Tremendous Dinosaur facts in Hindi डायनासोर फैक्ट्स जो चौंकाने के लिए काफी हैं

October 26, 2016

Facts about Dinosaur in Hindi : डायनोसोर का नाम सुनते ही मन में एक बहुत बड़े जीव की तस्वीर सामने आती है। ऐसा जीव जिसके चलने भर से धरती कांप उठे, भयंकर रूप जिसे देखकर कोई भी बुरी तरह डर जाये।

dinosaurडायनासोरों का इतिहास यूँ तो करोड़ों साल पुराना है लेकिन वैज्ञानिक आज भी डायनोसोरों के बारे में अधिक से अधिक जानकारियां जुटाने में लगे हैं और काफी जगह से उनके जीवाश्म भी मिले हैं। कभी डायनासोरों के संसार को देखा तो नहीं लेकिन जीवाश्मों के आधार पर जो रहस्य खुल के सामने आये हैं आज वो सब रहस्य हम आपको बताने जा रहे हैं :-

1. डायनासोर करीब 15 करोड़ साल तक धरती पर रहे उस समय इंसान केवल 0.1% ही थे

2. विज्ञानं के अनुसार चिड़िया भी उड़ने वाले डायनोसोरों का ही एक रूप हैं

3. डायनासोरों की 1500 से ज्यादा प्रजातियां धरती पर थीं

4. दुनिया का सबसे लंबा डायनासोर 27 meters लंबा था जो व्योमिंग (U.S.) में था

5. सबसे छोटे डायनासोर की लंबाई चार इंच थी

6. दुनिया का सबसे छोटा डायनासोर मुर्गे जितना बड़ा था और कीड़े खाता था

7. डायनासोर भूखे होने पर बड़ी बड़ी चट्टानों तक को निगल जाते थे

8. 40% अमेरिकी सोचते हैं कि इंसान और डायनासोर साथ साथ रहते थे

9. दुनिया का सबसे पुराना टॉयलेट 24 करोड़ साल पुराना है जिसे डायनासोर प्रयोग किया करते थे

10. प्राचीन चीन के लोग डायनासोरों की हड्डियों को दवाई की तरह प्रयोग करते थे

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –शेर से जुडी रोचक बातें

11. अभी भी 71% डायनोसोरों के जीवाश्म ढूंढने बाकि रह गए हैं

12. डायनासोर अंडे देते थे और उनके अंडे क्रिकेट की बॉल से लेकर बास्केटबॉल तक जिनते बड़े होते थे

13. डायनासोर करीब 20 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकते थे

14. डायनासोरों का एक कदम 15 फिट का होता था

इसे पढ़ने के बाद यह भी पढ़ें –अजब गजब कानून व्यवस्था आपको चौंका देगी

15. उनकी आखों की रौशनी बहुत पैनी थी

16. डायनासोरों के 50 दांत होते थे जो हड्डियां तक कुचल देते थे

17. डायनोसोर के एक दांत की लंबाई करीब 9 इंच तक होती थी

18. उनका जबड़ा करीब 4 फिट लंबा हुआ करता था