{Funny Shayari} Non Stop Funny Shayari in Hindi & Comedy Shayari
Majedar Comedy Funny Shayari, Majak and Funny Images Collection in Hindi. These Funny Shayari in Hindi can make you laugh so start reading and keep sharing.
दिल दो किसी एक को और वो भी किसी नेक को
मंदिर का प्रसाद नहीं… जो बांट दो हर एक को.
मंदिर का प्रसाद नहीं… जो बांट दो हर एक को.
कहते हैं कि प्यार की राहों पे चलना आसान नहीं,
मैंने भी कल चल के देखा मुझे ताे रास्ता ठीक ही लगा।
मैंने भी कल चल के देखा मुझे ताे रास्ता ठीक ही लगा।
लोग पूंछते है कि आसमान में तारे कितने है,
साले ये नही पूंछते कि दुनिया में कुँवारे कितने है ?
साले ये नही पूंछते कि दुनिया में कुँवारे कितने है ?
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है.
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है.
बीवी भी हक जताती है, माँ भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है.
शादी के बाद आदमी कश्मीर हो जाता है.
Very Very Funny Shayari in Hindi
तुम थोड़ी सी फुलझड़ी क्या हुई
पूरा मौहल्ला ही माचिस हो गया.
पूरा मौहल्ला ही माचिस हो गया.
Funny Shayari in Hindi for Marriage
किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में,
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में।
Funny Shayari in Hindi for Boy
हीर रो रो कर रांझे से कह रही है,
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है.
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है.
Hindi Funny Shayari in Hindi Language
ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से,
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से.
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से.
Best Funny Shayari
हमारी तो किस्मत ही कुछ ऐसी निकली
जमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर ?
जमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर ?
Best Funny Shayari Hindi
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..
Funny Shayari in Hindi for Girlfriend
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है.
जैसे छोटे से दरवाजे में भैंस फंस गयी है.
Best Hindi Funny Shayari
वो मिला तो कहता था कि पायलट बनूँगा फ़राज़,
हालत ऐसी है की मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती।
हालत ऐसी है की मक्खी भी उड़ाई नहीं जाती।
Funny Love Shayari in Hindi
अर्ज़ किया है निकालो मेरा जनाज़ा उसकी गली से यारो
उसकी माँ बोलेगी कमीना मरता मरता भी एक राउंड मार गया
उसकी माँ बोलेगी कमीना मरता मरता भी एक राउंड मार गया
Funny Love Shayari in Hindi
हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..😛
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है..😛
Funny Shayari on Love
कोई तो बेवफाओं पे भी टैक्स लगा दो यारों
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो।
हम आशिको का भी थोड़ा मुनाफा बढा दो यारों
किसी की तो चार चार हैं और किसी की एक भी नहीं
इश्क को भी अब आधार कार्ड से लिंक करा दो य़ारो।
Funny Shero Shayari in Hindi
उसने जिस जिस जगह रखे कदम
हमने वो हर जमीन चूम ली
और वो बेवफा घर आकर कहती है
आपका लड़का मिट्टी खाता है.
हमने वो हर जमीन चूम ली
और वो बेवफा घर आकर कहती है
आपका लड़का मिट्टी खाता है.
New Funny Shayari in Hindi
आँखों से आँसुओं की विदाई कर दो
दिल से ग़मों की जुदाई कर दो
गर फिर भी न लगे दिल कहीं
तो मेरे घर की पुताई कर दो
दिल से ग़मों की जुदाई कर दो
गर फिर भी न लगे दिल कहीं
तो मेरे घर की पुताई कर दो
Funny Romantic Shayari
सनम इस जनम में
तू ही तो है एक फूल हमारे चमन में
देखते हैं जब जब तुझको
खलबली मच जाती है पूरे बदन में
तू ही तो है एक फूल हमारे चमन में
देखते हैं जब जब तुझको
खलबली मच जाती है पूरे बदन में
Very Funny Shayari
प्यार में किसी ने धोखा खाया है
तो किसी ने कसम खायी है
हम तो वो मजनु है
जिस ने सिर्फ और सिर्फ जूती खायी है.
तो किसी ने कसम खायी है
हम तो वो मजनु है
जिस ने सिर्फ और सिर्फ जूती खायी है.
Latest Funny Shayari
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद
मुझे भूख लगती खाना खाने के बाद
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
मुझे भूख लगती खाना खाने के बाद
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
Funny Hindi New Shayari
यू ना किसी के दिल से खेलो
जब ? ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है
तो स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो…
जब ? ग्रुप में मेसेजेस ही नही करना है
तो स्मार्ट फ़ोन बेच कर रेडियो ले लो…
Short Funny Shayari in Hindi
इश्क़ में ये अंजाम पाया है
हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया
बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है
हाथ पैर टूटे, मुँह से खून आया है
हॉस्पिटल पहुंचे तो नर्स ने फ़रमाया
बहारों फूल बरसाओ, किसी का आशिक़ आया है
Cool Hindi Funny Shayari
ज़मीन पर वो मेरा नाम लिखते है और मिटाते है,
उनका तो टाइमपास हो जाता है,
कम्भख्त…
मिटटी में हम मिल जाते है
उनका तो टाइमपास हो जाता है,
कम्भख्त…
मिटटी में हम मिल जाते है
Funny Shayari Hindi Language
ये बारिश का मौसम बहुत तड़पाता है
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे…
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है. 🙂
वो बस मुझे ही दिल से चाहता है
लेकिन वो मिलने आए भी तो कैसे…
उसके पास न रेनकोट है और ना छाता है. 🙂
Funny Shayari in Hindi Language
तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ
तो रब से शिकायत होगी
एक को तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो हालत क्या होगी
तो रब से शिकायत होगी
एक को तो झेला नहीं जाता
दूसरा आ गया तो हालत क्या होगी
Very Funny Shayari in Hindi
न जाने कब कोई अपना रुठ जाये
न जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाये
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाये
न जाने कब कोई अश्क आँखों से छूट जाये
कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त
न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाये
Best Funny Shayari in Hindi
अर्ज़ किया है कि…
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया
कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया
आपकी स्माईल ने सारा जहाॅं हिला दिया
कोमा से जगे मरीज को परमानेंट सुला दिया
Very Funny Shayari in Hindi Language
मेरे इश्क की बॉलिंग ने,
उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो,
उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बोल को “नो बॉल” देकर,
“फ्री हीट” बना दिया…
उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो,
उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बोल को “नो बॉल” देकर,
“फ्री हीट” बना दिया…
Best Funny Shayari on Love
बोतल छुपा दो कफन में मेरे
शमशान में पिया करूंगा
जब खुदा मांगेगा हिसाब
तो पैग बना कर दिया करूंगा…
शमशान में पिया करूंगा
जब खुदा मांगेगा हिसाब
तो पैग बना कर दिया करूंगा…
Funny Romantic Shayari in Hindi
मोहब्बत ना सही
मुकदमा ही कर दे मुझ पर कम्बख्त
कम से कम तारीख दर तारीख
मुलाकात तो होगी
मुकदमा ही कर दे मुझ पर कम्बख्त
कम से कम तारीख दर तारीख
मुलाकात तो होगी
Funny Shayari Sms in Hindi
नज़र मिली जब वो अकेली थी
दोस्ती हुई तब साथ सहेली थी
प्यार हुआ तो वो पहेली थी
दूसरे के साथ भाग गई तब पता चला
वो उस एरिया की चिकनी चमेली थी.
दोस्ती हुई तब साथ सहेली थी
प्यार हुआ तो वो पहेली थी
दूसरे के साथ भाग गई तब पता चला
वो उस एरिया की चिकनी चमेली थी.
Funny Love Shayari in Hindi for Girlfriend
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो.
एक बार हमारे पास आकर तो देखो
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो.
Funny Hindi Shayari Collection
मुस्कुराना तो हर एक लड़की की अदा है
और मुस्कुराहट को जो प्यार समझे वो
दुनिया का सबसे बड़ा गधा है….
और मुस्कुराहट को जो प्यार समझे वो
दुनिया का सबसे बड़ा गधा है….
Funny Shayari for Girlfriend
जवानी के दिन चमकीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए
हम इज़हार करने से रह गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए
हुस्न के तेवर नुकीले हो गए
हम इज़हार करने से रह गए
उधर उनके हाथ पीले हो गए
Funny Hindi Shayari
ये जो लड़कियों के बाल होते हैं
लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं. 👄 😆
लड़कों को फ़साने के जाल होते हैं
खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा
तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं. 👄 😆
Funny Shayari Sms Shayari in Hindi
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है
महबूब आये या न आये
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है.
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है
महबूब आये या न आये
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है.
Funny Shayari in Hindi for Boyfriend
मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है. 🙂
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है
मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे?
उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है. 🙂
Funny Hindi Shayari in Hindi
देख पगली फोटो मेरी अच्छी है
सोच मेरी सच्ची है
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो
बेबी अभी तू बच्ची है
सोच मेरी सच्ची है
फिर भी में तुझे पसंद नहीं आया तो
बेबी अभी तू बच्ची है
Hindi Shayari Funny Dosti
ताज महल क्या चीज है…
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे.
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे.
Funny Romantic Shayari Hindi
सुन पगली ♕
✱ तेरे और मेरे बीच आते होंगे तेरे अप्पा…
♯But ♯you…
♯Don’t ♯worry ♯Baby…
✱ अपनी ♛ जोड़ी ♛ बनाएँगे गणपति बप्पा…
✱ तेरे और मेरे बीच आते होंगे तेरे अप्पा…
♯But ♯you…
♯Don’t ♯worry ♯Baby…
✱ अपनी ♛ जोड़ी ♛ बनाएँगे गणपति बप्पा…
Most Funny Shayari
मोहब्बत में जब मुझे धोखा मिला
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को
पर कम्बख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी
तो ज़िन्दगी में चारो ओर उदासी छा गयी
सोचा था की आग लगा दूंगा इस दुनिया को
पर कम्बख्त कॉलोनी में दूसरी आ गयी
Funny Shayari Hindi Me
कसम से हर एक लड़की भुला दूंगा
सब ही की तस्वीरें जला दूंगा
एक तुम ही रहोगे इस दिल में
बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा.
सब ही की तस्वीरें जला दूंगा
एक तुम ही रहोगे इस दिल में
बैलेंस डलवा दो बहुत दुआ दूंगा.
Hindi Shayari Funny Dosti Shayari
आँखों में आँसू, चेहरे पर हँसी है
साँसों में आहें, दिल में बेबसी है
पहले क्यूँ नहीं बताया यार
कि दरवाजे में ऊँगली फँसी है
साँसों में आहें, दिल में बेबसी है
पहले क्यूँ नहीं बताया यार
कि दरवाजे में ऊँगली फँसी है
Funny Love Shayari in Hindi for Boyfriend
वो छत पर चढे, पतंग उड़ाने के बहाने
बाजु वाली भी आई, कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने
बाजु वाली भी आई, कपड़े सुखाने के बहाने
बीवी ने देखा ये हसीन नजारा
वो डंडा ले आई, बन्दर भगाने के बहाने
2 Line Funny Shayari
हर गली फूलों से सजा रखी है
हर चोक पर लड़कियाॅं बैठा रखी हैं
जाने किस गली से गुजरेंगे आप
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी है.
हर चोक पर लड़कियाॅं बैठा रखी हैं
जाने किस गली से गुजरेंगे आप
हर लड़की के हाथ में राखी थमा रखी है.
Fun Funny Shayari
हर तरफ पढ़ाई का साया है,
किताबों में सुख किसने पाया है,
लड़के तो जाते है ट्युशन में लडकियाँ देखने,
और सर कहते है….
देखों इतनी बारिश में लड़का पढ़ने आया है….
किताबों में सुख किसने पाया है,
लड़के तो जाते है ट्युशन में लडकियाँ देखने,
और सर कहते है….
देखों इतनी बारिश में लड़का पढ़ने आया है….
Latest Funny Shayari in Hindi
दुनिया में रह कर सपनों में खो जाओ
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता है तो
चादर-तकिया लो और सो जाओ.
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ
अगर कुछ भी नहीं होता है तो
चादर-तकिया लो और सो जाओ.
Short Funny Shayari
धड़कन दिल की रुक जाती है,
सांसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब, गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है.
सांसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब, गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है.
Best Funny Shayari Ever
वो इश्क तो करती है पर जुनून नहीं करती
वो कत्ल तो करती है पर खून नहीं करती
इस कदर कंजूस है मेरी चाहने वाली
मिस कॉल तो करती है पर फोन नहीं करती.
वो कत्ल तो करती है पर खून नहीं करती
इस कदर कंजूस है मेरी चाहने वाली
मिस कॉल तो करती है पर फोन नहीं करती.
Shayari Funny Romantic Hindi
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें.
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे
क्या जरुरत है लड़कियों को लिपस्टिक लगाने की
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें.
Funny Shayari Collection
“दुश्मनों की महफ़िल में चल रही थी
मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार
बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”.
मेरे कत्ल की तैयारी..”
“मैं पहुंचा तो बोलें यार
बहुत लम्बी उम्र हे तुम्हारी..”.
Top Funny Shayari
इस कदर हम आपको चाहते हैं कि,
दुनिया वाले देख कर जल जाते है.
यूँ तो हम सबको उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.
दुनिया वाले देख कर जल जाते है.
यूँ तो हम सबको उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं.