HIV Ke Lakshan | जानें एचआईवी के लक्षण और बचाव

July 5, 2017

ये HIV के लक्षण ( HIV AIDS Ke Lakshan ) अगर शुरुआत में ही पहचान लिए जायें तो एचआईवी से बचाव संभव है| एड्स (Acquired immune deficiency syndrome या acquired immunodeficiency syndrome) एक बेहद गंभीर बीमारी है जो एचआईवी(Human Immunodeficiency Virus) नाम के वाइरस से फैलती है| रिसर्च के मुताबित एचआईवी का वाइरस सबसे पहले 19वीं शताब्दी में अफ्रिका में पाया गया था| आज ये बीमारी पूरे वर्ल्ड मे फेल गयी है| एड्स/एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है जिसका आज तक कोई इलाज नही मिला है|

HIV AIDS in Hindi

Aids/HIV Kaise Hota Hai –

एचआईवी का वाइरस इंसानो के body fluids मे होता है जैसे- वीर्य, ब्लड, ब्रेस्ट मिल्क

1. एचआईवी सामान्यतः असुरक्षित यौन संबंध बनाने से होता है
2. एचआईवी पॉज़िटिव व्यक्ति के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से एड्स फैलता है
3. एचआईवी ग्रसित व्यक्ति, से ब्लड लेने पर एड्स होता है| जब भी कभी किसी से ब्लड लें तो सबसे पहले एचआईवी टेस्ट ज़रूर करा लें क्यूंकि अगर ब्लड देने वाले व्यक्ति को एचआईवी हुआ तो 100% आपको भी हो जाएगा
4. एचआईवी पॉज़िटिव माँ के बच्चे को एड्स हो सकता है
5. माँ को अगर एचआईवी है तो माँ का दूध पीने वाले बच्चे को भी एड्स हो सकता है
6. एचआईवी पॉज़िटिव व्यक्ति की इस्तेमाल की हुई सुई अगर नॉर्मल व्यक्ति इस्तेमाल करेगा तो उसे भी एड्स हो जाएगा| इसलिए इंजेक्शन लगवाते समय हमेशा नयी सुई का ही इस्तेमाल करें

एचआईवी ह्यूमन बॉडी के इम्यून सिस्टम को खराब कर देता है और अंत में एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति की मौत हो जाती है| लेकिन अगर शुरुआत में ही एचआईवी का टेस्ट करा लिया जाए और सही ट्रीटमेंट लिया जाए तो एचआईवी पॉज़िटिव व्यक्ति भी नॉर्मल और लम्बी लाइफ जी सकता है|

Myths About HIV and Aids (Aids se Judi Galat Dharna) –

हमारे समाज मे एड्स से जुड़ी बहुत सारी ग़लत धारणायें हैं| हम आपको कुछ बातें बताते हैं जिनसे आपको क्लियर हो जाएगा कि एचआईवी/एड्स के बारे में क्या सही है और क्या अफवाह है –

1. हाथ मिलने से एड्स नहीं फैलता
2. चुम्बन करने से भी एड्स नही फैलता
3. एक दूसरे को छूने से भी एड्स नही होता
4. साथ मे खाने पीने से एड्स नहीं फैलता
5. एक ही टॉयलेट use करने से एड्स नही होता
6. एक ही तौलिया इस्तेमाल करने से एड्स नही होता
7. एचआईवी पॉज़िटिव व्यक्ति के साथ रहने या बैठने से एचआईवी नही होता

Symptoms of HIV/AIDS –

एचआईवी/एड्स के कुछ शुरूआती लक्षण हैं जिनपर अगर आप शुरुआत में ही ध्यान दोगे तो ट्रीटमेंट लिया जा सकता है-

1. हमेशा fever जैसा रहना
2. ठंड लगना
3. जोड़ो मे दर्द रहना
4. मांशपेशियों मे दर्द रहना
5. गले मे खराश रहना
6. रात मे बहुत पसीना आना
7. बॉडी पर लाल दाने पड़ जाना
8. बहुत थकान रहना
9. कमज़ोरी महसूस करना
10. वजन कम होते जाना

ये कुछ Aids से शुरूआती लक्षण हैं

Aids/HIV se Kaise Bache –

अगर हम थोड़े सीरीयस हो जाए तो एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से दूर रहा जा सकता है| हम कुछ बेसिक टिप्स बताने जा रहे हैं-

1. शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय protection का इस्तेमाल करे
2. ईमानदारी बरतें – केवल अपनी वाइफ के साथ ही शारीरिक सम्बन्ध बनायें
3. किसी व्यक्ति से ब्लड लेते समय उसका एचआईवी टेस्ट ज़रूर कराएं क्यूंकि ब्लड contact से एचआईवी हो जाता है
4. शेविंग कराते समय नया ब्लेड ही इस्तेमाल करे
5. दूसरो की इस्तेमाल की हुई नीडल(सुई) use ना करे
6. साल मे एक बार फुल बॉडी टेस्ट ज़रूर कराए

ये आर्टिकल लोगों को एड्स/एचआईवी की सही जानकारी देने के लिए लिखा गया है| अगर किसी व्यक्ति मे एचआईवी के लक्षण मिलते हैं तो तुरन्त डॉक्टर से मिलें और सही ट्रीटमेंट लें|

अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं| धन्यवाद!!!