Aadhar Card Check Karna Hai To Kaise Kare
Apna Aadhar Card Check Karna Hai To Kaise Kare
आधार कार्ड इंडियन गवर्नमेंट द्वारा बनाया गया एक आइडेंटिटी कार्ड है जिसे वर्ल्ड का सबसे बेस्ट आइडेंटिटी प्रूफ भी घोषित किया गया है| आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के पास होना बेहद ज़रूरी है|
आधार निशुल्क सुविधा है| आप अपना आधार “आधार कार्ड सेंटर” पर जाकर बनवा सकते हैं| आधार कार्ड के साथ लोगों की सबसे बड़ी प्राब्लम ये है कि 2 – 3 महीने बीत जाने के बाद भी आधार कार्ड अड्रेस पर नही आ पाता है|
अगर आपका भी आधार कार्ड कई महीने होने के बावजूद अड्रेस पर नहीं आया है तो आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|
आधार कार्ड चेक करना है –
आधार कार्ड ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको नीचे ब्ताए हुए स्टेप्स फॉलो करने हैं –
आधार कार्ड चेक करने के लिए आप यहाँ क्लिक करे – https://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-status
1. अपना 14 डिजिट वाला एनरोलमेंट आईडी डालें
2. Date और Time भरें, आपकी आधार कार्ड की रसीद में डेट और टाइम दिया हुआ है
3. अब इमेज में जो कोड दिया हुआ है उसे नीचे बॉक्स में भरें
4. “Check Status” पर क्लिक करें
अब आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस मिल जाएगा|
अगर “Your aadhar is generated” इस तरह का मैसेज दिखाई देता है तो इसका मीनिंग है कि आपका आधार कार्ड बन चुका है|
अगर “Your aadhar is rejected” इस तरह का मेसेज दिखाई देता है तो इसका मीनिंग है आपका आधार रिजेक्ट हो गया है और आपको फिर से एप्लाई करना होगा|
अगर “Your aadhar is in processing” लिखा आता है तो आपका आधार अंडर प्रोसेसिंग में है और कुछ टाइम बाद आ जाएगा|
तो दोस्तो अगर अभी भी आपको कोई प्राब्लम हो रही है तो आप कॉमेंट करके हमसे अपनी प्राब्लम पूछ सकते हैं| धन्यवाद
Source:- HindimeTech