सफल लोग अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरीके से करते हैं
जीवन में सफलता पाने वाले लोग हमेशा स्मार्ट step को चुनते हैं। आज हम अपने चारों तरफ देखते हैं कि हर कोई बस भीड़ मे दौड़ता रहता है और लोग जीवन भर बस भीड़ का एक हिस्सा बनकर रह जाते हैं। आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी है कि कुछ अलग करना।
हम लोग आइंस्टाइन को जानते हैं क्यूंकी वो एक महान वैज्ञानिक था, लेकिन हम जानते हैं कि विज्ञान तो दुनिया में बहुत पहले से भी था।
सोचो अगर आइंस्टाइन भी पुराने विज्ञान में ही उलझा रहता और किताबें पढ़कर बस इम्तिहान पास करता रहता तो क्या वो कभी महान बन पता? कभी नहीं। उसने लीक से हटकर कुछ अलग किया और विज्ञान वो नयी दिशा दी।
सफल बनने के लिए ज़रूरी है अपने skill और अपनी प्रतिभा को पहचानना। उदाहरण के लिए, सोचो अगर आप किसी मछली को पेड़ पे चढ़ने के लिए बोलो तो वह कभी नहीं चढ़ पाएगी वहीं पानी में रहकर वह बड़ी से बड़ी रेस जीत सकती है, क्यूँ? क्यूंकी उसका skill पानी में ही ज़यादा बेहतर है।
ठीक उसी तरह बहुत सारे लोग अपना सारा जीवन ऐसे किसी काम या बिजनिस में निकाल देते हैं जिसके वो कभी लायक ही नहीं थे, और अंत में रिज़ल्ट क्या होता है.. ज़ीरो।
कहा जाता है कि हर इंसान मे एक ना एक खूबी ज़रूर होती है फिर चाहे वो किसी भी field में हो।
बस ज़रूरत है तो अपनी प्रतिभा को पहचानने की, जिस दिन आप अपने skill को जान गये सोचो तुम सफलता की पहली सीढ़ी पार कर गये हो।
तो मित्रों, इस लेख के माध्यम से मैं सिर्फ़ यही बताना चाहता हूँ कि भटकने से कुछ नहीं होगा अपने को पहचानो, जिस दिन आप इसमें कामयाब हो गये फिर वो दिन दूर नहीं जब आपका नाम भी दुनिया में महान लोगों में लिया जाएगा।
सफलता के लिए पढ़ें –
समय अमूल्य है
सकारात्मक सोच का असर
अपनी विफलताओं से सीखो
धूर्त मेंढक, जैसी करनी वैसी भरनी