खुद का Youtube Channel कैसे बनाये और पैसे कमाये
आइये सीखें कि एक खुद का नया Youtube Channel Kaise Banaye और उस पर वीडियो अपलोड कैसे करे. YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां रोजाना करोड़ों लोग वीडियो देखते हैं| आप भी अपनी वीडियो को लोगों के सामने लायें, इससे आपकी पहचान बनेगी, आप famous होने लगेंगे और साथ ही आप Youtube से कमाई भी कर सकते हैं|
पुराने समय में फेमस होने के लिए टीवी ही एकमात्र जरिया होता था और टीवी पर खुद को लाने के लिए लोगों को बहुत मेहनत करनी होती थी लेकिन आज YouTube की वजह से आप अपने स्किल को बड़ी आसानी से लोगों के सामने रख सकते हैं| आपको जानकर हैरानी होगी कि Youtube की वजह से आजकल टीवी का क्रेज बहुत घट गया है और लोग YouTube की मदद से अपनी वीडियो दुनिया के सामने पेश करते हैं और रातों रात स्टार बन जाते हैं, YouTube पर अपना चैनल कैसे बनाते हैं और कैसे उस पर अपनी वीडियो अपलोड करते हैं| जी हाँ, आप भी फ्री में अपना YouTube चैनल बना सकते हैं|
आज इस Tutorial में हम आपको YouTube चैनल बनाना सिखायेंगे –
Steps-
Step 1- YouTube पर चैनल बनाने के लिए आप YouTube पर जायें – https://www.youtube.com/
Step 2- अब आप ऑनलाइन चैनल बनाने के लिए Sign In पर क्लिक करें
Step 3- अब अपनी Gmail id और पासवर्ड भरकर signin कर लें
Step 4- Sign in करने के बाद अपने प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करें और यहाँ पर My channel पर क्लिक करें
Step 5- अब आपको अपने Channel का कोई नाम रखना है, Name भरकर CREATE CHANNEL के बटन पर क्लिक करें
Step 6- मुबारक हो आपका YouTube Channel बन चुका है लेकिन अभी आपको अपना Profile complete करना है, अब आप अपने Profile को attractive बनाने के लिए Customize Channel के बटन पर क्लिक करें
Step 7- यहाँ पर आप निम्न काम कर सकते हैं
1. अपनी प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं
2. अपने चैनल का Description डाल सकते हैं
3. Channel की wall पर कोई banner लगा सकते हैं
4. Channel का About Us Section में अपनी information डाल सकते हैं
Step 8- अब आपका चैनल एकदम बनकर तैयार है, अब आपको वीडियो अपलोड करना सीखना है| वीडियो अपलोड करने के लिए right top में एक कैमरा का आप्शन है उसपर क्लिक करें –
1. यहाँ अपलोड के बटन पर क्लिक करना है
2. और अपनी विडियो सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है
3. यहाँ एक Live का option भी दिया गया है, जो लोग अपनी live performance upload करना चाहते हैं वो लोग live पर क्लिक करें
मित्रों इस प्रकार आप आपका YouTube चैनल बनाकर उस पर अपनी वीडियो अपलोड कर सकते हैं| आपने देखा कि YouTube चैनल बनाना बेहद ही आसान है और सबसे ख़ास बात तो यह है कि आप वीडियो अपलोड करके इससे पैसे भी कमा सकते हैं|
YouTube चैनल बनाने के ख़ास फायदे
Step 1: आज के समय में YouTube दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म बन गया है, यहाँ आप भी जुड़कर वीडियो डाल सकते हैं
Step 2: YouTube पर अगर विडिओ वारयल हो जाये तो लोग रातों रात फेमस हो जाते हैं
Step 3: YouTube पर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं
Step 4: YouTube पर Tutorial डालकर दूसरे लोगों की मदद भी कर सकते हैं
Step 5: वीडियो की मदद से अपने बिजनिस का भी प्रमोशन कर सकते हैं
Step 6: वीडियो बनाकर आप अपने दिल की बात पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं
ये जानकारी भी जरुर पढ़ लें –
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Gmail Par Email ID Kaise Banaye
Internet se Paise Kamane Ke Tarike
टॉप 10 Online Paisa Kamane Ki Website जो 100% Trusted हैं
हमने इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीकों से YouTube चैनल बनाना सिखाया है, अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई होती है तो आप इस आर्टिकल पर कमेंट कर सकते हैं, हम शीघ्र ही आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे| धन्यवाद!!!