जर्मनी देश से जुडी कुछ विशेष बातें About Germany in Hindi

October 16, 2016

Information about Germany in Hindi

टेक्नोलॉजी की दुनिया में जर्मनी का नाम सबसे ऊपर आता है। जर्मनी विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत आगे हैं लेकिन इसके अलावा जर्मनी के लोग अपने देश के प्रति वफ़ादारी और बहादुरी के लिए भी जाने जाते हैं।

आज हम आपको जर्मनी के बारे में कुछ विशेष बातें बताने जा रहे हैं। आप पढ़ रहे हैं Hindisoch.com और हम इस वेबसाइट पर आपके लिए एक से एक ज्ञान की बातें शेयर करते हैं। आप भी हमारा सहयोग करें और Hindisoch.com के बारे में अपने सगे सम्बन्धियों को भी बतायें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें-

1. जर्मनी यूरोप का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है

2. जर्मनी की आबादी 8 करोड़ है इतनी आबादी तो हमारे आंध्र प्रदेश में ही है

3. जर्मनी की राजधानी बर्लिन पेरिस से 9 गुना बड़ा शहर है

4. किसी कैदी के जेल से भागने पर जर्मनी में कोई सजा नहीं दी जाती क्योंकि हर इंसान आजाद होना चाहता है

5. विश्व की सबसे पहली मैगजीन (पत्रिका) 1663 में जर्मनी में छपी

6. प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में पुरुषों की संख्या इतनी कम हो गयी कि 3 महिलाओं पर केवल 1 ही पुरुष बचा

7. जर्मनी में हाइवे पर गाड़ी चलाते वक्त पेट्रोल खत्म होना गुनाह है

8. 1989 से 2009 तक जर्मनी में 2000 स्कूल बंद रहे क्योंकि बच्चों की भारी कमी थी

9. जर्मनी की जनसँख्या पिछले दो दशकों में 20 लाख कम हो चुकी है

10. 2014 में जर्मनी में सभी कॉलेजों के छात्रों की फ़ीस माफ़ कर दी गयी थी यहाँ तक कि विदेशी छात्रों की भी

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –पेन पेन्सिल से जुड़ी अनोखी जानकारियां

11. जर्मनी में रोजाना 15 बम आज भी ऐसे पाए जाते हैं जिनको द्वितीय विश्व युध् में प्रयोग किया जाना था ऐसे बम खोजकर उन्हें डिफ्यूज कर दिया जाता है

12. Fanta सबसे पहले जर्मनी में बनाया गया क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कोका कोला का आयात करना मुश्किल हो गया था

13. जर्मनी में आप बच्चों के नाम ऐसे नहीं रख सकते जिससे कि उसके लिंग ( स्त्री या पुरुष ) होने का पता ना चले जैसे – “बॉबी”

14. हिटलर द्वारा मारा जाने वाला नाजी सैल्यूट मारना आज जर्मनी में एक अपराध है

15. दूसरे विश्व युद्ध के बाद जर्मनी की राजधानी बर्लिन के बीचों बीच एक दीवार बना दी गयी थी लेकिन 1990 में ये दीवार तोड़ दी गयी

16. जर्मनी और जापान सबसे कम जन्मदर वाले देश हैं

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –पाकिस्तान से जुड़े तथ्य

17. जर्मनी की 1% जनसँख्या अनुवांशिक HIV से पीड़ित है

18. जर्मनी जितना पैसा अपने रक्षा बजट पर खर्च करता है उतना तो अमेरिकी पालतू बिल्लियों पर कर देते हैं

19. जर्मनी की सेना को अपने अधिकारियों की आज्ञा मानने से इंकार कर सकती है अगर उसे लगता है की ये इंसानियत के खिलाफ है

20. हिटलर ने अपने कुत्ते को साइनाइड कैप्सूल देकर मार डाला था

दोस्तों हिंदीसोच की हमेशा यही पहल रही है कि आप लोगों के लिए प्रेरक कहानियाँ और ज्ञान की बातें शेयर करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें