परिवार का महत्व बतलाती छोटी कहानी : पिता की सीख
परिवार का महत्व बतलाती प्रेरक कहानी
जीवन में कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हमें करने या सुनने में बहुत अच्छी नहीं लगतीं लेकिन हमारे आगे बढ़ने में इन बातों का बहुत योगदान होता है जैसे – जब एक पिता अपने बेटे को डाँटता है या टीचर स्कूल में पिटाई करता है या माँ हर बात पूछती है और टोकती है ।
बच्चों को बहुत बुरा लगता है लेकिन कहीं ना कहीं ये सभी चीज़ें इंसान की प्रगति की जिम्मेदार होती हैं , आइये एक उदाहरण से समझते हैं –
एक शाम एक पिता अपने आठ साल के बच्चे को पतंग उड़ाना सीखा रहा था ।
धीरे धीरे पतंग काफी ऊँची उड़ने लगी बच्चा ये सब बहुत गौर से देख रहा था काफी मजा आ रहा था उसे ।
कुछ देर ऐसे ही देखते हुए बच्चा अचानक जोर से बोला – पिताजी ये पतंग ज्यादा ऊपर नहीं जा पा रही है आप ये धागे की डोर तोड़ दो तो ये पतंग बहुत ऊंंची चली जाएगी ।
पिता ने हँसते हुए पतंग की डोर तोड़ दी , पर ये क्या ? अगले ही पल पतंग ऊपर जाने की बजाये नीचे जमीन पर आ गिरी ।
बच्चा बहुत हैरानी से देख रहा था , पिता ने समझाया कि बेटा यही जीवन का सार है जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं हमें ऐसा लगता है कि कुछ चीज़ें हमें और ऊपर जाने से रोक रहीं हैं जैसे हमारा घर ,परिवार, दोस्त , रिश्तेदार ,माता -पिता , और हम पतंग की डोर तरह इन सब चीज़ों से आजाद होना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं यही सब चीज़ें हमारी प्रगति की जिम्मेदार होती हैं ।
अगर तुम इन सबसे दूर भागोगे तो पतंग के जैसा ही हश्र होगा|
प्रेरणा देती अन्य कहानियां –
मदद और दया सबसे बड़ा धर्म
माँ की ममता पर कहानी
रजत शर्मा की जीवनी और सफलता की कहानी
नए विचार Zen Stories in Hindi
सर आप सही कह रहे पर आज परिवार से ज्यादा पैसों को ज्यादा महत्व दिया जाने लगा हैं
Bilkul sach hai. Aaj paisa ko parivar man liya gaya hai,aur parivar ko success me rukavat.Hame apne parivar ke mahatva ko samajhna chahiye.
Sir you are right but I respect his parents and other parents
I love his parents and brother sister or friends In
सारगर्भित कहानी … अपने मकसद को सफलता से समझा रही है …
बच्चों को बहुत डाटना, पिटाई और टोकना बहुत बुरा लगता हैपर ये सभी चीज़ें इंसान की प्रगति की जिम्मेदार होती हैं.
Ek dam sachhi kahani hai.
pdf kase downlod kare
Very nice
Nice story aisi sicha se sv ko kuch kuch sikhna chahiye khas karke in Beto ko Jo apne mata pita ko bojh samjhte hai
apki story bahut hi achi hai. it’s a heart touching story. aisi hi alag alg catagory ki stories ke liye meri website par bhi vist kare.