मेरे Hindi Blog का सबसे बेहतरीन Article
ये article मेरे Hindi blog के सबसे बेहतरीन लेखों में से एक है। अगर आप अपने काम या अपनी जॉब से निराश हैं तो ये article पक्का आपकी सारी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देगा। इसे पढ़ने के बाद खुद को बदला हुआ महसूस करेंगे।
हममें से ना जाने ऐसे कितने लोग होंगे जो हमेशा यही सोचते रहते हैं –
यार मेरी नौकरी तो बहुत ज्यादा बोरिंग है
मैं तो तंग आ गया हूँ ऐसी नौकरी से
यार मेरा तो मन ही नहीं लगता ऐसी नौकरी में
मैं तो फंस गया यार इस जॉब के चक्कर में
ऐसे लोगों के लिए तो सबसे बड़ी सलाह यही है कि वो काम करिये जो आपको पसंद है। अरे ये नौकरी नहीं पसंद तो छोड़िये इसे, कोई और मिलेगी। अगर इंटरेस्ट होगा तो आप नयी मनपसंद जॉब ढूंढ ही लेंगे। यारों क्यों रोज खुद को इतना टॉर्चर करते हो, जो काम आपको पसंद नहीं है वो काम पक्का आपकी जिंदगी को नरक बना ही देगा। तो सबसे पहली सलाह तो यही है कि छोड़िये ऐसी नौकरी जो आपको पसंद नहीं है, ये मुश्किल जरूर है लेकिन नामुनकिन तो नहीं। थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन बाकि की जिंदगी मस्ती में कटेगी।
उफ्फ कुछ लोगों की शिकायत है कि कहने और करने में बहुत फर्क होता है। जॉब चेंज करना कोई गेम नहीं है, लाइफ का रिस्क है। कुछ लोग कहते हैं कि ये जॉब करना तो मेरी मज़बूरी है , मैं तो छोड़ ही नहीं सकता। तो चलिए आपके लिए भी एक कमाल का आईडिया है –
सोचिये आप के घर कोई अपना एक छोटा बच्चा छोड़ जाये और आपको बोले कि आपको रोजाना इसकी देखभाल करनी है। इसको खिलाना पिलाना है, तो क्या होगा? आपके दिमाग टेंशन हो जाएगी, बच्चे को संभालना आपका सर दर्द बन जायेगा। लेकिन जब आपका खुद का बच्चा होता है तो आपको कभी कोई परेशानी नहीं होती। आप ख़ुशी ख़ुशी उसे खिलाते पिलाते हैं और उसकी पूरी देखभाल भी करते हैं।
बस यही फर्क है – हम हमेशा अपनी नौकरी ये सोच के करते हैं कि हम दूसरे का काम कर रहे हैं, ये काम हमारा नहीं है ये तो एक बोझ है। आप सोचिये कि ये कंपनी मेरी है, मुझे इसे आगे लेकर जाना है। मेरे दम पे ही ये कंपनी टिकी है- फिर देखिये आपका मन खुद काम में लगने लगेगा। हो सकता है आपके अच्छे काम के लिए लोग आपके लिए तालियां ना बजाएं, आपके अच्छे काम के लिए आपको पुरुस्कार ना मिले लेकिन मन में ख़ुशी तो मिलेगी, एक संतुष्टि तो मिलेगी।
और एक न एक दिन आप जरूर आगे जायेंगे ये बात भी तय है। अब्दुल कलाम बचपन में अख़बार बांटा करते थे, लेकिन आगे चलकर एक सफल वैज्ञानिक बने क्योंकि जो भी किया दिल से किया, अपना मान के किया। बस यही खूबी उनको इतना आगे लेकर गयी। रजनीकांत बस में कंडक्टर थे लेकिन वहाँ भी जो कुछ करते स्टाइल से करते, शौक से करते, एक बोझ समझ कर नहीं और देखिये आज कितने बड़े सुपरस्टार हैं। तो आप भी जो भी करिये दिल से करिये फिर आपको आगे जाने से कोई रोक ही नहीं सकता भाई ,,,,,,,,, गारंटी है।
हम्म, अब आपको काफी हद तक पॉजिटिव फीलिंग आ रही होगी। तो अब आपको थोड़ा सा समय निकाल कर इस पोस्ट में कमेन्ट और करना है। नीचे कमेंट बॉक्स में जाएँ और इस आर्टिकल से सम्बंधित अपने विचार हमें लिख कर कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद!!!!!
very nice article brother…
Thanks bro… keep reading
padh kar maja aa gaya very very motivative
really, very nice article.very positive site.daily some new motivational story is published.even a fool will inspire with these types of stories which are mostly true stories.keep it up
Doing motivated work
great its practically true .thanks
आपने बिलकुल सही कहा Really आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा है….Pawan Ji Thanks Keep It Up My Friend Happy Blogging!!
nice article
बहुत ही शानदार पवन जी ,वाकई में अच्छी पोस्ट है, आपने 28 जून के बाद काफी लम्बे समय के बाद एक साथ कई पोस्ट लिखी है ऐसा क्यों ?
Thank you sir… pichle kuch dino se mai bhi paresan tha but aapke article ne mujhe positve kr diya again thank you
wow बहुत अच्छी definition दी है आपने….salute you….
.
कुछ दिनों पहले आपके blog से ही inspire होकर मैंने भी एक blog website बनाई है।
अगर आपके पास time हो तो उसकी post जरुर पढिएगा…
.
techincjagrukta.blogspot.com
Atul aapka blog bi kafi accha hai
अतिउत्तम लेख ग्यानार्जनात्मक , दुर्बल विचारों को सबल विचारों मे परिवर्तित करने मे सफल आर्टिकल। धन्यवाद।### ऊँ नमः शिवाय ###
Thank you very motivated article,feeling positive..
Wow nice sir
एक घोड़ा रेस का होता है और एक घोड़ा तांगे में जोता जाता है। रेस का घोड़ा स्वयमेव सरपट दौड़ता है परंतु तांगे के घोड़े को चाबुक द्वारा हाँका जाता है तब चलता है। यही हाल जॉब करने वालों का है।
सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा देने में यह लेख काफी उपयोगी है।
bahut hee sahi baat hai hame apni stile kabhi nahi chodna chahiye
Its realy true. Thakku for this motivationsal thought . And I really really thankful for it. Thanky once again.