फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (1 से 2 लाख महीना की गारंटी)
1 से 2 लाख रुपये महीना कमाना सीखना चाहते हैं तो जानिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ? क्यूंकि अब फेसबुक आपको इतनी कमाई करके दे सकता है कि आपको नौकरी करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी|
अब आप अपनी सबसे प्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Facebook से भी पैसे कमा सकते हैं| Facebook आज के समय में ना सिर्फ मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है बल्कि पैसे कमाने का भी बहुत शानदार जरिया बन चुका है|
इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि Facebook in-stream Ads Se Paise Kaise Kamaye. अगर आप फेसबुक चलाने के शौक़ीन हैं तो निश्चित ही आपके लिए फेसबुक से पैसा कमाने का ये बहुत सुनहरा अवसर है|
Facebook in-stream Ads क्या है
Facebook पर अब Videos बहुत ज्यादा अपलोड की जाने लगी हैं| Facebook भी videos को अन्य टेक्स्ट कंटेंट की तुलना में ज्यादा reach (visitors) देता है क्यूंकि लोग भी आजकल वीडियो देखना ही ज्यादा पसंद करते हैं|
अगर वीडियो अच्छी हो तो कुछ ही मिनटों में वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता|
Facebook अब इन्हीं वीडियो के बीच में Ads भी दिखता है जो in-stream Ads के ही अंतर्गत आते हैं|
इन Ads की मदद से Facebook बहुत पैसे कमाता है और उस कमाई का कुछ हिस्सा वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी दिया जाता है|
इस प्रकार आप भी विडिओ बनाकर फेसबुक के in-stream Ads से पैसे कमा सकते हैं|
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
1. सबसे पहले आपको एक Facebook Page बनाना होगा| Facebook Page पर ही आपको in-stream Ads मिल सकते हैं|
2. अब आपको अपने Page पर अच्छा Enagaging Content डालना है| जिससे आपके पेज पर Likes और Following बढ़ जायें|
3. अब अपने सभी Friends को Page को Like करने के लिए Invite करें, इससे भी आपके likes बढ़ेंगे
4. अगर आप जल्दी Likes बढ़ाना चाहते हैं तो आप Facebook पर अपने Page को पैसे देकर Boost भी कर सकते हैं अर्थात Paid Like खरीद सकते हैं|
5. जब आपके पेज पर 10 हजार Like हो जायेंगे और आपका पेज 30 दिन पुराना हो जायेगा तो आपको Facebook in-stream Ads के लिए अप्लाई करना है
6. जब आपका in-stream Ads अप्प्रूव हो जायेगा तो आपकी हर वीडियो के बीच में ऑटोमेटिक Ads आने शुरू हो जायेंगे|
इस प्रकार आप वीडियो बनाकर in-stream Ads से पैसे कमा पायेंगे|
फेसबुक in-stream Ads के लिए Criteria
1. आपका Page कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए
2. आपके पेज पर कम से कम 4 वीडियो 3-minute length वाली अपलोड होनी चाहिए
3. आपके पेज पर 30,000 1-minute views होने चाहिए (यानि आपकी सभी वीडियो को मिलाकर 1 मिनट में 30 हजार views होने चाहिए)
अगर ये तीनों जरूरतें आपके Facebook पेज ने पूरी कर ली हैं तो अब आप आपका Facebook पेज in-stream Ads के लिए apply करने के लिए तैयार हो चुका है|
Facebook आपको पैसे कैसे भेजेगा
In-stream Ads का approval मिलते ही फेसबुक आपसे आपकी Bank Details के बारे में पूछेगा| आपको अपनी Bank Details भर देनी है और Facebook हर महीने की कमाई उस महीने के 30 दिन बाद आपके Bank Account में भेज देगा|
In-stream Ads के कुछ नियम
1. किसी की copyright विडिओ को अपलोड ना करें
2. वीडियो original होना चाहिए
3. वीडियो की length कम से कम तीन मिनट होनी चाहिए
4. वीडियो में किसी प्रकार का आपत्ति जनक कंटेंट ना हो
कृपया ध्यान दें,
In-stream Ads का approvel मिलने का अर्थ यह नहीं है कि अब आप कोई भी वीडियो अपलोड करें और सभी पर Ads आने लगेंगे, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है| Facebook आपकी प्रत्येक वीडियो को review करेगा और वीडियो को चेक करने के बाद ही उसपर Ads दिखाना शुरू करेगा|
Facebook के बताये नियमों का पालन करेंगे तो आप facebook Ads से बहुत अच्छे पैसे कमा पायेंगे अन्यथा अगर नियमों का उलंघन करेंगे तो Facebook आपके Ads को Ban भी कर सकता है|
पैसे कमाने के इन तरीकों को भी पढ़ा क्या ?
- YouTube चैनल कैसे बनायें ? 2 से 3 हजार रोजाना कमायें
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- 6 Internet se Paise Kamane Ke Tarike
मित्रों, आपको Facebook से पैसे कमाने का यह तरीका कैसा लगा ? हमें कमेंट करके जरूर बताएं| अगर आपके मन में कोई सवाल हैं तो भी आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं| धन्यवाद!!