Smoking & Tobacco Facts in Hindi तम्बाकू का सेवन करने वाले जरूर पढ़ें
तम्बाकू के नुकसान और तथ्य (Tobacco Facts)
धूम्रपान (Smoking) और तम्बाकू (Tobacco) का सेवन, भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए एक गंभीर समस्या का विषय बनता जा रहा है। कुछ लोग गलत संगति की वजह से और कुछ लोग शौक की वजह से तम्बाकू का सेवन करना शुरू कर देते हैं। धीरे धीरे ये एक आदत में तब्दील हो जाती है और लोगों की आँखें तब खुलती हैं जब उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो जाती है।
आप लोगों को तम्बाकू के प्रति जागरूक करने के लिए हिंदीसोच की ओर से ये लेख प्रकाशित किया गया है। यहाँ हम आपको तम्बाकू से जुड़े गंभीर तथ्यों के बारे में बतायेंगे। अगर आपका कोई मित्र या परिवार का कोई व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है तो उसके साथ ये लेख जरूर शेयर करें –
Side Effects of Tobacco in Hindi
1. तम्बाकू की वजह से हर छह सेकेण्ड में एक मौत हो जाती है
2. विश्व में तम्बाकू मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है।
3. विश्व में सबसे ज्यादा धूम्रपान चाइना (53%) में किया जाता है
4. जो महिलायें धूम्रपान करती हैं उनकी प्रजनन क्षमता में कमी आ जाती है। बच्चा समय से पहले पैदा हो सकता है या गर्भपात भी हो सकता है।
5. दुनियाभर में करीब 40% पुरुष तम्बाकू का सेवन करते हैं। वहीं 9% महिलायें भी तम्बाकू का सेवन करती हैं।
6. भारत में 12 करोड़ तम्बाकू का सेवन करने वाले लोग हैं यानि इण्डिया में हर नौवां व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करता है।
7. WHO की 2012 Global Report के अनुसार भारत में हर साल दस लाख लोग तम्बाकू की वजह से मरते हैं
8. मिजोरम में 80% लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं
9. मेट्रो सिटिस में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा धूम्रपान करते हैं
10. धूम्रपान करने वाले 83% लोग 15 से 25 साल की उम्र में ही धूम्रपान शुरू कर देते हैं
11. धूम्रपान करने वाले 90% लोग सिगरेट पर पैसे बढ़ जाने के बाद भी ब्रांड नहीं बदलते। उसी ब्रांड की पीते हैं जो कि पीते आये हैं।
12. पांच सिगरेट का निकोटिन निकालकर अगर खाया जाये तो व्यक्ति की तुरंत मौत हो जायेगी
13. धूम्रपान करने वालों के जीवनसाथी को भी फेफड़ों के कैंसर की सम्भावना 30% बढ़ जाती है
14. सिगरेट में केडमिम नाम का रसायन मिलाया जाता है। बैटरी टूटने पर जो काले रंग का टार निकलता है वो केडमिम ही है। ये टार फेफड़ों में जम जाता है।
15. दुनिया में हर साल 6 मिलियन यानि 60 लाख लोग तम्बाकू की वजह से मरते हैं
16. WHO के मुताबित, हर साल करीब 6 लाख लोग passive smoking से मरते हैं। Passive Smoking यानि ये लोग तम्बाकू का सेवन नहीं करते लेकिन तम्बाकू के धूएँ से दूसरे लोगों को भी बीमारी हो जाती है। इसलिए कोई आपके पास धूम्रपान कर रहा हो तो फ़ौरन उसे मना करें नहीं तो आप भी Passive Smoking का शिकार हो सकते हैं।
17. Passive Smoking से मरने वाले लोगों में एक तिहाई छोटे बच्चे होते हैं
दोस्तों अब आपकी समझ में आ गया होगा कि तम्बाकू का सेवन केवल खाने वाले को ही नुकसान नहीं करता बल्कि इसके धूएँ से ऐसे लोग भी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं जो धूम्रपान नहीं करते।
इसलिए अगर आपके परिवार में भी कोई धूम्रपान करता हो या तम्बाकू का सेवन करता हो तो फ़ौरन उसे समझायें क्योंकि ये पूरे परिवार के लिए खतरनाक है।
अगर आप चाहते हैं कि ये ज्ञान की बातें प्रतिदिन आपके ईमेल पर भेज दी जाएँ तो आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं इसके बाद आपको सभी नयी कहानियां ईमेल कर दी जाएँगी- Subscribe करने के लिए यहाँ क्लिक करें