गर्लफ्रेड के लिए प्यार भरी शायरी Pyar Bhari Shayari in Hindi
Romantic Pyar Bhari in Hindi
हम नींद से उठकर, इधर-उधर ढूंढते हैं तुझे,
क्यों ख्वाबों में मेरे, इतने करीब चले आते हो तुम
क्यों ख्वाबों में मेरे, इतने करीब चले आते हो तुम
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तसवीर,
आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाह में…
आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाह में…
राज़ दिलों के खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर,
कि कितनी ख़ामोश इस इश्क़ की जुबां होती है.
कि कितनी ख़ामोश इस इश्क़ की जुबां होती है.
उनकी चाहत में हम कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।
की वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं।
अपना तो चाहतों में फ़क़त इतना उसूल है….
जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है ….
जब तू क़ुबूल है तो तेरा सब कुछ क़ुबूल है ….
Pyar Bhari Shayari
खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती बल्कि,
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है.
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है.
Pyar Bhari Shayari in Hindi
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी,
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..
Pyar Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
इनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।
Romantic Pyar Bhari Shayari
अब तो आँखों के डॉक्टर भी मरीज हो गये,
तेरी जादू भरी आँखों को देखा हैं ज़ब से..
तेरी जादू भरी आँखों को देखा हैं ज़ब से..
Pyar Bhari Shayari Hindi Me
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है.
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है.
Pyar Bhari Shayari in Hindi 140
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है.
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है.
Pyar Bhari Shayari Hindi
नादानियां झलकती है अभी भी मेरी आदतो से,
मैं खुद हैरान हूँ मुझे इश्क़ हुआ तो हुआ कैसे।
मैं खुद हैरान हूँ मुझे इश्क़ हुआ तो हुआ कैसे।
Hindi Pyar Bhari Shayari
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नही होती,
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है.
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है.
Pyar Bhari Shayari in Hindi for Boyfriend
पहली ही मुलाकात थी और हम दोनों नाकामयाब,
वो जुल्फ़े ना संभाल पायी और मैं दिल ना संभाल पाया।
वो जुल्फ़े ना संभाल पायी और मैं दिल ना संभाल पाया।
Pyar Bhari Shayari for Girlfriend
तुम अगर ख्वाब हो तो,
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है.
नींद हमें भी बहुत गहरी आती है.
Pyar Bhari Hindi Shayari
नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है,
बस इतना जानता हूँ कि मुझको तेरी जरूरत है.
बस इतना जानता हूँ कि मुझको तेरी जरूरत है.
Pyar Bhari Shayari Hindi Mai
बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही,
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.
तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है.
Pyar Bhari Shayari in Hindi for Girlfriend
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,
आँखे तो बंद कर लूं पर इस दिल का क्या करूँ।
आँखे तो बंद कर लूं पर इस दिल का क्या करूँ।
Pyar Bhari Shayari Image
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहाँ तक आई है.
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहाँ तक आई है.
Pyar Bhari Shayari Hindi Mein
ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता,
बस शौक बन गया है, तेरी यादो को बयान करना।
बस शौक बन गया है, तेरी यादो को बयान करना।
Hindi Pyar Bhari Kavita
ऐसा भी क्या रिश्ता है तुमसे❓
गुफ्तगू ना हो तो बेचैन से रहते है हम.
गुफ्तगू ना हो तो बेचैन से रहते है हम.
प्यार भरी शायरी
ख़ुद से पूछोगे जब भी सवाल मुझसे जुदायी का,
मिल जाएगा हर इक जवाब मेरी रुसवाई का.
मिल जाएगा हर इक जवाब मेरी रुसवाई का.
शायरी प्यार की
रिश्ते बनाना आसान है लेकिन,
उन्हें निभाने के लिए एक सच्चा दिल चाहिए।
उन्हें निभाने के लिए एक सच्चा दिल चाहिए।
प्यार भरी मोहब्बत शायरी
कहा सिर्फ उस ने इतना के ख़ामोशी है मुझे बहुत पसंद,
इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली.
इतना सुनना था के हम ने अपनी धडकनें भी रोक ली.
नई प्यार भरी शायरी
अच्छा लगता है मेरे होठों पर रख कर अपनी उंगली,
जब बोलते हो तुम, अब चुप भी रहो तुम.
जब बोलते हो तुम, अब चुप भी रहो तुम.
Pyar Bhari Hindi Shayari
प्यार करना सिखा है नफरतो की कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही.
बस तु ही तु है इस दिल मे, दूसरा कोई और नही.
प्यार लव शायरी
मुझे नींद की इजाज़त भी उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोए है मुझे करवटों में छोड़ कर.
जो खुद आराम से सोए है मुझे करवटों में छोड़ कर.
Best Hindi Mohabbat Shayari
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे,
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.
Best Hindi Mohabbat Status
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है.
2 Lines Status about Mohabbat
होठो पे होठ रख कर सो गए है,
यह कह कर गर्मी की रात है कहीं प्यास ना लग जाए.
यह कह कर गर्मी की रात है कहीं प्यास ना लग जाए.
New Mohabbat Quotes
है प्यार नाम जिसका, एक ऐसी है क़ैद दोस्तों,
ज़िन्दगी बीत जाती है पर सजा खत्म नहीं होती।
ज़िन्दगी बीत जाती है पर सजा खत्म नहीं होती।
Best 2 Lines Love Shayari
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरुर आ जाता है.
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने पर गुरुर आ जाता है.
Pyar Shayari Images
सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले,
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है.
लेकिन याद करने के लिए एक चेहरा जरूर मिल जाता है.
Pyar Sms in Hindi
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में,
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।
Best Mohabbat Bhare Sms
दिल को छू जाती है,
एक तुम और एक बाते तुम्हारी।
एक तुम और एक बाते तुम्हारी।
Hindi Love Shayari
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
New Shayari 2018
रूठा अगर तुझसे तो इस अंदाज से रूठूंगा,
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी.
तेरे शहर की मिट्टी भी मेरे बजूद को तरसेगी.
Ishq Mohabbat Shayari
जो तुझ पर खुद को मिटा दे, मेरे सिवा दूजा कोई और नहीं,
बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है.
बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है.
Pyar Mohabbat Aashiqui Hindi
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी,
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
Best Love Shayari in Hindi
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
Best Love Shayari in The World in Hindi
मैंने तुझे शब्दों में महसूस किया है,
लोग तो तेरी तस्वीर पसन्द करते है.
लोग तो तेरी तस्वीर पसन्द करते है.
Best Romantic Love Shayari In Hindi From Heart
तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में,
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।
Best Romantic Love Shayari In Hindi
सुनो, या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ.
यू साँसों में रह कर बेबस ना करो.
यू साँसों में रह कर बेबस ना करो.
Best Hindi Love Shayari for Lover
जिन्हें पता है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग दूसरों के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं.
वो लोग दूसरों के लिए हमेशा हाजिर रहते हैं.
Pyar Bhari Hindi Love Shayari
कितना प्यार है तुमसे वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊ,
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहाँ से लाऊ.
महसूस कर मेरे एहसास, गवाही कहाँ से लाऊ.
Best Hindi Love Shayari for Wife
ना जाने कौन सी दौलत है तेरे लफ़्जों में ..
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो..
बात करते हो तो दिल खरीद लेते हो..
Sad Love Shayari in Hindi
प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे.
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले।
दिल छूने वाली प्यार भरी शायरी
में तेरी ज़ुल्फ़ों और आँखों में खोया सा रहता हूँ,
बस इसी तरह जिंदगी को जीना चाहता हूँ.
बस इसी तरह जिंदगी को जीना चाहता हूँ.
Pyar Wali Shayari Hindi Me
हमे क्या मालूम था इश्क होता क्या है❓
बस तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गई.
बस तुम मिले और जिन्दगी मोहब्बत बन गई.
Hindi Love Shayari
कमबख्त आईने को भी तुझसे, इश्क हो गया है,
देखो उसे भी हर पल तेरे, दीदार का ही इन्तजार रहता है.
देखो उसे भी हर पल तेरे, दीदार का ही इन्तजार रहता है.
Pyar ka Ehsaas Shayari.
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
Pyar Bhari Hindi Shayari
प्यार का तोफा हर किसी को नहीं मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता।
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता।
दिल को छूने वाली शायरी
बदलना आता नहीं हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है.
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है.
Romantic Heart Touching Shayari
जब खामोश आँखो से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालो में खोए रहते हैं,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
Pyar Bhari Ishq Mohabbat Wali Shayari
आप को देखकर यह निगाह रुक जाएगी,
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी,
पढ़ लो इन आँखों में अपनी मोहब्बत,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी,
पढ़ लो इन आँखों में अपनी मोहब्बत,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
Best Hindi Mohabbat Shayari
चाहा तुम्हे हमेशा पर कभी इज़हार ना कर सका,
कट गई उम्र सारी पर किसी और से प्यार न कर सका,
तुने माँगा भी तो मांगी जुदाई अपनी,
और मैं था कि इनकार भी ना कर सका.
कट गई उम्र सारी पर किसी और से प्यार न कर सका,
तुने माँगा भी तो मांगी जुदाई अपनी,
और मैं था कि इनकार भी ना कर सका.
Mohabbat Bhari Shayari
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं.
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं.
प्यार भरी हिन्दी शायरी
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रातों की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करती हो जब पूछा उससे मैंने,
मर जाऊंगी तुम्हारे बिना जवाब उनका था.
रातों की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करती हो जब पूछा उससे मैंने,
मर जाऊंगी तुम्हारे बिना जवाब उनका था.
रोमांटिक शायरी हिंदी मे
दर्द हैं दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता।
रोता हैं दिल जब वो पास नहीं होता,
बरबाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
और वो कहते हैं कि इस तरह प्यार नहीं होता।
Very Romantic Shayari in Hindi
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ.
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ.
Pyar Bhari Shayari in Hindi & English
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है.
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है.
Pyar Bhari Shayari in Hindi for Boyfriend
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
Best Love Sove Shayari in Hindi
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तेरे बिना ये जबाब उनका था.
रात की नींदों में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तेरे बिना ये जबाब उनका था.
Cute Romantic Pyar Bhari Shayari
बहुत अच्छी हंसी थी कभी हमारी,
मगर जब से फँसा हूँ जाल में उनके,
उनसे शर्माने का ये आलम है,
कि अब हम रुक-रुक कर हँसने लगे हैं …
मगर जब से फँसा हूँ जाल में उनके,
उनसे शर्माने का ये आलम है,
कि अब हम रुक-रुक कर हँसने लगे हैं …
Latest Pyar Bhari Shayari in Hindi
फिर से शायरी लिखूं, फिर से उसी तरह लिखूं,
तुम कहो तो तुम्हारे नाम के साथ वफाओ का तराना लिखूं ,
तुम कहो तो वही एहसास लिखूं,
तुम कहो तो तुम्हारे ख़्वाबों का आना-जाना लिखूं।
तुम कहो तो तुम्हारे नाम के साथ वफाओ का तराना लिखूं ,
तुम कहो तो वही एहसास लिखूं,
तुम कहो तो तुम्हारे ख़्वाबों का आना-जाना लिखूं।
Hindi Pyar Ki Shayari
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम.
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम.
Pyar ki shayari
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है.
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है,
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती,
किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है.
Pyar Bhari Shayari for Facebook
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
Pyar Bhari Shayari for Whatsapp
ना तो कोई किसी के करीब होता है,
ना ही कोई किसी से दूर होता है,
मोहब्बत खुद ही चल कर आती है करीब उसके,
जो किसी की तक़दीर होता है.
ना ही कोई किसी से दूर होता है,
मोहब्बत खुद ही चल कर आती है करीब उसके,
जो किसी की तक़दीर होता है.