Jivan Me Niyam Or Sanyam Ke Bina Kuch Bhi Sambhav Nahi he 2.Ishvar Me Vishvas Karke Har Kathin Karya Ko Saral Kiya Ja Sakta he Apni Ichyao Ko Mita Kar Dekho Jivan Me Nishchay Hi Sukh Ayega Asal Me Ham Log Jis rah par sukh dhundne ja rahe he vaha sukh he hi nahi jivan ka saccha anand ishvar bhakti me he jisko vishvas nahi vo mujh se anubhav shair kar sakta he contect me 7727081271 Dheeraj Soni
Nice line’s
nice lines
khuch kahne ki bat he keya hee ki jo mee khch kahu shab tik hee sab acha hee
Nice line
great dude….i known this site by newspaper. the fact is more pepole dosent know this site and they is out of rich on this.
so plz i request u to u can publish ur ads more n more…..
THANKS!
Dear where you see this site on newspaper,, can you send me link or screenshot..
बहुत ही अच्छा सुविचारों का कलैक्शन तैयार किया है. धन्यबाद
यह पाठक को सोचने पर मजबुर कर देने वाला विचार है।
Thank you
nice Vachan
confirmadmission.com
Nice anmol vachan
Lajwab thoughts
Very nice statement
ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता
और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है
All nice thought
Very nice
nice Top Software Company in
DehradunTop IT Software company in Dehradun
So motivated
So nis
” मेरे दिन की शुरवात एक अच्छे संदेश से हुई बहुत – बहुत धन्यवाद ”
Hm usi ke liye rote hai jise bhut jyada Prem krte hai
Nice Anmol Vachan